Bollywood Jail Scenes : बॉलीवुड (Bollywood) के 80s और 90s के दशक में रोमांटिक मूवीज़ के तो लोग फैन थे ही थे. साथ ही लोगों का एक्शन मूवीज़ की ओर भी ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिला था. उस दौर की ज़्यादातर मूवीज़ में ऐसे कई सीन थे, जिसमें चालबाज़ विलेन, हीरो को अपनी साज़िश में फंसाकर उसे सलाखों के पीछे बंद करवा देता था. जिसके बाद हीरो का गुस्सा बेचारी जेल की सलाखों को सहना पड़ता था. क्योंकि आखिर हीरो अपनी एंग्री यंग मैन वाली छवि सलाखों को गुस्से में पीट-पीटकर जो दिखाते थे.

हाल ही में एक Pragyan Mohanty नाम की एक ट्विटर यूज़र ने उस दौर की मूवीज़ में दिखाए गए हीरो और उनके जेल वाले सीन के बारे में एक दिलचस्प ऑब्ज़रवेशन किया है. आइए आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं.

1. 1987 में आई फ़िल्म वतन के रखवाले में जेल की सलाखों के पीछे एंग्री यंग मैन की छवि में धर्मेन्द्र.

2- साल 1993 में आई मूवी ‘आदमी’ के एक सीन में जेल की सलाखों को तोड़ते मिथुन चक्रवर्ती

Bollywood Jail Scenes

ये भी पढ़ें: बेहद इंस्पिरेशनल होता था यश चोपड़ा की फ़िल्मों का एंडिंग मैसेज, इस ट्विटर यूज़र ने दिखाई झलक

3. 1981 की फ़िल्म ‘कालिया’ में जेल की सलाख तोड़ते अमिताभ बच्चन.

4. 1992 की फ़िल्म बलवान में ‘अन्ना’ के गुस्से और पॉवर के आगे डैनी के साथी फ़ेल हो जाते हैं.

5- 1994 में आई फ़िल्म क़ानून में जेल के अन्दर से ही बाहर के गुंडों को पीटते अजय देवगन.

6. अमरीश पुरी ने फ़िल्म सलाखें में जेल में पड़े सनी देओल को अपनी नापाक मंशा के बारे में बताया और उनका मज़ाक उड़ाया. बदले में उन पर हमला किया जाता है.

7. धर्मेन्द्र को धमकाना काफ़ी बुरा आइडिया है. साल 1998 में फ़िल्म ज़ुल्म-ए-सितम के एक सीन में ये बखूबी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में ऑटो चालक हैं बॉलीवुड के जबरा फ़ैन, इस ट्विटर यूज़र ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया नमूना

8. साल 1999 में फ़िल्म ‘दाग: द फ़ायर’ माफ़ी मांगने की चंद्रचूड़ सिंह की कोशिश उनके पक्ष में काम करती नहीं दिख रही है.

9. सनी देओल का साल 2000 में आई फ़िल्म ‘चैम्पियन’ का एक जेल सीन.

10. साल 2001 में आई मूवी फ़र्ज़ में जैकी श्रॉफ़ को गुस्सा दिखाते सनी देओल.

11. फ़िल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी के एक सीन में सनी देओल ने जेल की सलाखें ही तोड़ डाली थी.

12. फ़िल्म कर्मा का एक जेल वाला सीन, जिसमें जैकी श्रॉफ़ जेल की सलाखें तोड़ने में अपनी पूरी जान झोंक दे रहे हैं.