Bollywood Films Helmed By Farhad Samji: फरहाद सामजी हिंदी सिनेमा के पॉपुलर निर्देशक में से एक हैं. जिनपर हालही में सोशल मीडिया पर काफ़ी बज़ चल रहा है. क्योंकि वो Cult Comedy Classic फ़िल्म ‘हेरा फेरी 3’ का निर्देशन करेंगे. सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म की कास्ट की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. जिससे फ़ैंस बेहद ख़ुश हैं. लेकिन दूसरी तरफ़ वही फ़ैंस फरहाद सामजी को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं कि ‘अगर उन्होंने फ़िल्म बनाई, तो इसका फ्लॉप होने निश्चित है‘. लेकिन इससे पहले भी फरहाद सामजी कुछ फ़िल्में बना चुके हैं. जो आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के वो 7 डायरेक्टर्स, जिन्होंने अपनी कई फ़िल्मों की एडिटिंग भी ख़ुद ही की थी

चलिए जानतें हैं निर्देशक फरहाद सामजी ने कौन-कौनसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है-

1- एंटरटेनमेंट (2014)

Bollywoodhungama

8 अगस्त 2014 को रिलीज़ हुई एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म ‘एंटरटेनमेंट’ में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया, मिथुन चक्रवर्ती जैसे अन्य कलाकारों ने इस फ़िल्म में काम किया था. इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक साजिद खान और फरहाद सामजी थे. लेकिन अगर हम फ़िल्म की बात करें तो, अक्षय को अपने पिता के निधन के बाद पता चलता है कि उनके पिता करोड़पति थे. लेकिन उससे पहले ही सारी प्रॉपर्टी एक कुत्ते (Entertainment) के नाम हो चुकी होती है. साथ ही अगर रेटिंग की बात करें तो IMDb पर इस फ़िल्म को 10 में से 4.5 मिले हैं.

2- हाउसफुल 3 (2016)

News18

3 जून 2016 में रिलीज़ हुई एक्शन कॉमेडी फ़िल्म ‘हाउसफुल 3’ फ़िल्म ‘हाउसफुल’ की सीरीज़ में से एक थी. जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन जैसे और भी एक्टर्स ने रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म के निर्देशक भी फरहाद सामजी और साजिद खान ही थे. इस फ़िल्म में 1 बिज़नेसमैन की तीन बेटियां होती हैं और वो अंधविश्वास के चलते अपनी बेटियों की शादी नहीं करवाना चाहते. साथ ही अगर रेटिंग की बात करें तो IMDb पर इस फ़िल्म को 10 में से 4.9 मिले हैं.

3- हॉउसफुल 4 (2019)

IMDb

25 अक्टूबर 2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, कृति खरबंदा जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. अगर हम फ़िल्म की बात करें तो, इस फ़िल्म में 3 भाई एक अमीर बिज़नेसमैन की 3 बेटियों से शादी करना चाहते हैं. लेकिन उनके अतीत की कहानी कुछ और ही थी. वहीं IMDb पर इस फ़िल्म को 10 में से 3.5 रेटिंग मिली है.

4- बच्चन पांडे (2022)

Twitter

18 मार्च 2022 को रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फ़िल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार लीड रोल निभाते नज़र आए. इस फ़िल्म में उनका लुक भी काफ़ी अलग था. अगर हम फ़िल्म की बात करें तो मायरा देवेकर एक उभरती हुई निर्देशक हैं. जिसे एक टास्क मिलता है. लेकिन बाद में ये कहानी एक अलग मोड़ ले लेती है. वहीं IMDb पर इस फ़िल्म को 10 में से 5.2 रेटिंग मिली है.

5- हेरा फेरी 3 (Not Yet Decided)

filmfare

फ़िल्म ‘हेरा फेरी’ हिंदी सिनेमा के कॉमेडी क्लासिक में से एक है. जिसकी कॉमेडी और कमाल की कास्ट को फ़ैंस आज भी याद करते हैं. हालही में सोशल मीडिया पर फ़िल्म ‘हेरा फेरी 3’ का पहला लुक रिलीज़ हुआ. जिसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ़िल्म के निर्देशक फरहाद सामजी होंगे. जिसे लेकर फ़ैंस बिलकुल भी खुश नहीं हैं.

चलिए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग क्या राय दे रहे हैं-

https://twitter.com/iGirishGunjal/status/1627998967874342914?s=20