Bollywood Movies With Shocking Climax: बॉलीवुड में हर साल कई जॉनर की फ़िल्में बनती हैं. इनमें से कुछ हिट तो कुछ फ़्लॉप जाती हैं. इस दौरान जिन फ़िल्मों की कहानी में नयापन मिलता है उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है और जिन फ़िल्मों में वही घिसी पिटी कहानी दोहराई जाती है दर्शक उसे नकार देते हैं. बॉलीवुड फ़िल्मों में कहानी के साथ-साथ म्यूज़िक भी बेहद मायने रखता है. इसके अलावा बॉलीवुड फ़िल्मों में जो चीज़ सबसे ज़्यादा मायने रखती है वो है फ़िल्म का Climax. बॉलीवुड की ऐसी कई फ़िल्में रही हैं, जो ख़राब Climax के चलते फ़्लॉप हो गई थीं. लेकिन कुछ बॉलीवुड फ़िल्में ऐसी भी हैं जिनके Climax को देख दर्शक हैरान रह गए थे. बावजूद इसके इन फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता के झंडे गाड़ दिए थे. दरअसल, इन फ़िल्मों का Climax कहानी की मांग के हिसाब से रखा गया था, जो दर्शकों को काफ़ी पसंद भी आया. Bollywood Movies With Shocking Climax

ये भी पढ़ें: ‘कोई मिल गया’ फ़िल्म का ‘बिट्टू सरदार’ अब हो गया है गबरू जवान, दिखने लगा है ऋतिक जैसा हैंडसम

thenewsminute

चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की 10 ऐसी बेहतरीन फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका Climax हैरान कर देने वाला था-

1- रंग दे बसंती  

रंग दे बसंती (Rang De Basanti) फ़िल्म की कहानी 6 दोस्तों पर आधारित है, जो एक दूसरे के लिए मर मिटने का जज़्बा रखते हैं. इस दौरान इनमें से एक पायलट दोस्त (आर. माधवन) की मौत हो जाती है. इसके बाद ये पांचों अपने दोस्त का बदला लेने के लिए उस सिस्टम के ख़िलाफ़ लड़ते हैं, जो देश को खोखला कर रहा है. अंत में देश के करप्ट सिस्टम से लड़ते हुए ये सभी नौजवान (आमिर, सिद्धार्थ, शरमन और अतुल) अपनी गंवा बैठते हैं. दर्शक अंत तक इसी उम्मीद में थे कि ये हीरो बनकर बाहर निकलेंगे और देशभर में जीते जी हीरो बन जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

thenewsminute

2- लुटेरा  

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर लुटेरा (Lootera) फ़िल्म की कहानी भी बेहद शानदार थी. इसमें रणवीर ने एक लुटेरे का किरदार निभाया था. इस दौरान लूट के चक्कर में वरुण (रणवीर) के हाथों एक शख़्स की मौत हो जाती है. बाद में वरुण (रणवीर) को उसी शख़्स की बेटी पाखी (सोनाक्षी) से प्यार हो जाता है. पाखी को पता चल जाता है कि उसके पिता का क़ातिल वरुण है. लेकिन अंत में पाखी की जान बचाने के चक्कर में वरुण मारा जाता है. Bollywood Movies With Shocking Climax

jiocinema

3- काय पो छे  

सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साद स्टारर काय पो छे (Kai Po Che) एक बेहतरीन फ़िल्म थी. इसमें 3 दोस्तों ईशान (सुशांत सिंह राजपूत), ओमकार (अमित साद) और गोविंद (राजकुमार राव) की कहानी दिखाई गई थी. ये तीनों दोस्त ज़िंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे. ईशान क्रिकेटर बनना चाहता था, लेकिन एक हादसे में उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद गोविंद और ओमकार मिलकर अपने दोस्त का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेट अकेडमी खोलते हैं. Bollywood Movies With Shocking Climax

youtube

4- द डर्टी पिक्चर  

इस फ़िल्म की कहानी साउथ की मशहूर बी ग्रेड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की कहानी दिखाई गई थी. फ़िल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था. फ़िल्म में दिखाया गया है कि सिल्क को हीरोइन बनने के लिए हर मोड़ पर केवल धोखा ही मिला. लेकिन इस दौरान उसे अब्राहम (इमरान हाशमी) जैसा प्यार करने वाला दोस्त (प्रेमी) भी मिलता है. लेकिन सिल्क बदनामी के दर से आत्महत्या कर लेती है और ‘सिल्क व अब्राहम’ की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है. Bollywood Movies With Shocking Climax

impawards

5- जन्नत  

इमरान हाशमी और सोनल चौहान स्टारर फ़िल्म जन्नत (Jannat) एक रोमांटिक फ़िल्म है, जिसका अंत भी बेहद दुःखद था. इस फ़िल्म में इमरान हाशमी ने अर्जुन का किरदार निभाया था, जो शॉर्ट कट तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में सट्टेबाज़ी करने लगता है, लेकिन वो ज़ोया (सोनल चौहान) से बेइंतेहां मोहब्बत भी करता है. फ़िल्म के Climax में जब अर्जुन रिंग लेकर ज़ोया के पास अपने प्यार का इज़हार करने के लिए जाता है तभी पुलिस उस पर गोलियों की बौझार कर देती और ‘अर्जुन व ज़ोया’ की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है.

