Bollywood Richest Film Producer: भारत में हर साल अलग-अलग भाषाओं की 1000 से अधिक फ़िल्में बनती हैं. फ़िल्म निर्माण में बहुत पैसा है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता. भारत बनने वाली बड़े बजट एक 1 फ़िल्म का कारोबार ही अरबों में होता है. भारत में आज सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स और मूवीमेकिंग अरबों डॉलर का उद्योग बन गया है. इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अमीर फ़िल्म निर्माता हैं. लेकिन उन सबमें सबसे अमीर कौन है? इसका जवाब आपको चौंका देगा!

ये भी पढ़िए: सनी देओल के करियर के 8 बेस्ट रोल्स, जिनमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से मचा दिया था ‘गदर’

Newsxmedia

बॉलीवुड का सबसे अमीर फ़िल्म निर्माता की कुल संपत्ति 1.55 बिलियन डॉलर (12,800 करोड़ रुपये) के क़रीब है, जो इस देश के अधिकांश अभिनेताओं और निर्देशकों के सपने से कहीं अधिक है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, साजिद नाडियाडवाला या फिर एकता कपूर में से ही कोई बॉलीवुड का सबसे अमीर फ़िल्म निर्माता होगा, लेकिन आप ग़लत सोच रहे हैं.

dnaindia

कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर फ़िल्म निर्माता?

बॉलीवुड में वैसे तो एक से बढ़कर एक मशहूर फ़िल्म निर्माता हैं. लेकिन UTV के संस्थापक और RSVP Movies के प्रमुख रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) भारत के सबसे अमीर फ़िल्म निर्माता माने जाते हैं. इनकी Net Worth के आगे हर किसी की संपत्ति बौनी नज़र आती है. वर्तमान में रॉनी स्क्रूवाला की कुल संपत्ति (Ronnie Screwvala Net Worth) 1.55 बिलियन डॉलर (12,800 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

fortuneindia

रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने 70 के दशक में ‘टूथब्रश निर्माता‘ के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सन 1981 में उन्होंने ‘केबल टीवी’ बिज़नेस शुरू किया, जो इंटरटेनमेंट जगत में उनकी शुरुआत थी. आख़िरकार सन 1990 में रॉनी ने केवल 37,000 रुपये के निवेश के साथ UTV की स्थापना की, जिसने ‘सती’ और ‘सी हॉक्स’ जैसे टीवी शो और ‘स्वदेस’, ‘जोधा अकबर’, ‘फ़ैशन’, ‘बर्फ़ी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ समेत कई सुपरहिट फ़िल्मों का निर्माण किया.

nytimes

रॉनी स्क्रूवाला ने साल 2012 में उन्होंने कंपनी का अपना हिस्सा 1 अरब डॉलर से अधिक में डिज्नी को बेच दिया था. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने RSVP Movies की स्थापना की. साल 2018 में रिलीज़ हुई विक्की कौशल और अंगिरा धर स्टारर ‘Love per Square Foot’ RSVP बैनर की पहली फ़िल्म थी. ये कंपनी अब तक ‘Pihu’, ‘Kedarnath’, ‘Uri, ‘Sonchiriya’, ‘Mard Ko Dard Nahi Hota’, ‘Rashmi Rocket’, ‘A Thursday’, ‘Dhamaka’, ‘Chhatriwali’, और ‘Mission Majnu’ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों का निर्माण कर चुकी है.

urbanasian

ये हैं भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर फ़िल्म निर्माता

अगर बॉलीवुड के सबसे अमीर फ़िल्म निर्माताओं की बात करें तो रॉनी स्क्रूवाला के बाद क़रीब 7500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ आदित्य चोपड़ा दूसरे नंबर पर, क़रीब 7400 करोड़ रुपये की संयुक्त संपत्ति के साथ Eros के अर्जन और किशोर लुल्ला तीसरे, क़रीब 1700 करोड़ रुपये के साथ करण जौहर चौथे, क़रीब 1600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौरी ख़ान पांचवे, क़रीब 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आमिर ख़ान छठे नंबर पर हैं. इसके बाद साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार और एकता कपूर का नंबर आता है.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, ‘मिस इंडिया’ बनने के बाद मारी बॉलीवुड में एंट्री