Bollywood Film Made With Zero Budget: किसी भी फ़िल्म को बनाने में करोड़ों का खर्चा होता है. जहां स्टारकास्ट की फ़ीस होती है, क्रू मेंबर्स होते हैं, मेकअप, लोकेशन और अन्य खर्चे को जोड़कर फ़िल्म बनती है. लेकिन आज हम आपको जिस बॉलीवुड फ़िल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें एक भी रुपये खर्च नहीं हुए हैं. जी हां, ज़ीरो बजट में बनी इस फ़िल्म की कहानी बहुत ही खूबसूरत है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उस फ़िल्म का नाम.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan 3 Movie: चंद्रयान-3 पर बनने वाली है फ़िल्म, जानिए इस मूवी से जुड़ी ख़ास जानकारी

आइए बताते आपको बॉलीवुड की उस फ़िल्म का नाम जो ज़ीरो बजट में बनी थी-

फ़्री ऑफ़ कॉस्ट में बनी इस फ़िल्म के बारे में आप जानतें हैं? आपने बिग बजट फ़िल्मों के बारे में तो सुना होगा, जो 1000 करोड़ों के बजट में बनी है, लेकिन एक रुपये भी खर्च किए बिना फ़िल्म बनाना नामुमकिन है. लेकिन बॉलीवुड के इस फ़िल्ममेकर ने ये कर दिखाया. इस ज़ीरो बजट फ़िल्म का नाम ‘बेफ़िकर बेसहारे’ है.

2017 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक का नाम रुतविज वैद्य है. जो इस फ़िल्म के लेखक भी है. जिसमें मुकेश आहूजा, प्रतिभा अमरुते, राजू भाटी सहित अन्य कलाकारों ने काम किया था. ये समाज को एक संदेश देने वाली एक ख़ूबसूरत रोमांटिक सिचुएशनल कॉमेडी फ़िल्म है. फ़िल्म 6 MBA छात्रों के जीवन के बारे में है. जिसमें उनके कॉलेज और कॉलेज के बाद की ज़िंदगी के बारे में दिखाया गया है.

2017 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की शूटिंग अधिकतर पुणे और मुंबई में हुई है.

ये भी पढ़ें: 3 महीने तक थिएटर्स पर चली थी ये फ़िल्म, बजट था मात्र 1.85 करोड़ पर बॉक्स ऑफिस पर रच डाला था इतिहास