बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में हैं जिन्होंने सिर्फ़ अपनी कहानी ही नहीं, बल्कि शानदार एक्शन, रोमांस, इमोशन और सस्पेंस के दम पर भी बॉक्स ऑफ़िस पर राज किया है. लेकिन ये बात भी सच है कि कोई भी फ़िल्म हिट तभी होती है जब उसकी कहानी में दम हो. बिना कहानी फ़िल्म का वही हश्र होता जो ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान’ फ़िल्म का हुआ था. भारी भरकम बजट या बड़े स्टार से फ़िल्में हिट नहीं होती, बल्कि दमदार कहानी और शानदार एक्टिंग ही फ़िल्म को हिट बनाती हैं.   

desiblitz

आज हम आपको 21वीं सदी की 20 ऐसी बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल दर साल सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था- 

1- कभी ख़ुशी कभी गम (2001) 

करण जौहर निर्देशित ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ साल 2001 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. ये 21 वीं सदी की पहली फ़िल्म थी जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 136.6 करोड़ रुपये कमाए थे. इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे कलाकार थे.

desiblitz

2- देवदास (2002) 

संजय लीला भंसाली निर्देशित ये ‘देवदास’ साल 2002 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. शाहरुख़ ख़ान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 102 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फ़िल्म की कहानी शरत चंद्र चटोपाध्याय के उपन्यास ‘देवदास’ पर आधारित थी. 

desiblitz

3- कल हो न हो (2003) 

शाहरुख़ ख़ान, प्रीती ज़िंटा और सैफ़ अली खान स्टारर ये फ़िल्म साल 2003 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस रोमांटिक फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 86.9 करोड़ रुपये कमाए थे. 

desiblitz

4- वीर ज़ारा (2004) 

इंडियन एयरफ़ोर्स के पायलट वीर प्रताप सिंह (शाहरुख़ ख़ान) को पाकिस्तान की ज़ारा हयात(प्रीती ज़िंटा) से मोहब्बत हो जाती है. भारत-पाक के ख़राब रिश्ते इस मोहब्बत के आड़े आते हैं, फिर सालों बाद वकील सामिया सिद्दीकी (रानी मुखर्जी) की कोशिश ये दोनों मिल पाते हैं. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 97.64 करोड़ रुपये कमाए थे. 

desiblitz

5- नो एंट्री (2005) 

सलमान ख़ान, अनिल कपूर, फ़रदीन ख़ान, बिपाशा बासु और लारा दत्ता स्टारर ये फ़िल्म साल 2005 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 97.64 करोड़ रुपये कमाई की थी . 

desiblitz

6- धूम 2 (2006) 

ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय स्टारर इस एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म ने भारतीय दर्शकों को पहली बार हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन दिया था. इस फ़िल्म ने साल 2006 में बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 159.39 करोड़ रुपये की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया था. 

desiblitz

7- ओम शांति ओम (2007) 

शाहरुख़ ख़ान-दीपिका पादुकोण स्टारर ये फ़िल्म रोमांटिक फ़िल्म साल 2007 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 149.87 करोड़ रुपये कमाई की थी. ये दीपिका की डेब्यू फ़िल्म थी.   

desiblitz

8- गजनी (2008) 

आमिर ख़ान-असिन स्टारर ‘गजनी’ तमिल फ़िल्म ‘गजनी’ की रीमेक थी. जबकि तमिल फ़िल्म ‘गजनी’ हॉलीवुड की ‘Memento’ फ़िल्म की रीमेक थी. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 232 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वर्ल्डवाईड 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली ये देश की पहली फ़िल्म थी. 

desiblitz

9- 3 इडियट्स (2009) 

देश की शिक्षा प्रणाली पर कटाक्ष करती इस बेहतरीन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 459.96 करोड़ रुपये कमाए थे. आमिर ख़ान, करीना कपूर आर माधवन और शरमन जोशी, स्टारर ‘3 इडियट्स’ देश की पहली फ़िल्म थी जिसने वर्ल्डवाईड 450 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. 

desiblitz

10- एंथिरन (2010) 

सुपरस्टार रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर ये तमिल फ़िल्म साल 2010 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म का नाम हिंदी में ‘रोबोट’ जबकि तेलुगु में ‘रोबो’ था. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 289 करोड़ रुपये कमाए थे. 

desiblitz

11- बॉडीगार्ड (2011) 

बॉडीगार्ड लवली सिंह रिपोर्टिंग सर! सलमान ख़ान-करीना कपूर स्टारर ‘बॉडीगार्ड’ साल 2011 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 234.39 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. 

desiblitz

12- एक था टाइगर (2012) 

इस फ़िल्म में सलमान ख़ान ने आतंवादियों का ख़ात्मा करने वाले RAW एजेंट का किरदार निभाया था. कमाई की बात करें तो ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 334.39 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

desiblitz

13- धूम 3 (2013) 

आमिर ख़ान-कटरीना कैफ़ स्टारर ये एक्शन फ़िल्म साल 2013 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. ‘धूम 3’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 589.2 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. ये फ़िल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचने वाली बॉलीवुड की पहली फ़िल्म थी. 

desiblitz

14- पीके (2014) 

आमिर ख़ान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ये फ़िल्म 2014 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. धर्म के नाम पर पाखंड करने वालों की पोल खोलने वाली इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 832 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. पीके 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फ़िल्म थी. 

desiblitz

15- बजरंगी भाईजान (2015) 

भाईजान की फ़िल्मों में स्टोरी हो या न हो, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर उनकी फ़िल्में ज़बरदस्त कमाई करती हैं. कहानी की हिसाब से ‘बजरंगी भाईजान’ उनकी अन्य फ़िल्मों से एकदम अलग थी. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 969.06 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

desiblitz

16- दंगल (2016) 

रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबिता की ज़िंदगी पर बनी इस फ़िल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आमिर ख़ान स्टारर ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 2,024 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी. वर्ल्डवाईड 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली ये पहली और एकमात्र बॉलीवुड फ़िल्म है.

desiblitz

17- बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न (2017) 

‘बाहुबली’ भारत में बनी अब तक की सबसे शानदार एक्शन फ़िल्म है. तमिल और तेलुगु में बनी इस फ़िल्म के दोनों भाग ज़बरदस्त हिट रहे थे. ‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 1,810 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी. फ़िल्म को हिंदी, मलयालम, जैपनीज़, चायनीज़ और रशियन में भी डब किया गया था. 

desiblitz

18- 2.0 (2018) 

रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनी इस एक्शन फ़िल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये फ़िल्म एंथिरन (रोबोट) की सिक़्वल थी. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 800 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

desiblitz

19- War (2019) 

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ़ स्टारर एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म ने ज़बरदस्त कमाई की थी. वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 475 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी. 

desiblitz

20- तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) 

मुगलों से देश को आज़ादी दिलाने वाले वीर योद्धा तान्हाजी मालुसारे की ज़िंदगी पर बनी इस फ़िल्म ने ज़बरदस्त क़ामयाबी हासिल की थी. तान्हाजी ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 367.65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

desiblitz

इन 20 बॉलीवुड फ़िल्मों में से आपकी फ़ेवरेट फ़िल्म कौन सी थी?