भैय्या चोरी ऐसी चीज़ है, जिसको करने के लिए भी दिमाग की ज़रूरत है. इसे ऐसे करना पड़ता है कि जिसकी चोरी की है, उसे भी पता न चले और जिसने चोरी की है, वो साफ़-साफ़ बच जाए.
चलिए आपका चश्म-ऐ-दीदार करवाते हैं ऐसे कुछ तड़कते-भड़कते बॉलीवुड गानों से जिनके लिए आपने Musicians को खूब दाद दी, लेकिन वो पैदाइश (यहां मतलब Composition से है) किसी और की निकली:
Spoiler Alert: शोले का बैकग्राउंड म्यूज़िक भी ‘चोरी’ किया गया है.
1. अपने समय की Cult फिल्म ‘शोले’ का गाना ‘महबूबा महबूबा’ भी कॉपी था. Ta Rialia by Michalis Violaris.
2. Airlift (2016) का गाना ‘देदी’ ‘उठाया’ गया है Milk & Honey बैंड के गाने Didi (2016) से.
3. भूल भुल्लैया फिल्म का गाना ‘हरे कृष्णा हरे राम’ (2007) ‘Inspired’ है JTL (2003) के My Lecon से.
4. ‘प्यार तूने क्या किया’ का ये गाना कमबख्त इश्क़ बना यहां से, Eireann, Afro Celt Sound System (1999).
5. मुन्ना भाई MBBS का गाना ‘पल-पल-पल’ ‘उठाया’ गया है Theme for a Dream से.
6. तुर्किश पॉप सिंगर तरकन के गाने ‘Sikidim’ को पूरा का पूरा कॉपी कर लिया गया, Dhoom के गाने Shikdum में.
7. कृष का गाना ‘दिल न दिया’ ‘चोरी’ हुआ है (1900) के Turkish Military March Track से.
8. सन्नी पाजी की ‘घायल’ का गाना ‘सोचना क्या’ भी कॉपी था Llorando Se Fue के Los Kjarkas से.
9. ‘जाने क्या होगा रामा रे’ (कांटे) में भी चोरी हुई थी जज साहब, Nana Vasconcelos के गाने Bird Boy से.
10. ऐतराज़ फिल्म के गाने ‘गेला गेला’ को भी इस गाने Thoia Thiong से चुराने में किसी को कोई ऐतराज़ नहीं हुआ.
11. रेस के गाने ‘पहली नज़र’ ने भी चोरी की रेस लगाई Kim Hyung Su के गाने Sarang Hae Yo से.
12. Miami Band के गाने Sheloha Shela से बना ‘अपना सपना मनी मनी’ का गाना ‘दिल में बजी गिटार’.
13. एक और बार चोरी किया रे तुर्किश सिंगर तरकन का गाना ‘Kuzu Kuzu’, जो आपने सुना होगा ‘गरम मसाला’ फिल्म के ‘दिल समंदर’ के रूप में.
14. ‘इश्क़’ फिल्म का ये गाना ‘नींद चुराई मेरी’ (गाने का नाम तो देखो) ‘कॉपी’ हुआ था Sending All My Love से.
15. Roy Orbison ने जब Pretty Woman 1965 में गाया था, तो उन्हें नहीं पता था कि ‘कल हो न हो’ में इस गाने का नाम तक चोरी हो जाएगा.
16. बप्पी दा ने भी ‘कोई यहां नाचे-नाचे’ खुद नहीं बनाया था, ये आया था The Buggles के गाने Video Killed The Radio Star से.
17. “यादों की बारात’ का यादगार गाना ‘चुरा लिया है’ भी चुराया गया है इस गाने से If It’s Tuesday It Must Be Belgium.
18. The Shadows के गाने ‘Return to the Alamo’ से छन कर आया ‘क़यामत से क़यामत तक’ का गाना ‘अकेले हैं तो क्या ग़म है’.
19. ओम शांति ओम भी कॉपी किया गया Om Shanty Om से, ये जानने के बाद आपकी शान्ति छिन जाएगी.
20. ‘दस्तक’ का गाना ‘तुम्हें कैसे मैं बताऊं ‘इंस्पायर्ड’ था Noel Harrison के The Windmills of Your Mind से.
21. हे भगवान्, इन्होंने Godfather को भी नहीं छोड़ा!
राजा को रानी से प्यार हो गया इसके बैकग्राउंड स्कोर से लिया गया था.
22. शाइनी आहूजा की फिल्म ‘वो लम्हे’ का गाना ‘क्या मुझे प्यार है’ चोरी किया गया था Tak Bisakah से.
ये अच्छी बात नहीं!