ऐसे में हम आपको इन तस्वीरों के ज़रिए दिखाएंगे कि सालों बाद स्क्रीन पर एकसाथ नज़र आए फ़िल्मी कपल पहले से कितना बदल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Then & Now: इन तस्वीरों में देखें अब कैसी दिखती है 90s की ये पॉपुलर Bollywood Actresses
Bollywood On-Screen Couples Then and Now-
1. अजय देवगन और तब्बू

अजय देवगन और तब्बू ने ‘विजयपथ’, ‘तक्षक’, ‘हक़ीक़त’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘दृश्यम’ जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है. आख़िरी बार ये दोनों ‘दे दे प्यार दे’ में एकसाथ नज़र आए थे.
2. शाहरुख़ ख़ान और काजोल

शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है. ‘बाज़ीगर’, ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा न कहना’ समेत कई बड़ी सुपरहिट फ़िल्में दोनों ने साथ की हैं. आख़िरी बार दोनों ‘दिलवाले’ फ़िल्म में नज़र आए थे.
3. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने ‘परिंदा’, ‘राम लखन’, ‘बेटा’ और ‘पुकार’ जैसी हिट फ़िल्में दी हैं. आखिरी बार दोनों को लंबे वक़्त के बाद ‘टोटल धमाल’ मूवी में एकसाथ देखा गया था.
Bollywood On-Screen Couples Then and Now
4. सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी

‘हम तुम’, ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ जैसी फ़िल्म में एकसाथ काम कर चुके सैफ़ और रानी हाल ही में ‘बंटी और बबली 2’ में एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आए.
5. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी

अमिताभ और हेमा मालिनी ने काफ़ी फ़िल्में साथ की हैं. इनमें ‘नसीब’, ‘सत्ते पर सत्ता’ और ‘बागबान’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आख़िरी बार दोनों ‘बुड्ढा हो तेरा बाप’ मूवी में एकसाथ देखे गए थे. हालांकि, फ़िल्म में दोनों के साथ ज़्यादा सीन नहीं थे.
6. अजय देवगन और काजोल

अजय देवगन और काजोल रील ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ़ में भी कपल हैं. दोनों ने ‘इश्क़’, ‘प्यार तो होना ही था’ समेत कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. आख़िरी बार इस कपल को ‘तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर’ में एकसाथ देखा गया था.
7. नीना गुप्ता और रघुबीर यादव

पंचायत सीज़न 1 के बाद दूसरा सीज़न भी स्ट्रीम हो गया है. नीना गुप्ता और रघुबीर यादव ने इसमें पति-पत्नी का क़िरदार निभाया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी साल 1982 की एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें ये दोनों एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आ रहे हैं.