Bollywood Hit Movies 2022 : 2022 में #BoycottBollywood ट्विटर पर काफ़ी ट्रेंड में रहा. बहुत कम ही ऐसी हिंदी मूवीज़ रही होंगी, जो ट्विटर पर इस ट्रेंड से बच पाई होंगी. हालांकि, कुछ मूवीज़ के लिए ये ट्रेंड काफ़ी सफ़ल साबित हुआ, तो कुछ मूवीज़ की इस ट्रेंड ने लुटिया डुबो दी.
आइए आपको साल 2022 की कुछ हिंदी मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जो सोशल मीडिया पर बॉयकॉट होने के बावजूद सुपरहिट रहीं.
1. ब्रह्मास्त्र
‘ब्रह्मास्त्र‘ फ़िल्म ऐसी थी, जिसका सभी को काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार था. ये डायरेक्टर अयान मुख़र्जी का पैशन प्रोजेक्ट था, लेकिन इस मूवी को कई अजीबो-ग़रीब वजहों से बॉयकॉट किया गया था. इस मामले में करण जौहर और आलिया भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा भी था कि ‘अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मुझे मत देखिए.‘ इसके बावजूद मूवी का ओवरऑल बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 250 करोड़ रुपए था.
ये भी पढ़ें: Recap 2022: इस साल के वो 12 शब्द जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा सुने और बोले गए
2. गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बॉक्स ऑफ़िस पर हिट गई थी और मूवी का कलेक्शन 200 करोड़ रुपए के क़रीब था. इसमें मुंबई के कमाठीपुरा की गंगूबाई की कहानी बताई गई है. इस फ़िल्म की कहानी क्राइम जर्नलिस्ट हुसैन ज़ैदी की क़िताब ‘माफ़िया क्वीन्स ऑफ़ मुंबई’ से ली गई है. #BoycottBollywood के अलावा, भट्ट भी बॉयकॉट ट्रेंड का निशाना रही हैं क्योंकि वो महेश भट्ट की बेटी हैं, जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ट्रोल्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था.
3. डार्लिंग्स
डार्क कॉमेडी फ़िल्म ‘डार्लिंग्स‘ 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. इसमें आलिया भट्ट, विजय वर्मा और शेफ़ाली शाह ने लीड रोल निभाया था. इस मूवी को कई वजहों से बॉयकॉट किया गया था, लेकिन इसको कई पॉजिटिव रिव्यूज़ भी मिले थे. हालांकि, इसने काफ़ी अच्छी कमाई की थी.
4. गहराइयां
शकुन बत्रा द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था. इस मूवी में कई लेंस के ज़रिए एक रिश्ते की जटिलता दिखाई गई है. इस मूवी के बारे में सोशल मीडिया पर कई विचार शेयर किए गए थे. इसको घबराहट का सही तरीक़े से चित्रण दिखाने के लिए तारीफ़ें भी मिली थीं. इसे रिलीज़ से पहले काफ़ी बॉयकॉट किया गया, फिर भी इसने ठीक-ठाक कमाई कर ली थी.
ये भी पढ़ें: Vimal गुटखा मैगी से लेकर Parle G का हलवा तक, इन 10 Weird Food Combo ने बिगाड़ा इस साल का स्वाद
5. लाल सिंह चड्ढा
ये मूवी हॉलीवुड की फ़िल्म ‘फ़ॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है. इसको ट्विटर काफ़ी ज़्यादा बॉयकॉट किया गया था. आमिर की बोली से लेकर करीना कपूर को ट्रोल करने तक, इस मूवी को कई लोगों ने टारगेट किया था. लेकिन इसकी OTT रिलीज़ के बाद इसे काफ़ी पॉजिटिव रिव्यूज़ मिले थे, जिन्होंने ये साबित किया कि सोशल मीडिया ट्रेंड्स हमेशा सच्चाई नहीं बताते.
6. दोबारा
फ़िल्म ‘दोबारा’ इस बात का एक और क्लासिक उदाहरण है कि कैसे नफ़रत पर लॉजिक भारी पड़ गया. अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट की गई ये फ़िल्म स्पेनिश फ़िल्म ‘मिराज’ की रीमेक थी. इस मूवी में तापसी पन्नू लीड रोल में थीं, लेकिन ये मूवी बॉयकॉट ट्रेंड से काफ़ी बुरी तरीक़े से प्रभावित हुई थी. लेकिन बाद में ऑडियंस ने इसकी काफ़ी तारीफ़ें की थीं.