Bollywood Films Clashed in 2023: बॉलीवुड के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा. इस साल रिलीज़ हुई Pathaan, Jawan, Gadar 2, OMG 2, Fukrey 3, Animal, Sam Bahadur, Tu Jhoothi Main Makkaar, Satyaprem Ki Katha, Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani जैसी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इंडस्ट्री को पटरी पर लाने का काम किया है. बॉलीवुड में इस साल कई बड़ी फ़िल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं. इन फ़िल्मों की टक्कर ने बॉक्स ऑफ़िस का माहौल गर्मा दिया था. आज हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी टक्कर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

1- Dunki vs Salaar

साल 2023 में दर्शक आख़िरी बार ‘डंकी और सालार’ का बॉक्स ऑफ़िस क्लैश देख रहे हैं. ये दोनों ही फ़िल्में 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थीं. दर्शकों का उत्साह देखकर कह सकते हैं कि ‘डंकी और सालार’ बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट हैं.

koimoi

2- Animal vs Sam Bahadur

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ इस साल बॉक्स ऑफ़िस पर टकराने वाली बड़ी फ़िल्मों में से एक थीं. ये दोनों ही फ़िल्में सफ़ल रहीं. ख़ासकर ‘एनिमल’ तो इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है.

live7tv

3- Gadar 2 vs OMG 2

इस साल दर्शकों को जिन दो फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार था वो ‘गदर 2’ और ‘ओमजी 2’ थीं. इन दोनों ही फ़िल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और ये बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रहीं.

thestatesman

4- 12th Fail vs Tejas

विक्रांत मैसी की ’12th फ़ेल’ और कंगना रनौत की एक्शन फ़िल्म ‘तेजस’ एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं. इन दोनों फ़िल्मों से दर्शकों को काफ़ी उमीदें थीं. जहां ‘तेजस’ बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ़्लॉप रहीं. वहीं ’12th फ़ेल’ सुपरहिट साबित हुई.

english

5- Fukrey 3 vs The Vaccine War

28 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफ़िस पर अलग-अलग जॉनर की फ़िल्में रिलीज़ हुईं. इनमें ‘फुकरे 3’ कॉमेडी फ़िल्म थी, जबकि ‘द वैक्सीन वॉर’ कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद आधारित थी. फुकरे हिट थी, जबकि वैक्सीन वॉर फ़्लॉप रही.

koimoi