देश में इतनी सारी ख़ूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें घूमने में ज़िन्दगी के कई साल निकल जाएं. अगर कभी आपका मन विदेश घूमने का करे, तो मन की बिलकुल न सुनें. पहले अपना ही देश घूम लें. 

फ़िल्मों में जो भारत दिखता है,  उससे भी ख़ूबसूरत आपको वो तब लगेगा, जब आप इन जगहों की सैर करेंगे. हम बात करेंगे उन जगहों की, जहां पर फ़िल्माए गए सीन, हमारे दिलो-दिमाग़ में बस गए हैं. तो चलिए चलते हैं एक ख़ूबसूरत सफ़र की ओर.

बनारस के रंग में रंगी ‘रांझणा’

Eros

इस फ़िल्म में सोनम और धनुष के एक्टिंग ने तो लुभाया ही था, साथ ही साथ इस फ़िल्म में फ़िल्माए गए ख़ूबसूरत Locations ने भी कम कमाल नहीं किया था.

राम नगर का किला जहां, धनुष ने सोनम के सामने प्यार का इज़हार किया था, विश्वनाथ मंदिर पर धनुष की चढ़ाई और ‘तुम तक’ वाला गाना देखने के बाद मन तो बनारस के अस्सी घाट की ओर भागने का करता है.

दिल्ली और कश्मीर, भारत के ‘रॉकस्टार’

Filmapia

दिल्ली यूनिवर्सिटी, हौज़ख़ास विलेज़, निज़ामुद्दीन की दरगाह के बाद कश्मीर की ख़ूबसूरत वादियां. सिर्फ़ फ़िल्म ने नहीं, फ़िल्म में फ़िल्माई गई जगहों ने भी, दिल जीत लिया था.

श्रीनगर, कुपवाड़ा और कुलगाम में फ़िल्माए गए सीन, दर्शकों को जन्नत के होने का भरोसा दिलाते हैं.

ख़ूबसूरत दर्ज़िलिंग और चंबा घाटी से ताल मिलाती ‘ताल’

Uiowa

चंबा घाटी को ऐश्वर्या राय का गांव दिखया गया है. भले ही कुछ ही देर के लिए मूवी में इस जगह को दिखाया गया हो, पर उतने में ही इस जगह ने अपना असर छोड़ दिया है. ऐश्वर्या का  ताल से ताल मिलाने वाला गाना यहीं तो शूट हुआ है.

जब पंजाब में दिखी  ‘वीर ज़ारा’ की लव स्टोरी

Holidify

पंजाब की बात ही अलग है. फ़िल्मों वाले पंजाब की मेहमान नवाज़ी देख कर, वहां के किसी गांव में बस जाने का मन कर जाता है.

इस फ़िल्म में अमृतसर, वाघा बॉर्डर और पंजाब के हरे-भरे सरसों से लदे खेतों ने, इस फ़िल्म को और ख़ूबसूरत बना दिया है.

कश्मीर से कन्याकुमारी जाने वाली ट्रेन ‘चेन्नई एक्सप्रेस’

Holidify

दुधसागर झरना, Vattamalai Murugan Temple, Pamban Road और मुन्नार के चाय के बागान, किसे न बुला लें अपने पास. रोहित शेट्टी ने तो चुन-चुन के सीन डाले हैं मूवी में.

राजस्थान के किलों में दिखा ‘एकलव्य’

Scoopwhoop

राजस्थान के रजवाड़ों की कहानी कहती इस मूवी में, राजस्थान के किले, मीलों तक फैली रेत और महलों को बहुत सलीके से दिखाया गया है.

राजस्थान में फ़िल्माई गई ये ‘ख़ूबसूरत’ प्रेम कहानी 

Movietalkies

आमेर का किला और लक्ष्मी निवास पैलेस के कुछ सीन, इस मूवी में लिए गए हैं.

गोवा देखने को ‘दिल चाहता है’

Media

गोवा तो हर फ़िल्म डायरेक्टर का फ़ेवरेट लोकेशन रहा है, लेकिन ‘The Aguada Fort’ पहले मूवीज़ में नहीं दिखता था. इस मूवी के साथ-साथ ये प्लेस भी हिट हो गया.

शिमला की पहाड़ियों पर ‘Jab We Met’

Cdn

इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ, करीना के करियर को नई दिशा दी थी. मुंबई, राजस्थान, भटिंडा और शिमला की ख़ूबसूरत पहाड़ियों ने, इस फ़िल्म को और ख़ूबसूरत बना दिया था.

इन जगहों पर दिल कहता है ‘ये जवानी है दीवानी’

Newgirlinacity

इस मूवी में मनाली, कश्मीर और उदयपुर के सीन हैं, जिन्हें देखते रहने का जी करता है.

बनारस के घाट हैं न धुलने के लिए जो ‘लागा चुनरी में दाग’

SantaBanta

असली भारत देखना है तो बनारस आइये. इससे पुराना शहर कोई मिलेगा नहीं आपको. प्रदीप सरकार की इस मूवी में बनारस अपने पुराने रंग में दिखा है. हो सकता है आपका मन भी गांव में बसने का कर जाए इस मूवी को देखने के बाद.

ये ‘रावण’ ऊंटी, कोलकाता, मल्सेज घाट में बसता है. 

Nimz

मणिरत्नम ने इस मूवी में झरनों का भरपूर इस्तेमाल किया है.

ऊंटी, कोलकाता, मल्सेज घाट, Athirappilly Falls जैसी जगहें हमेशा से, पर्यटकों के लिए लुभावने रहे हैं.

हिमाचल और कश्मीर के ‘Highway’ पर दौड़ी है ये फ़िल्म.

Holidify

इम्तियाज़ अली की इस मूवी में राजस्थान, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश और कश्मीर की सड़कें दिखती हैं . इन सड़को पर ये गाना फ़िट बैठता है, ‘मंज़िल से बेहतर लगने लगे हैं ये रस्ते.’

कोलकाता का है ये ‘लुटेरा’.

Filmapia

लुटेरा में सोनाक्षी और रणवीर ने बेहतरीन अभिनय किया है. पूरी मूवी कोलकाता में शूट की गई है. हर सीन में कोलकाता निखर कर आया है.

आगरा और दिल्ली में मिली ‘मेरे Brother की दुल्हन’.

Buzzintown

इंडिया गेट, हुमायूं का मक़बरा और ताजमहल, इस मूवी को पटकथा से ज़्यादा बांध कर रखते हैं. इन जगहों पर हमेशा भीड़ लगी रहती है.

कश्मीर पर हो जाए ये दिल ‘फ़ना’.

IBN

क़ुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं का मक़बरा और धरती की जन्नत, कश्मीर. फ़िल्म की कहानी इन्हीं जगहों के इर्द-गिर्द घूमती है.

लद्दाख में मिले थे ‘3 Idiots’.

Noelcabacungan

हिमांचल प्रदेश और लद्दाख की झीलें कितनी ख़ूबसूरत हैं, इस मूवी ने भरपूर दिखाया है. जन्नत कुछ कुछ ऐसी ही होती होगी.

तो फिर देर किस बात की है?  आप भी निकल पड़िए ट्रिप पर, काम का क्या है वो तो रोज़ होता रहेगा.