Sanjay Suri Best Roles: बॉलीवुड एक्टर संजय सूरी इंडस्ट्री में अपनी संजीदा एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. संजय ने साल 1999 में प्यार में कभी कभी फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘दमन’, ‘फ़िलहाल’, ‘मई ब्रदर निखिल’, ‘पिंजर’, ‘धूप’, ‘फ़िराक़’, ‘सिकंदर’, ‘चौरंगा’ और ‘परीक्षा‘ जैसी कई बेहतरीन फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. संजय सूरी टिपिकल बॉलीवुड हीरोज़ से अलग बेहतरीन कहानी वाली फ़िल्मों में ही ज़्यादा दिखाई देते हैं. वो फ़िल्म की कहानी के साथ-साथ अपने रोल को भी काफ़ी महत्व देते हैं. बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद संजय सूरी बॉलीवुड के Most Underrated Actor माने जाते हैं.

ये भी पढ़िए: रोल मांगने गए थे डैनी, डायरेक्टर बोला ‘मेरे बंगले में गार्ड की नौकरी कर लो’, फिर डैनी ने लिया बदला

चलिए आज आपको संजय सूरी Sanjay Suri) के 10 बेस्ट रोल्स के बारे जानकारी दे देते हैं-

1- दमन

रवीना टंडन स्टारर ‘दमन’ फ़िल्म की कहानी बेहद शानदार थी. फ़िल्म में संजय सूरी का रोल छोटा, लेकिन असरदार था. इस महिला प्रधान फ़िल्म में उनका रोल ज़्यादा लंबा तो नहीं था, लेकिन जितनी देर के लिए भी दिखे शानदार लगे.

2- पिंजर

अमृता प्रीतम के उपन्यास पर आधारित इस फ़िल्म में पार्टीशन की कहानी दिखाई गई है. फ़िल्म में संजय सूरी ने अहम किरदार निभाया था. इस फ़िल्म ने राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और मनोज बाजपेयी ने स्पेशल जूरी पुरस्कार जीता था.

3- My Brother…Nikhil

ये संजय सूरी के करियर की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. बॉलीवुड में AIDS Awareness पर कई फ़िल्में बन चुकी हैं, लेकिन ‘माय ब्रदर ‘निखिल’ इनमें से बेस्ट है. इस फ़िल्म में संजय सूरी ने AIDS पेसेंट निखिल कपूर का किरदार निभाया था.

4- Filhaal

गीतकार गुलज़ार के बेटी मेघना गुलज़ार की डेब्यू फ़िल्म फ़िलहाल की कहानी भी बेहद शानदार थी. फ़िल्म में सेरोगेसी सब्जेक्ट को बख़ूबी दिखाया गया था. क्रिटिकली इस फ़िल्म को काफ़ी सराहना भी मिली थी. फ़िल्म में संजय सूरी ने ध्रुव मल्होत्रा किरदार निभाया था.

5- Dhoop

भारतीय सेना की शहीद जवान के परवार को क्या कुछ झेलना पड़ता है. इस फ़िल्म में वही सब दिखाया गया है. फ़िल्म में संजय सूरी ने कैप्टन रोहित एस. कपूर का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म की कहानी शानदार थी.

6- Firaaq

इस फ़िल्म में बेहद संजीदगी से साल 2002 के गुजरात दंगों के 1 महीने बाद की कहानी दिखाई गई थी. फ़िल्म में संजय सूरी ने समीर नाम के एक आम व्यक्ति का किरदार निभाया था. फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, दीप्ति नवल, परेश रावल और रघुवीर यादव सरीख़े कलाकार भी थे.

7- Chauranga

संजय सूरी ने चौरंगा फ़िल्म में धवल नाम का दमदार किरदार निभाया था. संजय के लिए ये किरदार काफ़ी चैलेंजिंग था, क्योंकि उन्होंने पहली बार इस तरह का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म ने 16th Mumbai Film Festival के दौरान Golden Gateway of India Award for Best Film का अवॉर्ड भी जीता था.

8- Pareeksha

फ़िल्म को लेकर बस इतना ही कहेंगे अगर अब तक नहीं देखी है तो तुरंत देख डालिये. इस बेहतरीन में आप आदिल हुसैन की एक्टिंग के कायल हो जायेंगे. लेकिन फ़िल्म में एसपी कैलाश आनंद का किरदार निभाकर संजय सूरी भी तालियां बटोर ले गये.

ये भी पढ़िए: जानिए रामानंद सागर की ‘रामायण’ के 1 एपिसोड पर कितना आया था ख़र्चा, कितनी हुई टोटल कमाई