hitmoviedialogues

6- कल हो न हो  

शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) ने इस फ़िल्म में ‘अमन’ का कैरेक्टर निभाया था, जो नैना (प्रीती ज़िंटा) से प्यार करता है. ‘अमन’ के कैरेक्टर हमें लाइफ़ को जीने का एक अलग नज़रिया दिया. वो एक ऐसा व्यक्ति था, जो लोगों में ख़ुशियां बांटता था. अपना गम भूलकर दूसरों के चेहरे पर स्माइल लाने का काम करता था. अंदर ही अंदर उसे इस बात का एहसास था कि उसके पास ज़िंदगी के कुछ ही लम्हे बचे हैं. वो उन लम्हों में रोकर या ज़िंदगी ख़त्म होने का बहाना समझने के बजाय उनमें ख़ुशियां ढूंढता है. अमन ने हमें बता दिया कि ज़िंदगी खुल कर जियो, क्या पता ‘कल हो ना हो’. अंत में ‘अमन’ की मौत हो जाती है.

mapsofindia

7- रांझणा

इस फ़िल्म में कुंदन (धनुष) और ज़ोया (सोनम कपूर) की एकतरफ़ा लव स्टोरी दिखाई गई है. कुंदन बचपन से ज़ोया नाम की मुस्लिम लड़की से प्यार करता है, लेकिन ज़ोया, अकरम (अभय देओल) से प्यार करती है. ज़ोया और अकरम की शादी भी तय हो जाती है, लेकिन बाद में पता चलता है की अकरम का असली नाम जसजीत सिंह शेरगिल है. इसके बाद वो ज़ोया को छोड़ देता है. अंत में कुंदन भी बम ब्लास्ट में मारा जाता है और ‘कुंदन व ज़ोया’ की लव स्टोरी अधूरी ही रह जाती है. Bollywood Movies With Shocking Climax

8- अग्निपथ

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर अग्निनपथ (Agneepath) फ़िल्म अमिताभ बच्चन की ‘अग्निनपथ’ का रीमेक थी. इस फ़िल्म की कहानी में विजय (ऋतिक रोशन) अपने पिता के क़ातिल से बदला लेने के लिए कांचा चीना (संजय दत्त) से भिड़ जाता है और अंत में उसे मार डालता है. इस दौरान विजय भी बुरी तरह से घायल हो जाता है. आख़िर में विजय भी दम तोड़ देता है और अपनी मां और बहन को फिर से अकेला छोड़ जाता है. 

indiatvnews

9- राम-लीला

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर गोलियों की रासलीला राम-लीला फ़िल्म में दो गुजराती परिवारों की कहानी दिखाई गई थी. इस कहानी के मुख्य पात्र राम रजाड़ी (रणवीर सिंह) और लीला सनेड़ा (दीपिका पादुकोण) हैं. राम पहली नज़र में लीला से प्रेम कर बैठता है और शादी करने की जिद में उसे अपने साथ भागकर ले जाता है. इन दोनों के घर से भागने से दोनों परिवारों के बीच खलबली मच जाती है और वो राम और लीला के खून के प्यासे बन जाते हैं. अंत में दोनों एक दूसरे को गोली मारकर अपने प्यार को अमर कर जाते हैं.

koimoi

10- आशिक़ी 2  

कुणाल रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘आशिक़ी 2’ फ़िल्म भी अपने की वजह से ही हिट हुई थी. इस फ़िल्म में राहुल जयकर और आरोही शिर्के की लव स्टोरी दिखाई गई थी. राहुल एक जाना माना सिंगर होता है, जबकि आरोही को सिंगिंग का शौक है. राहुल जब आरोही से प्यार करने लगता है तो उसे भी अपनी तरह ही फ़ेमस सिंगर के रूप में देखना चाहता है, लेकिन जब आरोही स्टार सिंगर बन जाती है तो वो बात को हज़म नहीं कर पाता है और सुबह शाम शराब पीने लगता है. अंत में राहुल जयकर मर जाता है और ‘राहुल व आरोही’ की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है.

sambadenglish

इन 10 फ़िल्मों में से आपकी फ़ेवरेट फ़िल्म कौन सी है? 

ये भी पढ़ें: ‘सिंगिंग रियलिटी शो’ में तो ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे ये 10 गायक, पर आज हैं बॉलीवुड के नंबर 1 सिंगर