Bollywood Remakes That Flopped In 2022: बॉलीवुड फ़िल्मों को बनाने में करोड़ों की लागत और समय लगता है और अगर इतने पैसे लगाने के बाद भी फ़िल्में फ़्लॉप हो जाएं तो दुख होना लाज़मी है. 2022 में बॉलीवुड के लिए यक़ीनन कठिनाइयों भरा रहा है. बहुत कम ही फ़िल्में थी, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की है और ज़्यादातर फ़िल्में तो रीमेक थीं, तब भी बड़े परदे नहीं चल पाईं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से 2022 की बॉलीवुड रीमेक के नाम बताएंगे. जिनका ख़र्चा तो रुपयों में था लेकिन कमाई अठन्नी में हुई.

ये भी पढ़ें- दिसंबर 2022 में ये 6 वेब सीरीज़ देंगी OTT पर दस्तक, देंगी एंटरटेनमेंट का डबल धमाका

चलिए नज़र डालते हैं 2022 की Bollywood Remakes पर, जो रही बिलकुल फ़्लॉप

1- हिट: द फर्स्ट केस

IMDb

15 जुलाई 2022 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘हिट: द फर्स्ट केस’ के निर्देशक डॉ. शैलेश कोलानु हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपये लगे थे और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 10 करोड़ रुपयों से भी कम था.

2- जर्सी

IMDb

22 अप्रैल 2022 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जर्सी’ के निर्देशक गौटम नायडू तिन्नानुरी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को बनाने में 80 करोड़ रुपये लगे थे और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 20 करोड़ रुपयों के लगभग थी.

3- विक्रम वेधा

IMDb

30 सितंबर 2022 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘विक्रम वेधा’ के निर्देशक गायत्री और पुष्कर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को बनाने में 100 करोड़ रुपये लगे थे और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 75 करोड़ रुपयों के लगभग थी.

4- बच्चन पांडेय

IMDb

18 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बच्चन पांडेय’ के निर्देशक फरहाद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को बनाने में 165 करोड़ रुपये लगे थे और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 49 करोड़ रुपयों के लगभग थी.

5- निकम्मा

IMDb

17 जून 2022 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘निकम्मा’ के निर्देशक गौटम नायडू तिन्नानुरी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को बनाने में 22 करोड़ रुपये लगे थे और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 1.77 करोड़ रुपयों के लगभग थी.

6- दोबारा

IMDb

23 जून 2022 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘दोबारा’ के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपये लगे थे और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 6 करोड़ रुपयों के लगभग थी.

7- लाल सिंह चड्ढा

IMDb

11 अगस्त 2022 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के निर्देशक अद्वैत चन्दन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को बनाने में 180 करोड़ रुपये लगे थे और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 58 करोड़ रुपयों के लगभग थी.

8- लूप लपेटा

IMDb

4 फरवरी 2022 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘लूप लपेटा’ के निर्देशक गौटम आकाश भाटिया हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को बनाने में 10-12 करोड़ रुपये लगे थे और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 6-7 करोड़ रुपयों के लगभग था.