Bollywood Movies May 2023 : अब आपको अपने एंटरटेनमेंट की टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने मई 2023 को पहले से ही अलग-अलग जॉनर की मूवीज़ के साथ पैक करके रखा है. ताकि आपको अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ी राहत मिल जाए.
हमने कुछ अपकमिंग मूवीज़ की लिस्ट निकाली है, जो मई 2023 में रिलीज़ होने वाली हैं. ताकि आप अपने फ्यूचर प्लान्स के लिए कुछ डेट्स सेव करके रख लें. आइए आपको इन फ़िल्मों के बारे में बता देते हैं.
1- अफ़वाह
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की ये अपकमिंग मूवी ट्विस्ट और थ्रिल के साथ राजनीति की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. ये एक अफ़वाह पर आधारित है, जो कई लोगों की ज़िन्दगी बदल देती है. इस मूवी में नवाज़ुद्दीन घर से भागी हुई भूमि को उसके मंगेतर के गुंडों से बचाते हैं और साथ भाग जाते हैं. इसकी वजह से कई परेशानियां और उससे भी ज़्यादा अफ़वाहें फैलती हैं. इस मूवी को अनुभव सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है, जोकि 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें : इरफ़ान ख़ान एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, एक अच्छे इंसान भी थे, उनकी ये 16 बातें यही बताती हैं
2. जोगीरा सारा रा रा
ये एक और अपकमिंग मूवी है, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. ये 12 मई 2023 को रिलीज़ होगी. इसका टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसने मूवी के बारे में ये हिंट दिया था कि ये फ़िल्म नवाज़ुद्दीन के कैरेक्टर की लाइफ़, प्यार और फ़ैमिली प्रॉब्लम के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी. ये मूवी कई सारे इमोशंस, रिस्क, कॉमेडी और ट्विस्ट से भरपूर है. इसमें नवाज़ुद्दीन के अलावा मिमी चक्रवर्ती और नेहा शर्मा भी लीड रोल में हैं.
3. IB 71
देशभक्ति से भरपूर इस मूवी में विद्युत् जामवाल, संकल्प रेड्डी और अनुपम खेर लीड रोल में हैं. ये साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्म है, जिसके चलते बांग्लादेश बना था. ये उस दौरान के अनकहे इवेंट्स और सीक्रेट मिशन को बताती है, जिसके चलते भारत युद्ध जीत गया था. ये 12 मई 2023 को रिलीज़ होगी.
4. आज़म
ये अपकमिंग क्राइम थ्रिलर मूवी ‘आज़म’ 26 मई 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ की जाएगी. इसे श्रवण तिवारी ने डायरेक्ट किया है. ये मूवी माफ़िया डॉन नवाब ख़ान के उत्तराधिकारी की लड़ाई को दर्शाएगी, जिसका रोल जिम्मी शेरगिल निभा रहे हैं. नवाब ब्लड कैंसर से पीड़ित है और उसके बाद सिर्फ़ 10-15 दिन जीने के लिए बचे हैं. मूवी में जिम्मी शेरगिल के अलावा अभिमन्यू सिंह, इंद्रनील सेन गुप्ता और रज़ा मुराद हैं.
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर शेयर हुई शाहरुख़-गौरी की Throwback Pic, फ़ैंस लुटा रहे प्यार
5. स्वतंत्र वीर सावरकर
इस मूवी में रणदीप हूडा भारतीय फ्रीडम फ़ाइटर वीर सावरकर और उनके बतौर क्रांतिकारी फ़ेस किए गए संघर्षो और लाइफ़ जर्नी को दिखाएंगे. ये मूवी 26 मई 2023 को रिलीज़ होगी. इस दिन विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती है. इस फ़िल्म के ज़रिए रणदीप डायरेक्टर के तौर पर भी अपना डेब्यू कर रहे हैं.
6. कोट
इस अपकमिंग बॉलीवुड मूवी में संजय मिश्रा, विवान शाह और सोनल झा लीड रोल्स में हैं और ये बड़े पर्दे पर 26 मई 2023 को रिलीज़ होगी. ये मूवी एक छोटे गांव के लड़के माधो पर आधारित है, जो अपने पिता की तरह सूअरों को पालता है. वो काफ़ी सिम्पल है, लेकिन उसके सपने बड़े है और वो तकनीकी एडवांसमेंट को मैच करके ज़िन्दगी में बड़े स्तर की कामयाबी हासिल करना चाहता है.