आप 90s की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के बारे में सोचते हैं तो मन में कौन सी फ़िल्मों के नाम आते हैं?
आप में से ज़्यादातर लोगों के दिमाग़ में दिल वाले दुलहनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, बाज़ीगर और बॉर्डर जैसी फिल्मों के नाम आएंगे. मगर हम ऐसी बहुत सी फ़िल्मों के नाम भूल गए हैं जिन्होंने उस समय बॉक्स ऑफ़िस पर धमाका मचा दिया था.
ख़ैर, चलिए 90 के दशक की भूली हुई ब्लॉकबस्टर्स के बारे में बात करते हैं.
1. दिल है की मानता नहीं (1991)

हम में से अधिकतर लोग इस फ़िल्म को उसके सदाबहार गानों की वजह से ज़रूर जानते होंगे मगर बहुत ही कम लोग ये जानते हैं की ये फ़िल्म एक ब्लॉकबस्टर थी. इस फ़िल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था.
Stream On: MxPlayer
2. राजू बन गया जेंटलमैन (1992)

फ़िल्म मेकर अज़ीज़ मिर्ज़ा की रिलीज़ के दौरान काफ़ी चर्चा में थी. ये शाहरुख़ ख़ान की शुरुआती फ़िल्मों में से एक थी.
Stream On: MxPlayer
3. मोहरा (1994)

इस फ़िल्म को इसके गाने ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त’ के लिए याद रखा जाता है. मगर उस समय की इस एक्शन थ्रिलर ने स्क्रीन पर बवाल मचा दिया था. इस फ़िल्म में रवीना टंडन, अक्षय कुमार, नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट्टी थे.
Stream On: Zee5
4. बरसात (1995)

इस फ़िल्म से ही बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने फ़िल्मों में क़दम रखा था. हालांकि, आज वो दोनों ही बड़े परदे से दूर है मगर उस समय इनकी ये फ़िल्म ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों की गिनती में थी.
Stream On: MxPlayer
5. 1942: अ लव स्टोरी (1995)

कमाल के गाने, अच्छी एक्टिंग और स्टोरी लाइन के साथ ये फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फ़िल्म को दिग्गज डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था, फ़िल्म में अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की केमिस्ट्री सबको अच्छी लगी थी.
Stream On: Netflix
6. राजा (1995)

संजय कपूर के करियर के कुछ ही ब्लॉकबस्टर में से एक, राजा शायद अपने कई हिट ट्रैक के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि DDLJ और करण अर्जुन भी इसी साल रिलीज़ हुई थी. यह फ़िल्म उस वर्ष की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी थी. उस समय की ब्लॉकबस्टर रही इस मूवी का नाम आज कम ही लोगों को पता है.
Stream On: MxPlayer
7. अग्नि साक्षी (1996)

नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ़ जैसे स्टार्स के बीच इस साइको ड्रामा फ़िल्म ने उस साल कमाल कर दिया था. क्या आपको इस फ़िल्म के बारे में पता था.
Stream On: Zee5
8. खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996)

ये उस दौर की फ़िल्म थी जब अक्षय को बस एक एक्शन हीरो के तौर पर देखा जाता था. अंडर टेकर से लड़ने से लेकर मार्शल आर्ट्स के कभी न देखे गए मूव्स, उमेश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को लेकर एक्शन प्रेमियों में बेमिसाल दीवानगी देखी गई और यह बहुत बड़ी सफलता बन गई.
Stream On: Youtube
9. घातक (1996)

फ़िल्म, घायल को सनी और संतोषी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक के रूप में याद किया जाता है, उन्हीं के बीच यह भी उनकी एक सफल फ़िल्मों में से एक है. 1996 की ये चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
Stream On: Youtube
10. ज़िद्दी (1997)

बॉर्डर, दिल तो पागल है, परदेस और इश्क जैसी फ़िल्मों के रिलीज़ के बीच भी इस फ़िल्म ने कमाल कर दिया. बॉक्स ऑफ़िस पर रवीना टंडन और सनी देओल की इस फ़िल्म ने धमाल मचा दिया.
Stream On: Youtube
11. सत्या (1998)

उस समय के किसी बड़े स्टार के न होते हुए भी सत्या ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा. राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म उस समय बॉक्स ऑफ़िस पर अन्य बड़ी फ़िल्मों को टक्कर देने में कामयाब रही थी.
Stream On: Youtube
12. प्यार किया तो डरना क्या (1998)

हालांकि, इस फ़िल्म को लोग पूरी तरह नहीं भूले हैं मगर फिर भी इसे बॉक्स ऑफ़िस सक्सेस के तौर पर नहीं देखा जाता है. जब की यह फ़िल्म कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में हॉउसफ़ुल चली थी.
Stream On: Zee5