Bollywood Movies With No Songs: बॉलीवुड फ़िल्मों में नाच-गाना तो रहता ही है. होरो-हीरोइन का एक-दूसरे की मोहब्बत में लिपट कर गाने गाना हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की पहचान है. तड़क-भड़क वाले कपड़े, जन्नत से ज़्यादा ख़ूबसूरत लोकेशन और शरीर हिला देना वाला म्यूज़िक, बॉलीवुड कहानियों की जान होते हैं. मगर बावजूद इसके कुछ ऐसी फ़िल्में भी बनी हैं, जिसमें एक भी गाने को जगह नहीं मिली. (Hindi Films Without Songs)

आज हम आपको ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें एक भी गाना या डांस नंबर नहीं था. (Indian Films With No Songs)

Bollywood Movies With No Songs

1. इत्तेफ़ाक़

कोई सोच सकता है कि यश चोपड़ा ने कभी बिना सॉन्ग वाली फ़िल्म बनाई होगी? यक़ीन मानिए ऐसा हुआ है. साल 1969 में रिलीज़ हुई राजेश खन्ना और नंदा स्टाटर इस थ्रिलर फ़िल्म में एक भी गाना नहीं था.

2. कलयुग

श्याम बेनेगल के आधुनिक महाभारत में शशि कपूर, रेखा और राज बब्बर ने प्रमुख भूमिका में थे. साल 1981 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में भी कोई गाना नहीं था.

3. जाने भी दो यारों

नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी, ओम पुरी, पंकज कपूर, सतीश शाह और सतीश कौशिक अभिनीत कुंदन शाह की ब्लैक कॉमेडी भारतीय राजनीति, नौकरशाही, व्यापार और मीडिया में भ्रष्टाचार पर ज़बरदस्त व्यंग्य थी. 1983 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को आज एक कल्ट क्लासिक माना जाता है. इसमें भी कोई गाना नहीं था.

4. कौन

अनुराग कश्यप द्वारा लिखी गई और राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिकाओं में थे. फ़िल्म 1999 में रिलीज़ हुई थी और इसमें भी गाना नहीं था.

5. भूत

2003 में रिलीज़ राम गोपाल वर्मा की इस हॉरर फ़िल्म में एक प्रमोशनल सॉन्ग था, मगर वो कहानी का हिस्सा नहीं था.

6. डरना मना है

2003 में ही प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित हॉरर थ्रिलर रिलीज़ हुई थी. जिसमें सैफ अली ख़ान, विवेक ओबेरॉय, आफ़ताब शिवदासानी, शिल्पा शेट्टी, समीरा रेड्डी और नाना पाटेकर शामिल थे. इसमें भी कोई गाना नहीं था.

7. अब तक छप्पन

2004 में रिलीज़ नाना पाटेकर की इस सुपर कॉप फ़िल्म में भी कोई गाना नहीं था.

8. ए वेडनेसडे

डायरेक्टर नीरज पांडे की इस फिल्म में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे. 2008 में रिलीज़ इस फ़िल्म में भी कोई गाना नहीं था.

9. भेजा फ़्राई

2007 में रिलीज़ विनय पाठक और रजत कपूर स्टारर इस फ़िल्म में भी गाने को जगह नहीं दी गई थी.

10. द लंच बॉक्स

2013 में रिलीज़ इस फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निमरत कौर से जैसी बेहतरीन एक्टर थे. फ़िल्म के बैगराउंड में पुरानी फ़िल्म के रेडियो पर गीत ज़रूर सुनाई दिए, मगर फ़िल्म में कोई गाना नहीं था.

ये भी पढ़ें: ‘फ़र्ज़ी’ से लेकर ‘मिर्ज़ापुर’ तक, पेश हैं 10 Most Watched हिंदी वेब सीरीज़