Bollywood Celebs Use Their First Name: सक्सेज़ और स्टेट्स के चलते कई बार बॉलीवुड सेलेब्स अपना नाम बदल लेते हैं या फिर नाम की स्पेलिंग में थोड़ी फ़ेरबदल करते हैं. हालांकि, कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने पूरे करियर में अपना फ़र्स्ट नेम ही यूज़ किया है. वैसे तो सरनेम लगाना न लगाना ख़ुद की चॉइस होती है. इसके पीछे की वजह कभी तो ख़ुद का नाम बनाना होती है तो कभी लोग नाम को छोटा करने की वजह से भी सरनेम नहीं लगाते हैं, लेकिन जिस समाज में हम लोग रहते हैं वहां पर सरनेम एक सर्कस के है, जिसके आधार पर लोगों को बांटा जाता है जैसे नस्ल के आधार पर जानवरों को बांटा जाता है. ख़ैर हम लोग बात करते हैं उन सेलेब्स की जिन्होंने पूरे करियर में कभी अपना सरनेम (Bollywood Celebs Use Their First Name) नहीं यूज़ किया.

आइए जानते हैं आख़िर इस लिस्ट में कौन-कौन से बॉलीवुड सेलेब्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने सिर्फ़ अपने नाम से इतना बड़ा नाम बनाया कि उन्हें सरनेम (Bollywood Celebs Use Their First Name) की ज़रूरत ही नहीं पड़ी.

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 8 टीवी स्टार जिन्होंने करियर के लिए अपने असली नाम को ही बदल डाला

Bollywood Celebs Use Their First Name

1. काजोल (Kajol)

काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी है, जो एक्टर अजय देवगन से शादी के बाद काजोल मुखर्जी देवगन हो गया, लेकिन काजोल ने कभी दोनों में से कोई भी सरनेम यूज़ नहीं किया. कहा जाता है कि पेरेंट्स के अलग होने के बाद काजोल ने अपना सरनेम हटा दिया था. काजोल की मां अभिनेत्री तनुजा हैं और पिता का नाम शोमू मुखर्जी है, जिनका 10 अप्रैल 2008 में निधन हो गया था.

hindustantimes

2. तब्बू (Tabu)

तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है. इन्होंने फ़िल्मों में आने के बाद तब्बू रख लिया, लेकिन सरनेम कभी नहीं यूज़ किया है. तब्बू अभिनेत्री फ़राह की छोटी बहन हैं और शबाना आज़मी, तनवी आज़मी और बाबा आज़मी की भतीजी हैं. 

wwmindia

3. हेलेन (Helen)

एक्ट्रेस हेलेन का पूरा नाम Helen Ann Richardson हैं. फ़िल्मों में आने के बाद सरनेम हटाकर नाम को छोटा करके सिर्फ़ हेलेन रख लिया. हेलेन की शादी एक्टर और स्क्रीनराइटर सलीम ख़ान से हुई है, इस रिश्ते से हेलेन सलमान ख़ान की मां हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो 7 Celebs जो फ़िल्म में अपना असली नाम इस्तेमाल कर चुके हैं

pinimg

4. वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala)

वैजयंतीमाला का पूरा नाम वैजयंतीमाला रमन हैं, इनका नाम ही इतना बड़ा शायद इसीलिए इन्होंने सरनेम कभी नहीं लगाया.

cinestaan

5. रेखा (Rekha)

रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है, लेकिन इन्होंने इसे छोटा करके रेखा कर लिया और सरनेम तो नहीं लगाया और नाम को भी आधा ही रख लिया. इसके अलावा, एक कारण ये भी है कि रेखा के उनके पिता से संबंध अच्छे नहीं थे शायद इसलिए भी इन्होंने कभी सरनेम नहीं लगाया.

pinkvilla

6. फ़राह (Farah)

फ़राह का पूरा नाम फ़राह नाज़ हाशमी है, इन्होंने फ़िल्मों में आने के बाद अपना नाम छोटा करके फ़राह कर लिया. फ़राह एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन हैं.

bollywoodlife

7. धर्मेंद्र (Dharmendra)

धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्म सिंह देओल है, लेकिन फ़िल्मों में आने के बाद वो सबके धर्मेंद्र बन गए और इसी नाम से उन्हें लोगों ने ख़ूब प्यार दिया है.

wp

8. महमूद (Mahmood)

दिग्गज अभिनेता महमूद का पूरा नाम महमूद अली है, लेकिन इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में सरनेम हटाकर महमूद ही यूज़ किया है. महमूद के बेटे सिंगर लकी अली हैं.

indianexpress

9. रंजीत (Ranjeet)

मशहूर विलेन रंजीत का पूरा नाम रंजीत बेदी है, लेकिन इन्होंने अपना सरनेम कभी नहीं यूज़ किया.

pinimg

10. तनुजा (Tanuja)

अबिनेत्री तनुजा का पूरा नाम तनुजा समर्थ है, लेकिन फ़िल्मों में इन्हें तनुजा के नाम से जाना जाता है. तनुजा की शादी शोमू मुखर्जी से हुई थी, जिनसे इनकी दो बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी हैं, जिसमें सिर्फ़ तनीषा सरनेम लगाती हैं.

cinestaan

11. असिन (Asin)

साउथ इंडियन अभिनेत्री असिन का सरनेम मुश्किल और बड़ा दोनों है, इसीलिए वो अपने सरनेम नहीं लगाती हैं. वैसे उनका पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है.

iwmbuzz

12. गोविंदा (Govinda)

गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है, लेकिन फ़िल्मी दुनिया में आने के बाद इन्होंने इसे छोटा करके गोविंदा कर लिया और सरनेम हटा दिया.

indianexpress

13. शान (Shaan)

सिंगर शान का पूरा शांतनु मुखर्जी है, जिसे छोटा करके शान रख लिया. वैसे देखा जए तो सही किया शांतनु मुखर्जी कुछ ज़्यादा बड़ा हो जाता. 

indulgexpress

14. श्रीदेवी (Sridevi)

श्रीदेवी पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन है, इतना बड़ा और मुश्किल नाम हिंदी फ़िल्मों में फ़िट नहीं हुआ इसलिए इन्होंने अपने बड़े नाम को छोटा करने के लिए सरनेम और मिडिल नेम हटा दिया, सिर्फ़ श्रीदेवी रख लिया. इनकी शादी डारेक्टर बोनी कपूर से हुई थी. इनकी दो बेटियां जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर हैं.

indiatvnews

इन सेलेब्स ने सरनेम (Bollywood Celebs Use Their First Name) ज़रूर नहीं लगाया, लेकिन नाम ख़ूब कमाया है.