बॉलीवुड(Bollywood Films) में इन दिनों Sequel का ज़माना चल रहा है. गानों से लेकर फ़िल्म तक हर महीने किसी न किसी पुरानी फ़िल्म का एक सीक्वल आ रहा है. मगर ज़्यादा सही रहता यदि कोई इन क्लासिक्स(Classic Films) को हाथ न लगाता. ऐसे में यदि आप भी उनमें से एक हैं जो सीक्वल देखने से कतराते हैं तो आपको एक बार फिर से ये क्लासिक देख लेनी चाहिए. दिल और मन दोनों ख़ुश हो जाएगा.
सीक्वल के ज़माने में बॉलीवुड की ये 10 Originals देख लो, ख़ुश रहोगे
बॉलीवुड(Bollywood Films) में इन दिनों Sequel का ज़माना चल रहा है.
| 9 shares | 1872 views