Bollywood Films Deleted Scene : एक फ़िल्म को कम्प्लीट करने में काफ़ी मेहनत लगती है. जो मूवी के सीन्स आप बड़े पर्दे पर देखते हैं, उनके फ़ाइनल होने से पहले उस सीन के कई रीटेक लिए जाते हैं. कई ऐसे सीन भी होते हैं, जिन्हें शूट किया जाता है. लेकिन फिर बाद में किन्हीं कारणों से उन्हें हटा दिया जाता है. हालांकि, कई बार जब बाद में डिलीट किया गया सीन मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया जाता है, तो लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हैं. कुछ लोगों को ये सीन असल मूवी में लगाए गए सीन से ज़्यादा बेहतर लगता है.

आइए आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड मूवीज़ में डिलीट किए हुए सीन के बारे में बता देते हैं, जो दर्शकों को मूवी में एड किये गए सीन से ज़्यादा बेस्ट लगे.

1- फ़िल्म ये जवानी है दीवानी में बनी का नीना की मां से मिलना

इस मूवी में एक उदयपुर का सीन है, जिसमें नैना और बनी एक पहाड़ी पर बैठकर मीनिंगफुल बातचीत कर रहे हैं. उससे पहले एक डिलीट किया हुआ सीन है, जिसमें बनी, नैना की मां से मिलता है. उसे लगता है कि नैना बाथरूम में है, तो वो बाथरूम के दरवाज़े के बाहर उसे फ्लर्ट करता है. हालांकि, फ़ाइनल कट के बाद उसे रिमूव कर दिया था.

ये भी पढ़ें: लगभग सेम होते थे कई 80s और 90s की हिंदी फ़िल्मों के जेल सीन्स, इस ट्विटर यूज़र ने दिखाई झलक

2- फ़िल्म डियर ज़िन्दगी में कायरा ने जब अंकल को रियलिटी चेक कराया

देसी पैसेंजर्स को ज़्यादातर हमने ट्रैवल के समय हर चीज़ों पर अपना हक़ जताते देखा है. इस मूवी में डिलीट किए गए सीन में कायरा फ़्लाइट में बैठे अंकल से अपनी सीट लेने के लिए कहती है.

3- फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ में राहुल अपने डैड को रोहन की फ़ोटो दिखाते हुए

धर्मा प्रोडक्शंस ने यूट्यूब पर फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ के डिलीट किए हुए सीन्स रिलीज़ किए थे. इसमें राहुल और रोहन का उनके डैड के जन्मदिन पर इमोशनल तरीक़े से मिलना दर्शकों का फ़ेवरेट है. इस शॉट को रिमूव कर दिया गया था, क्योंकि करण जौहर बेंच वाले सीन को रखना चाहते थे.

4- फ़िल्म हाईवे में वीरा पहाड़ों से बात करती हुई

फ़िल्म ‘हाईवे’ ऐसी पहली फ़िल्म है, जिसमें आलिया भट्ट ने प्रूव कर दिया था कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. इस मूवी में ऐसे कई अच्छे सीन हैं, जो फ़ाइनल कट में डिलीट हो गए थे. इसमें एक शॉर्ट सीन भी है, जिसमें वीरा पहाड़ों से बात कर रही है. वो अपने परिवार के घुटन भरे माहौल से दूर अपनी नई-नई खुशी, स्वतंत्रता और एक सुंदर दुनिया से परिचय के बारे में सोच रही है.

5- अमन फ़िल्म ‘कल हो ना हो’ में रोहित की डायरी पढ़ते हुए

फ़िल्म ‘कल हो ना हो’ में आइकॉनिक डायरी वाले सीन में SRK के चार्म पर हम सभी फ़िदा थे. हालांकि, वो सीन दो वर्ज़न के बीच में क्रिएटिव चॉइस था. इसके डिलीट किए हुए वर्ज़न में अमन वास्तव में वो चीज़ पढ़ रहा था, जो रोहित की डायरी में लिखी हुई थी. ये सीन एक ओल्ड एज घर में शूट किया गया था, जहां नैना बुजुर्गों को क़िताबें पढ़ाकर सुनाती थी. इस पूरे हिस्से को मूवी से डिलीट कर दिया गया था.  

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों के वो 8 बेस्ट सीन, जो उन्हें बनाते हैं ‘हिंदी सिनेमा’ का जीनियस

6- फ़िल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में लाजो, बलदेव से अपनी बेटी की फ़ीलिंग्स समझने के लिए कहते हुए

फ़िल्म ‘DDLJ’ में दिखाया गया है कि हमेशा लाजो ने अपनी बेटी के विचारों से सहानुभूति जताई, पर कभी उसका स्टैंड नहीं लिया. हालांकि, इससे बलदेव के फ़ैसले में कोई बदलाव नहीं आता, लेकिन लाजो के कपल को अचानक से भाग जाने की नसीहत वाले सीन से पहले अगर ऐसा कुछ होता तो ज्यादा लॉजिकल लगता. हालांकि, इस मूवी का एक डिलीट किया हुआ सीन है, जिसमें लाजो ने वास्तव में बलदेव से बात करने की कोशिश की है.

7- फ़िल्म ओम शांति ओम में स्टार्स से भरा मज़ाकिया सीक्वेंस

हमने इस फ़िल्म में अवार्ड से पहले स्टार्स वाले सीन का एक छोटा वर्ज़न देखा था, लेकिन ये एक काफ़ी बड़ा मज़ाकिया सीक्वेंस था. इसे बाद में काट कर छोटा कर दिया था. ओरिजिनल कट में आर माधवन, मलाइका अरोड़ा, बोमन ईरानी, ज़ायेद ख़ान और फ़रहान अख्तर का भी शॉट था.