Bollywood Movies Top On Box Office In 1987: साल 1987, तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं. तीन दिग्गज स्टार्स की. धर्मेंद्र, जितेंद्र और अनिल कपूर की. तीनों ही स्टार्स की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर छा गईं. 90 के दशक में इन तीनों ही फ़िल्मों ने कमाई के मामले सभी को पीछे छोड़ दिया. धर्मेंद्र की फ़िल्म जहां सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाली फ़िल्म बनी तो अनिल कपूर की फ़िल्म ने हॉलीवुड तक धूम मचा दी.

Dharmendra and Jitendra Movies

वहीं, जितेंद्र की फ़िल्म ‘ख़ुदगर्ज़’ दूसरे नंबर पर रही. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और जितेंद्र लीड रोल में नज़र आए थे. फ़िल्म के डायरेक्टर राकेश रौशन थे. मूवी को प्रोड्यूस भी उन्होंने ही किया था. फ़िल्म का बजट महज़ 2.40 करोड़ रुपये था, जबकि कमाई 9.50 करोड़ रुपये थी. कमाई के मामले में ये साल 1987 की दूसरी सबसे सक्सेसफ़ुल फ़िल्म थी.

Khudgarz Movie
amazon

तीसरे नंबर पर अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ रही थी. डायरेक्टर शेखर कपूर ने इस फ़िल्म को 2 करोड़ रुपयों के बजट में बनाया था. वहीं, फ़िल्म ने 10 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों की कमाई की थी. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और मोगेम्बो का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी की एक्टिंग भी कहानी के साथ अमर हो गई.

बता दें, ये फ़िल्म अनिल कपूर से पहले ये फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफ़र की गई थी. हालांकि बच्चन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. इसके बाद अनिल कपूर को फ़िल्म में कास्ट किया गया और इस फ़िल्म के बाद अनिल कपूर की ज़िंदगी बदल गई.

Mr India Movie
cinestaan

फिल्म में अमरीश पुरी के डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया पर सुनाई दे जाते हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म ने हॉलीवुड तक अपनी चमक बिखेरी और विदेशों में भी खूब पसंद की गई. साथ ही श्रीदेवी को भी इस फिल्म ने खूब पॉपुलर किया था.

वहीं, साल 1987 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म धर्मेंद्र की ‘हुकूमत’ थी. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.

Hukumat Movie
amazon

फ़िल्म का बजट महज़ 2.25 करोड़ रुपये था. जबकि कमाई 11 करोड़ रुपये हुई थी.

ये भी पढ़ें: बताइये ये कौन सी फ़िल्म है, जिसका बजट था केवल 10 करोड़, कमाई की थी 47 करोड़ रुपये की