बॉलीवुड और गानों का साथ हमेशा से ही रहा है. गानों के बिना हमें फ़िल्में अधूरी सी लगती हैं. गायक और गायिकाओं ने अपनी आवाज़ से हमें क्या पूरी दुनिया में बॉलीवुड के गानों को अलग पहचान दी है. इन्हें में से एक थीं गीता दत्त. 1930 में गीता जी का जन्म फ़रीदपुर में हुआ था. करीब 16 साल की उम्र में ही उन्होंने बॉलीवुड में गाना शुरू कर दिया. अपनी मधुर आवाज़ से उन्होंने कई गानों को जिवंत कर दिया. 1972 में 41 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके गाए गाने आज भी हम गुनगुनाते हुए नहीं थकते. उनकी की याद में आज हम उनके गाए बेहतरीन गानों में से कुछ आपके लिए लाए हैं, जिन्हें पढ़ कर आप उन्हें एक बार ज़रूर सुनेंगे.

Art By: Mir Suhail Qadiri