भारत में क़रीब 125 करोड़ लोग रहते हैं. इन्हें अगर एक शब्द या धर्म से डिफ़ाइन किया जाए तो वो होगा क्रिकेट. इंडिया में ऐसा कोई भी शहर या मोहल्ला नहीं है, जहां पर क्रिकेट खेला या फिर उस पर चर्चा न की जाती हो. अब जब इतने लोगों की क्रिकेट में दिलचस्पी है, तो बॉलीवुड इस सबजेक्ट को कैसे छोड़ सकता है. ऐसी बहुत सी फ़िल्में हैं, जिनकी कहानी क्रिकेट और उसके आस-पास घूमती है. चलिए एक नज़र ऐसी ही मूवीज़ पर डाल लेते हैं.
1. द ज़ोया फ़ैक्टर
दुलकर सलमान और सोनम कपूर की ये फ़िल्म क्रिकेट और उससे ज़ुड़े अंधविश्वासों पर बात करती है. इसकी कहानी एक ऐसी लड़की पर बेस्ड है जिसे इंडियन क्रिकेट टीम का लकी चार्म मान लिया जाता है. फ़िल्म कमाल की है और क्रिकेट से जुड़े कई Superstitions को ध्वस्त करती दिखती है.
2. लगान
लगान वो फ़िल्म है, जिसकी कहानी दो वजह से लोगों को पसंद आई एक क्रिकेट और दूसरा अंग्रेज़ों को धूल चटाना. इस फ़िल्म में आमिर ख़ान अपने साथियों के साथ मिल कर क्रिकेट में अंग्रेज़ों को हराते हैं और अपना लगान भी माफ़ करवा लेते हैं. इसे साल 2001 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
3. काय पो चे
साल 2013 में आई इस फ़िल्म में राजकुमार राव, सुशांत सिंह और अमित साध ने कमाल की एक्टिंग की थी. फ़िल्म की कहानी एक ऐसे शख़्स पर बेस्ड थी, जो क्रिकेट का दीवाना था. वो तमाम विपरीत परिस्तिथियों से लड़कर दूसरे धर्म के बच्चे को इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने लायक बनाता है.
4. जन्नत
क्रिकेट और कॉन्ट्रोवर्सी एक दूसरे से जुड़े हैं. फ़िक्सिंग ऐसा ही एक विवाद है जो क्रिकेट की फ़ील्ड से जुड़ा है. इस पर रोशनी डालती है इमरान हाशमी की फ़िल्म जन्नत. क्रिकेट से जुड़े इस काले सच को उजागर करती है ये फ़िल्म.
5. इक़बाल
नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया था. इस फ़िल्म का नायक(श्रेयस तलपड़े) एक ऐसा लड़का है जो बोल और सुन नहीं सकता. उसका सपना है कि वो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेले. ये कैसे होता ये काफ़ी दिलचस्प है.
6. पटियाला हाउस
अक्षय कुमार ने इस फ़िल्म में एक ऐसे शख़्स का किरदार निभाया था, जो क्रिकेट और परिवार के बीच खड़ा है. वो इंग्लैंड के लिए खेलना चाहता है पर उसके पिता इसके ख़िलाफ़ हैं. फ़िल्म की कहानी ठीक थी लेकिन इसे बॉक्स ऑफ़िस पर उतनी सफ़लता नहीं मिली थी.
7. अव्वल नंबर
इस फ़िल्म को मशहूर एक्टर और निर्देशक देव आनंद ने बनाया था. फ़िल्म की कहानी एक शख़्स पर बेस्ड है, जो क्रिकेट की दुनिया का उभरता हुआ सितारा है. उसे क्रिकेटर बनने में क्या अड़चने आती हैं, यही इसमें दिखाया गया था. आमिर ख़ान और आदित्य पंचोली इस फ़िल्म के लीडिंग स्टार थे.
8. ऑल राउंडर
इस फ़िल्म में कुमार गौरव और रति अग्निहोत्री एक साथ नज़र आए थे. फ़िल्म में एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी दिखाई गई है, जिसे कॉन्ट्रोवर्सी में फंसा कर उसका करियर बर्बाद कर दिया जाता है. इसे मोहन कुमार ने डायरेक्ट किया था.
9. से सलाम इंडिया
ये वो फ़िल्म है जो शायद ही लोगों को याद हो. लेकिन मिलिंद सोमन और संजय सूरी की ये फ़िल्म क्रेकेट लवर्स को ज़रूर देखनी चाहिए. फ़िल्म में दो प्रतिद्वंदी स्कूल के कोच और क्रिकेट खेलने वाले बच्चों की कहानी है. दोनों का सामना एक नेल बाइंटिंग क्रिकेट मैच में होता है.
10. 99
कुणाल खेमू और बोमन ईरानी कि ये फ़िल्म सट्टेबाजी और मैच फ़िक्सिंग पर आधारित है. इस फ़िल्म को देखकर आपको क्रिकेट मैच देखने का नज़रिया है बदल सकता है. इस फ़िल्म को राज और डीके ने डायरेक्ट किया था.
इन फ़िल्मों को आप जिस दिन कोई क्रिकेट मैच न हो उस दिन आराम से इंजॉय कर सकते हैं.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.