(Bollywood Sequel 2022)-आपकी मन-पसंद फ़िल्मों का दूसरा पार्ट 2022 में जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. हमने बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में देखी हैं. जिनकी पहली पार्ट ज़बरदस्त तरीके से हिट हुई थी. जिसके बाद मेकर्स को दर्शकों की फ़रमाइश पर इन फ़िल्मों का दूसरा पार्ट निकलना ही पड़ा. जी हां, बीते दो सालों में बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी फ़िल्में थी, जिनका दूसरा पार्ट रिलीज़ होना था. लेकिन लॉकडाउन की मार ने सब कुछ ख़राब कर दिया. लेकिन, 2022 में आपको बॉलीवुड फ़िल्मों की वापसी देखने को मिलेगी. जिसमे हेरा फ़ेरी, नो एंट्री और भूल भुलैया जैसी कई आइकोनिक फ़िल्मों का आपको दूसरा पार्ट देखने को मिलेगा. तो चलिए, बिना किसी देरी के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ फ़िल्मों के सीक्वेल के बारे में बता देते हैं. इन फ़िल्मों के दूसरे पार्ट 2022 में रिलीज़ होने वाले हैं.
(Bollywood Sequel 2022) देखते हैं कौन-कौनसी फ़िल्में है, इस सूची में शामिल-
ये भी पढ़ें: 2022 में रिलीज़ होने वाली ये 7 बॉलीवुड फ़िल्में हैं, साउथ और हॉलीवुड फ़िल्मों की रीमेक
1- हेरा फ़ेरी 3
फ़िल्म “हेरा फ़ेरी” को कौन नहीं जानता. राजू, घनश्याम और बाबूराव की जोड़ी बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर जोड़ी ने कमाल कर दिया था. यह फ़िल्म 2000 में रिलीज़ हुई थी. जिसके ब्लॉकबस्टर हिट के बाद 2006 में “फ़िर हेरा फ़ेरी” रिलीज़ हुई थी. 2022 में “हेरा फ़ेरी 3” रिलीज़ होने वाली है. जिसमे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, इशा गुप्ता, अभिषेक बच्चन जैसे कई और कलाकार दिखाई देंगे. देखना ये है कि ये फ़िल्म कितनी मज़ेदार होती है.
2- भूल भुलैया 2
“भूल भुलैया” 2 मई 20 रिलीज़ होने वाली है. यह फ़िल्म क्लासिक फ़िल्म 2008 में रिलीज़ हुई “भूल भुलैया” की सीक्वल है. बता दें कि, इस बार फ़िल्म में कियारा अडवाणी, कार्तिक आर्यन, राजपाल यादव, तब्बू जैसे कई और कलाकार दिखाई देंगे. साथ ही साथ यह फ़िल्म भी पहले पार्ट की तरह कॉमेडी/हॉरर है.(Bollywood Sequel 2022)
3- एक विलेन रिटर्न्स
2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म “एक विलेन” फ़िल्म के लीड एक्टर्स श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे. इस फ़िल्म लव स्टोरी लोगों को काफ़ी पसंद आयी थी. जिसके चलते मोहित सूरी की फ़िल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसका नाम ” एक विलेन रिटर्न्स” हैं. जिसमें लीड एक्टर्स के नाम पर अर्जुन कपूर और तारा सुतरिया दिखाई देंगे. देखते हैं इस बार इस लव स्टोरी कितनी अलग है!
4- हाउसफुल 5
निर्माता साजिद नाडियावाला की “हाउसफुल” की फ़िल्म सीरीज़ काफ़ी हिट होती है. शायद इसीलिए अब तक इस फ़िल्म के 4 पार्ट आ चुके हैं. साथ ही साथ 2022 में “हाउसफुल 5” रिलीज़ होने वाली है. जिसमे आपको दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और पुराने कलाकर भी दिखाई देंगे.
5- गदर 2
फ़िल्म “गदर” 2001 में रिलीज़ हुई थी. जिसमे सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पूरी, ओम पूरी जैसे कई कलाकर थे. इस फ़िल्म की गिनती आज भी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों से होती है. पर फ़ैंस के लिए अब इंतज़ार की घड़ी पूरी हो चुकी है. क्योंकि इस फ़िल्म की पार्ट 2, नवंबर 2022 में रिलीज़ होगी. (Bollywood Sequel 2022)
ये भी पढ़ें: Upcoming Films In 2022: अगले साल होगा मनोरंजन का धमाका, रिलीज़ हो रही हैं ये 22 धाकड़ फ़िल्में
6- गो, गोवा, गॉन 2
“फ़िल्म गो, गोवा, गॉन” 2013 में रिलीज़ हुई थी. यह फ़िल्म हॉरर, थ्रिलर और कॉमेडी थी. जो दर्शकों को खूब पसदं आयी. शायद इसीलिए मेकर्स इसके सीक्वल के साथ वापस आ रहे हैं. इस फ़िल्म में वीर दस, कुणाल खेमू, सैफ़ अली खान, आनंद तिवारी दिखाई देंगे. अब समझने वाली बात ये है कि, इस बार इस फ़िल्म की कहानी क्या है!
7- हंगामा 2
2003 में रिलीज़ हुई थी फ़िल्म “हंगामा”. यह फ़िल्म कॉमेडी/रोमांस पर आधारित फ़िल्म थी. जिसमे परेश रावल, अक्षय खन्ना, रिमी सेन जैसे अन्य कलाकार थे. भले ही इस फ़िल्म की स्टार-कास्ट ज़्यादा बड़ी नहीं थी. लेकिन, इस फ़िल्म की कॉमिक टाइमिंग ज़बरदस्त थी. इसीलिए 2022 में एक बार फिर यह फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही है. जिसमे आपको शिल्पा शेट्टी, परेश रावल जैसे अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे.(Bollywood Sequel 2022)