Bollywood Movie Delhi Winters : सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और धीरे-धीरे सर्द हवाएं भारत की राजधानी दिल्ली में अपने शबाब पर आ रही हैं. ऐसी कई मूवीज़ भी हैं, जिसमें दिल्ली की सर्दी को बेहद ख़ूबसूरती से दर्शाया है. ख़ासतौर पर जब पूरा शहर कोहरे से ढका होता है और यहां की गलियां मुंह में पानी ला देने वाली डिशेज़ के स्टॉल से लबरेज़ होती हैं. तब इस शहर की सर्दियों से भला कैसे किसी को प्यार नहीं होगा. इसी ख़ूबसूरती को दिखाने के लिए कई डायरेक्टर्स ने सर्दियों को कैप्चर करते हुए अपनी मूवीज़ की शूटिंग दिल वालों के शहर दिल्ली में की है. 

आइए आपको उन्हीं 7 बॉलीवुड मूवीज़ के बारे में बताते हैं. इसके अलावा Scoopwhoop Hindi ने ख़ास दिल्ली के लिए कैंपेन शुरू किया है #ChillHaiDilli. इस Campaign के ज़रिये हम आपको बताएंगे कि दिल्ली की सर्दी झेलने के लिए आपको क्या-क्या तैयारी करके रखनी है.

1. रॉकस्टार

इस मूवी में हौज ख़ास किले में शराब पीने से लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी और निज़ामुद्दीन दरगाह के ख़ूबसूरत सीन्स दिखाए गए हैं. हालांकि, फ़िल्म में कई अन्य स्थानों का उपयोग किया गया है, लेकिन कश्मीर और दिल्ली देश के चिल मौसम को दो पूरी तरह से अलग मूड में दर्शाते हैं.

indiatimes

ये भी पढ़ें: दिल्ली और दिल्ली वालों की ज़िंदगी को नज़दीक से दिखायेंगी ये 7 सीरीज़

2. फ़ना

इस मूवी की शायरियां, रोमांस, स्टाइलिश मफ़लर, सभी मूवी में दिखाई जाने वाली विंटर्स की ख़ूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम कर रहे थे. यहां तक जो कोई रोमांस का इतना बड़ा फैन भी नहीं होगा, वो इस मूवी को देखकर दिल्ली के प्यार में पड़ जाएगा. आमिर ख़ान और काजोल के बीच में दिखाया गया रोमांस दिल्ली की सर्द लोकेशंस पर ही शूट किया गया है. 

skymetweather

3. कुर्बान

इस फ़िल्म में डायरेक्टर ने जामा मस्ज़िद और हुमायूं के किले का पैनारोमिक व्यू कैप्चर किया गया है. इसमें गाना ‘शुक्रान अल्लाह‘ शूट किया गया है. इतना ही नहीं, दिल्ली की सर्दियों के अन्य अभिन्न पहलू जैसे बॉन फ़ायर बॉन्डिंग और कुतुब मीनार में घूमने वाले लवबर्ड्स भी दिखाए गए हैं.

skymetweather

4. विकी डोनर

इस फ़िल्म में भारत के दो अलग़-अलग़ कल्चर पंजाबी और बंगाली दिखाए गए हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दिल्ली की काफ़ी जगहों में पंजाबी रहते हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली को थोड़ा क़रीब से जानते हैं तो आपको पता होगा कि CR पार्क बंगालियों के लिए जाना जाता है. जिस तरीक़े से इस मूवी ने दिल्ली की सर्दियों में इन दोनों कल्चर का सार कैप्चर किया है, वो बेहतरीन है. मॉल कल्चर से लेकर दुर्गा पूजा के सेलिब्रेशन तक ये राजधानी की कई ख़ासियतों को कैप्चर करता है.  

skymetweather

5. क्वीन

हालांकि, ये पूरी मूवी पेरिस में शूट हुई है, लेकिन जिस तरीक़े से उन्होंने दिल्ली में कंगना रनौत की ज़िन्दगी कैप्चर की है, वो शब्दों से परे है. इसमें एक टिपिकल मिडिल क्लास लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो एक बच्चे की तरह मासूम है और वो चाहती है कि उसका मंगेतर उसके पास वापिस आ जाए. इसमें दिखाया गया हाथ से बुना स्वेटर दिल्ली की सर्दियों का मुख्य आकर्षण है, जिसे आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.  

indiatimes

6. रंग दे बसंती 

ये पूरी मूवी दिल्ली में ही शूट की गई है. वो सीन, जिसमें सभी इंडिया गेट को देखकर सैल्यूट करते हैं, वो बेहद ख़ूबसूरत है. इस सीन को देखकर हर देशवासी के मन में देशभक्ति की भावना जाग उठती है. 

timesofindia

ये भी पढ़ें: वेब सीरीज़ के ज़रिये इन 8 स्टॉर्स ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है, इन्हें और देखना अच्छा लगेगा

7. दिल्ली 6

जब भी मैं इस फ़िल्म के बारे में सोचती हूं, मेरे दिमाग़ में सबसे पहली चीज़ ‘मंकी मैन‘ आती है. दिल्ली में इस अफ़वाह ने जो आतंक पैदा किया था, वो अविश्वसनीय था. दिल्लीवासियों के लिए ये फ़िल्म एक पुरानी यादों की यात्रा की तरह थी, जहां हम समय पर वापस जा सकते थे और उन घटनाओं को याद कर सकते थे, जो हम सभी ने उस चरण के दौरान देखी थीं. इस फ़िल्म में मुख्य रूप से पुरानी दिल्ली के सीन शूट किए गए हैं.

Bollywood Movie Delhi Winters
rediff