Bollywood Film Andaz Apna Apna: बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में बन चुकी हैं, जो रिलीज़ के वक़्त तो फ़्लॉप साबित हुई थीं, लेकिन दशकों बाद ये बॉलीवुड की कल्ट-क्लासिक फ़िल्में मानी जाती हैं. ‘काग़ज़ के फ़ूल’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘शोले’, ‘अग्निपथ’, ‘सूर्यवंशम’, ‘दिल से’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘नायक’, ‘लक्ष्य’, ‘मक़बूल’, ‘स्वदेश’, ‘ओए लकी! लकी ओए!‘ समेत कई अन्य फ़िल्में जो फ़्लॉप हो गई थीं, लेकिन आज बॉलीवुड की कल्ट-क्लासिक मानी जाती हैं. इन्हीं में से एक फ़िल्म अंदाज़ अपना-अपनाभी थी. सलमान ख़ान, आमिर ख़ान की ये फ़िल्म किसी नहीं याद!

ये भी पढ़िए: 39 साल पुरानी स्कूल टाइम की इस तस्वीर में नज़र आ रहे ये 5 बच्चे, आज हैं बड़े बॉलीवुड स्टार्स

Bollywoodhungama

अंदाज़ अपना-अपना का निराला अंदाज़

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ये ‘Andaz Apna Apna’ साल 1994 में रिलीज़ हुई थी. सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन स्टारर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से पिट गई थी. फ़िल्म हफ़्ते भर में ही सिनेमाघरों से उतर गई थी. लेकिन बाद में माउथ पब्लिसिटी से फ़िल्म ने पैसे वसूल लिए थे. आज ये बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी मूवीज़ में से एक मानी जाती है.

Urbanasian

ये फ़िल्म हिट क्यों नहीं हुई

राजकुमार संतोषी ने तर्क दिया कि, हमने उस दौर में एक ऐसी फ़िल्म बनाने की कोशिश की थी जिसे कोई बनाना नहीं चाहता था. फिर भी हमने बनाई, लेकिन लोगों ने तब इसे नोटिस ही नहीं किया. सलमान ‘मैंने प्यार किया’ जैसी हिट फ़िल्म दे चुके थे और उनकी इमेज रोमांटिक हीरो वाली बन चुकी थी. इस फ़िल्म में रोमांस तो था, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा कॉमिडी, ह्यूमर, एडवेंचर था. उस वक़्त लोगों को इसकी कहानी थोड़ा अटपटी लगी और उन्हें फ़िल्म समझने में वक्त लग गया.

ndtv

रिलीज़ के वक़्त सलमान और आमिर थे ग़ायब

राजकुमार संतोषी ने बताया कि, 90 के दशक में जब कोई फ़िल्म जब रिलीज़ होती थी तो प्रमोशन से लेकर रिलीज़ के वक़्त तक फ़िल्म से जुड़े कलाकार मुंबई में ही होते थे. लेकिन उस समय मुंबई में न तो आमिर थे और न ही सलमान. फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स भी नए थे. सलमान, आमिर, करिश्मा और रवीना को भी फ़िल्म से कोई ख़ास उम्मीद नहीं थी. इसीलिए सभी स्टार्स अपनी-अपनी फ़िल्मों की शूटिंग के सिलसिले में दूसरे शहरों में थे.

Facebook

संतोषी आगे बताते हैं, मीडिया से भी कोई इंटरैक्शन नहीं रहा, फ़िल्म प्रमोशन से जुड़ी कोई एक्सरसाइज़ भी नहीं हुई. जो पब्लिसिटी करनी थी, वो भी नहीं नहीं पाए. इस रवैये से डिस्ट्रीब्यूटर्स भी ख़ासे नाराज़ थे. लेकिन ये फ़िल्म अपनी किस्मत लेकर आई थी और सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी मेरिट पर चली. आज भी इस फ़िल्म को उसी मेरिट का फ़ायदा मिल रहा है. फ़िल्म की ख़ास बात ये है कि इतने सालों बाद भी फ़्रेश सी लगती है.

Twitter

क्यों नहीं बनेगा इसका सीक्वल?

फ़िल्म के रीमेक व सीक्वल पर राजकुमार संतोषी कहते हैं, ‘रीमेक की तर्ज़ पर इसके साथ कुछ किया ही नहीं जा सकता. क्योंकि ये फ़िल्म आज भी फ़्रेश लगती है. ये एक सदाबहार फ़िल्म है, उसे जो भी रीमेक करेगा, गिरेगा.. उसके जैसा दूसरा बनना संभव नहीं है’. वहीं सलमान ने एक इंटरव्यू में इसके सीक्वल को लेकर कहा, ‘आज के वक्त में भी ये फ़िल्म रेलिवेंट है, इसलिए इसका पार्ट या कॉपी होना सही नहीं होगा’.

mensxp

इस फ़िल्म की पॉप्युलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 29 साल बाद भी सोशल मीडिया पर इसे कल्ट-क्लासिक जैसे शब्दों से सम्बोधित किया जाता है. पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर कुछ फ़ैंस इसके सीक्वल की डिमांड भी कर रहे हैं. लेकिन अधिकतर इसके फेवर में नहीं हैं. कई लोगों के लिए ये फ़िल्म आज भी बेहद ख़ास है.

ये भी पढ़िए: 80s और 90s के मोटरसाइकिल के वो TV विज्ञापन, जिनमें नज़र आये थे आमिर से लेकर सलमान