Bollywood Outsider Actors Who Spoke About Bollywood Bullying: बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज़्म (Nepotism) और सेलेब्स को दरकिनार करने का मुद्दा चलता रहता है. हाल ही में, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को लेकर कई ख़ुलासे किए और बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में बताया. उसके बाद तेज़ी से ऐश्वर्या राय का भी पुराना वीडियो वायरल होने लगा. लेकिन सिर्फ़ ऐश्वर्या या प्रियंका ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के और भी स्टार्स को ये बैकलैश फेस करना पड़ा. जिसके बारे में हम आपको अपने इस आर्टिक्ल में बताएंगे-

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के क्या-क्या राज़ खोले हैं, इन 5 पॉइंट्स को पढ़कर समझ जाएंगे आप

बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने Bollywood Bullying पर की बात (Bollywood Outsider Actors Who Spoke About Bollywood Bullying)-

1- ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिमी गरेवाल के इंटरव्यू में बॉलीवुड को लेकर कई बातें कही. जैसे, “कुछ ऐसी फिल्में थीं जो मेरे साथ होने वाली थीं. लेकिन अचानक वो बिना किसी कारण के नहीं हो रही थी. मेरे पास कभी इसका जवाब नहीं था कि क्यों हुआ ऐसा 

2- प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेफ़र्ड के पॉडकास्ट ‘Armchair Expert’ में बॉलीवुड के बारे में बहुत से बातें बताई थी. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में उनके सबसे झगड़े होते रहते थे. इसीलिए जब उनके पास हॉलीवुड से ऑफर आया तो उन्होंने कहा, “मुझे खेल खेलना नहीं आता और मैं इस राजनीति से थक गई थी. मुझे आराम चाहिए था. तो जब गाना आया तो मैंने बोला- f**k it, I am going to America”.

Armchair Expert

3- विवेक ओबेरॉय

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड की बहुत सी सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. लेकिन 2003 में उन्होंने बॉलीवुड के ख़िलाफ़ कुछ एक बात कही थी, जो बहुत वायरल हो गई.

उन्होंने कहा, “आखिरकार, मैं बहुत सी चीजों से गुज़रा, जो अनावश्यक थी. दुर्भाग्य से, ये हमारे इंडस्ट्री की पहचान रही है. ये हमारे इंडस्ट्री के डार्क साइड में से एक रहा है और मुझे पता है कि ये कितना निराशाजनक है. ये किसी को बेहद थका हुआ महसूस करा सकता है. आपको ऐसा लगता है, मैंने अभी फ़िल्म ‘शूट आउट एट लोखंडवाला ‘के लिए एक अवॉर्ड जीता और उसके बाद, मैं 14 महीने से घर पर बैठा हूं. कोई काम नहीं मिल रहा है. जब मैं इससे गुज़रा, तो मैं सोचता रहा कि मैं कुछ आगे करना चाहता हूं, मैं कुछ सशक्त करना चाहता हूं, कुछ ऐसा जो मुझे इससे आगे ले जाए.”

Mashable

4- रणवीर शोरे

रणवीर शोरे फ़िल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. जिन्होंने ‘सोनचिरैया’, ‘भेजा फ्राई’, ‘तितली’ जैसी कई फ़ल्मों में काम किया है. उन्होंने भी बॉलीवुड के बारे में एक इंटरव्यू में कहा,

“हां, मैं उन्हीं (भट्ट) की बात कर रहा हूं. मैं प्रोफ़ेशनली और सामाजिक रूप से काफ़ी अलग रहता था, लेकिन मुझ पे हमेशा दबाव बना रहता था. उन्हें जब भी मौका मिलता था तो वो मेरे बारे में झूठ बोलते, कहते कि मैं एक शराबी और नशेड़ी हूं. आप इतना असहाय महसूस करते हैं, क्योंकि ये लोग इतने शक्तिशाली हैं कि प्रेस केवल उनकी बात ही सुनेगा. मैं बहुत असहाय और निराश महसूस करता था, क्योंकि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. ये मेरे लिए उस वक़्त पर इतना टॉक्सिक हो गया था कि मुझे कुछ समय के लिए देश छोड़ना पड़ा था.

Outlook India

5- मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी की एक्टिंग स्किल्स के फ़ैन्स दीवाने हैं. जिन्होंने एक से बढ़कर एक पॉपुलर फ़िल्म्स में काम किया है. लेकिन बॉलीवुड का डार्क साइड के शिकार मनोज भी रह चुके हैं.

इंटरव्यू में कहा, “ये बाहरी लोगों के लिए एक असंभव इंडस्ट्री है. अगर आप एक लड़की हैं, जो बाहर से आने की कोशिश कर रही हैं तो ये और भी असंभव है. क्योंकि यहां गैंग्स और ग्रुप हैं और वो आपसे हर समय उनकी अच्छी किताबों में रहने की उम्मीद करते हैं. चाहे वो आपको काम दे या नहीं.”

Charmboard

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल, इन 5 फ़िल्मों से बिना वजह कर दी गई थीं बाहर

6- रवीना टंडन

रवीना टंडन (Raveena Tandon On Bollywood Bullying) ने बॉलीवुड के बारे में बहुत सी बातें अपने इंटरव्यू में बताई थी. जहां उन्होंने डर्टी गेम्स को भी मेंशन करते हुए कहा, “कुछ बुरे लोग होते हैं, जो आपकी असफलता का प्लान बनाते हैं और मैं इससे गुज़र चुकी हूं. वो आपको नीचा देखना चाहेंगे और फिल्मों से निकाल देंगे. ये एक कक्षा की राजनीति की तरह है और वो लोग खेल खेलते हैं. “

7- कंगना रनौत

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन एक्टर्स में से एक है, जो कोई भी बात बिना झिझक के कह देती है. साथ ही बॉलीवुड के डार्क साइड पर भी कंगना ने कई बार आवाज़ उठाई है.

इन एक्टर्स ने बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं.