Bollywood Most Unsuccessful Aactor Has 180 Flops: आज हम आपको जिस बॉलीवुड सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके नाम सबसे अधिक 180 फ़्लॉप फ़िल्मों का रिकॉर्ड है. बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने अपने करियर में 300 से अधिक फ़िल्में की हैं और उनकी असफलता दर लगभग 60% है. इसके अलावा इस एक्टर ने सन 1990 के दशक में लगातार सबसे अधिक फ़्लॉप फ़िल्मों का रिकॉर्ड भी बनाया था. इस दौरान उन्होंने 1993 से 1998 के बीच लगातार 33 फ़्लॉप फ़िल्में दी थीं.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? पहले था नक्सली, फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार
इस बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने करियर की 300 से अधिक फ़िल्मों में से 180 फ़िल्में फ़्लॉप और 47 फ़िल्में डिजास्टर दी हैं, जो किसी भी अभिनेता के लिए सबसे ज़्यादा है. इस अभिनेता ने अपने करियर में केवल 50 हिट फ़िल्में दी हैं, बावजूद इसके ये आज भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. 70 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले इस एक्टर ने अपनी पहली ही फ़िल्म के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘नेशनल अवॉर्ड’ हासिल किया था.
हम यहां जिस बॉलीवुड सुपरस्टार का ज़िक्र करने जा रहे हैं, उनका नाम मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) है. मिथुन दा ने पुणे के फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) से एक्टिंग सीखी है. इसके बाद सन 1976 में उन्होंने ‘मृगया’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फ़िल्म के लिए उन्होंने ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘नेशनल अवार्ड’ जीता था. लेकिन उन्हें असल पॉपुलैरिटी ‘डिस्को डांसर’ फ़िल्म से मिली थी. इस फ़िल्म का गाना ‘I am a Disco Dancer’ आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. ये भारत की पहली फ़िल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी.
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने इसके बाद उन्होंने ‘सुरक्षा’, ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘हम पांच’, ‘शौक़ीन’, ‘मुझे इंसाफ़ चाहिए’, ‘जागीर’, ‘बॉक्सर’, ‘बाज़ी’, ‘प्यारी बहना’, ‘ग़ुलामी’, ‘आंधी तूफ़ान’, ‘मुद्दत’, ‘अविनाश’, ‘ऐसा प्यार कहां’, ‘परिवार’ और ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ समेत कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी.
ये बॉलीवुड एक्टर्स दे चुके हैं सबसे ज़्यादा फ़्लॉप फ़िल्में
मिथुन चक्रवर्ती सर्वाधिक 180 फ़्लॉप फ़िल्मों के साथ बॉलीवुड अभिनेताओं की सूची में टॉप पर हैं. इस लिस्ट में जीतेंद्र 106 फ़्लॉप फ़िल्मों के साथ दूसरे नंबर पर, धर्मेंद्र 99 फ़्लॉप फ़िल्मों के साथ तीसरे, ऋषि कपूर 76 फ़्लॉप फ़िल्मों के साथ चौथे और गोविंदा 75 फ़्लॉप फ़िल्मों के साथ पांचवे नंबर पर हैं. टॉप 10 के अन्य नामों में संजय दत्त (70), अमिताभ बच्चन (68), विनोद खन्ना (64), अक्षय कुमार (57) और राजेश खन्ना (55) शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: Shah Rukh Khan का ख़ास ‘कॉफ़ी मग’, इसकी क़ीमत में चल जायेगा हमारे महीने भर का गुज़ारा