Bollywood Directors With Zero Box Office Hits: बॉलीवुड में कुछ ऐसे धुरंधर डायरेक्टर्स हैं, जिनका नाम ही फ़िल्म के शानदार होने की गारंटी होता है. उनकी फ़िल्मों के डायलॉग्स बच्चे-बच्चे को रट जाते हैं. हर डायलॉग सोशल मीडिया पर मीम्स का तगड़ा मैटीरियल बनता है. लोग इनकी फ़िल्में दसियों बार ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर देखते हैं. मगर हैरानी की बात ये है कि इन दिग्गज डायरेक्टर्स की मूवीज़ बॉक्स ऑफ़िस पर मुंह के बल गिर पड़ती हैं.

जी हां, आज हम आपको उन बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कई शानदार मूवीज़ बनाई हैं. मगर एक भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट नहीं हुई.

1. अनुराग कश्यप

Anurag Kashyap Movies
vogue

अनुराग कश्यप की अब तक 16 मूवीज़ सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो चुकी हैं. इनमें सबसे ज़्यादा सफलता ‘डेव डी’ और ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ को मिली थी. मगर पहली जहां एवरेज रही तो दूसरी ने थियेटर में एवरेज से भी ख़राब परफ़ॉर्म किया.

2. विक्रमादित्य मोटवानी

Vikramaditya Motwane Movies
openthemagazine

विक्रमादित्य मोटवानी ने 4 शानदार फ़िल्में थियेटर में रिलीज़ की हैं. ‘उड़ान’, ‘लुटेरा’, ‘ट्रैप्ड’ और ‘भावेश जोशी द सुपरहीरो’. चारों फ़िल्में शानदार होने के बावजूद बुरी तरह फ़्लॉप साबित हुईं.

3. सुधीर मिश्रा

Sudheer Mishra Movies
openthemagazine

सुधीर मिश्रा की थियेरट में अब तक 13 मूवीज़ रिलीज़ हो चुकी हैं. जिनमें से सिर्फ़ एक को थोड़ी बहुत सफलता नसीब हुई, जिसका नाम था ‘ये साली ज़िंदगी’. मगर इस फ़िल्म ने भी एवरेज से कम परफ़ॉर्म किया था.

4. हंसल मेहता

Hansal Mehta Movies
variety

हंसल मेहता आज कल OTT प्लेटफ़ॉर्म पर जलवा बिखेर रहे हैं. उनकी थियेटर में 10 मूवीज़ रिलीज़ हुई हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा पॉपुलर शाहिद, अलीगढ़ और ओमेर्टा थीं. मगर एक को भी बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता नसीब नहीं हुई.

5. विशाल भारद्वाज

Vishal Bhardwaj Movies
theweek

विशाल भारद्वाज की 10 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस का मुंंह देख सकी हैं. उनमें से ‘कमीने’ और ‘हैदर’ एवरेज रही हैं. मगर हिट एक भी नहीं हुई हैं.

6. तिग्मांशु धूलिया

Tigmanshu Dhulia Movies
indiatimes

तिग्मांशू धूलिया ने की भी 10 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इनमें ‘साहब, बीवी और गैंग्स्टर’ और ‘पान सिंह तोमर’ थोड़ी बहुत चलीं, मगर हिट कोई भी नहीं हुई.

7. दिबाकर बनर्जी

Dibakar Banerjee Movies
koimoi

अपने करियर में 6 थिटेरिकल रिलीज़ दे चुके दिबाकर बनर्जी ने एक भी हिट फ़िल्म नहीं दी है. उनकी ‘खोसला का घोंसला” और ‘LSD’ ने एवरेज परफ़ॉर्म किया था.

8. संजय गुप्ता

Sanjay Gupta
cdndailyexcelsior

संजय गुप्ता की भी बॉक्स ऑफ़िस पर 12 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. इनमें आतिश और शूटआउट एड वडाला एवरेज रही हैं. वहीं, कांटे और क़ाबिल ने एवरेज से भी खराब परफ़ॉर्म किया था. उनके खाते में हिट एक भी नहीं रही.

ये भी पढ़ें: ‘हंगामा’ और ‘धूम’ जैसी फ़िल्मों से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रिमी सेन ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड, अब कहां हैं?