Bollywood Movies Hold Guinness World Records: भारतीय सिनेमा का इतिहास (History of Indian Cinema) क़रीब 110 साल पुराना हो चुका है. भारत में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फ़िल्म ‘श्री पुंडलिक’ थी, जो 18 मई, 1912 को बॉम्बे (मुंबई) के ‘कोरोनेशन सिनेमैटोग्राफ़’ नामक सिनेमाहॉल में रिलीज़ हुई थी. दादासाहेब तोर्ने द्वारा निर्मित ये एक मूक (Silent) मराठी फ़िल्म थी. इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री आज दुनिया की सबसे अधिक फ़िल्म निर्माण करने वाली इंडस्ट्री बन चुकी है. भारत में हर साल 24 से अधिक भाषाओं की 800 से 1,000 फ़िल्में बनती हैं, जो हॉलीवुड द्वारा निर्मित कुल निर्माण का लगभग दोगुना है. इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री ने 2009 में 24 विभिन्न भाषाओं में कुल 1,288 फ़िल्मों का निर्माण कर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) बनाया था. 

ये भी पढ़ें: वो 10 बॉलीवुड स्टार्स जिनके ‘अच्छे और बुरे’ सीक्रेट्स आपको हैरान और परेशान कर सकते हैं

bollywoodsociety

इसीलिए आज हम उन भारतीय फ़िल्मों का ज़िक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में अपना नाम दर्ज कराया है-

1- कहो ना प्यार है 

ऋतिक रोशन की डेब्यू फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाईड 66.74 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फ़िल्म ने कुल 92 पुरस्कार जीतकर ‘Guinness World Records’ में भी अपना नाम दर्ज कराया है. ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर ‘कहो ना प्यार है’ के लिए ऋतिक ने ना केवल बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड, बल्कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

indiatimes

2- बाहुबली- द बिगनिंग 

एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाया था. प्रभास और राणा दग्गुबती स्टारर इस फ़िल्म ने सबसे लंबा फ़िल्म पोस्टर का ‘Guinness World Records’ बनाया है. कोच्चि की ‘यूनाइटेड मीडिया कंपनी’ ने इस फ़िल्म का 50,000 स्क्वायर फ़ीट लंबा पोस्टर बनाकर ‘गिनीज़ बुक’ में नाम दर्ज कराया था. 

https://www.news18.com/news/movies/baahubali-poster-breaks-guinness-world-record-1024453.html

3- पीके

आमिर ख़ान स्टारर ‘पीके’ फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 792 करोड़ रुपये की कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये फ़िल्म भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों में रिलीज़ हुई थी. ‘पीके’ भारत के बाहर किसी अन्य देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली भारतीय फ़िल्म थी. इस वजह से इसका नाम ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज हो गया था.

imdb

ये भी पढ़ें: 20 साल पहले टीवी के सबसे बड़े स्टार हुआ करते थे अमन वर्मा, जानिए वो अब कहां हैं

4- यादें 

साल 1964 में रिलीज़ हुई सुनील दत्त स्टारर फ़िल्म ‘यादें’ का नाम भी ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल है. इस ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ फ़िल्म की ख़ास बात ये थी कि पूरी फ़िल्म में केवल एक एक्टर था और वो थे सुनील दत्त. वही इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक भी थे. इस फ़िल्म अन्य कलाकारों की केवल आवाज़ें सुनाई देती है. इसीलिए ‘यादें’ फ़िल्म को ‘वर्ल्ड्स फ़र्स्ट वन एक्टर मूवी’ भी कहा जाता है.

idiva

5- लव एंड गॉड 

बॉलीवुड फ़िल्म ‘लव एंड गॉड’ के नाम अनोखा रिकॉर्ड है. अमूमन फ़िल्म बनने में 1 महीने लेकर 2 साल तक का समय लगता है, लेकिन इस फ़िल्म को बनने में पूरे 23 साल लग गये थे. इसी वजह से इसका नाम ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज है. ये फ़िल्म साल 1963 में बननी शुरू हुई, लेकिन कभी लीड एक्टर की मौत, तो कभी डायरेक्टर की मौत के चलते इसे बनने में पूरे 23 साल लग गये. ये फ़िल्म 27 मई, 1986 को रिलीज़ हुई थी.  

imdb

अगर किसी अन्य भारतीय फ़िल्म का नाम ‘Guinness Book of World Records’ में दर्ज है तो हमारे साथ शेयर करें.