Bollywood Same Age Pair: बॉलीवुड (Bollywood) में अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ सेलेब्स अपनी यंग ऐज होने पर भी अपनी ऐज से काफ़ी बड़े रोल्स निभाते नज़र आते हैं. वहीं, कुछ सेलेब्स स्क्रीन पर हमेशा यंग दिखते हैं, जबकि वो रियल में अपने द्वारा निभाए जाने वाले क़िरदार से उम्र में काफ़ी बड़े होते हैं. जब हम किसी एक्टर को देखते हैं, ये बात अक्सर हमारे दृष्टिकोण को आकार देती है और हम उनकी वास्तविक उम्र को नज़रअंदाज़ कर देते हैं.  

आइए आपको आज हम कुछ सेलेब्स की जोड़ियों (Bollywood Same Age Pair) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक ही उम्र की हैं. इन्हें देखकर आपको विश्वास नहीं होगा. 

Bollywood Same Age Pair

1. शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान और मिलिंद सोमन 

हम सभी इस बात से परिचित हैं कि आमिर ख़ान, सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान यानि कि बॉलीवुड के तीनों ख़ान क़रीब-क़रीब हमउम्र हैं. आमिर बाकी दोनों से एक साल बड़े हैं, चूंकि वो 14 मार्च को पैदा हुए थे, जो साल के लगभग आधे हिस्से में पड़ता है. हालांकि, जब दिसंबर आएगा तब ये तीनों ख़ान सेम एज के हो जाएंगे. उनकी अगर मिलिंद सोमन से तुलना करें, तो वो भी 56 साल हैं. लेकिन वो देखने में वो अभी लेट 40s के लगते हैं. 

postoast

2. सनी देओल और आलोक नाथ

हम सभी इस बात से सहमत हैं कि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. अभी तक सनी देओल 65 साल के दूर-दूर तक नहीं लगते हैं. वहीं, आलोक नाथ अपने 60s में तभी पहुंच गए थे, जब वो 30 साल के थे. उन्होंने कई फ़िल्मों में इतना ‘बाबूजी‘ का क़िरदार निभाया कि 1990s में ही कई लोगों को लगने लगा था कि वो 60 साल के हैं. (Bollywood Same Age Pair)

indiatoday

ये भी पढ़ें: ये हैं टॉप 10 कॉलीवुड एक्टर्स, इनकी फ़ीस सुन बॉलीवुड वालों के उड़ जाएंगे होश

3. ऋतिक रोशन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

ऋतिक रोशन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी वास्तव में एक ही साल पैदा हुआ थे. जहां ऋतिक की उम्र 35 साल के बाद बढ़ती दिखनी बंद हो गई. वहीं, नवाज़ुद्दीन भी अपने शुरुआती 40s में लगते हैं. ये तुलना बिल्कुल भी रियल नहीं लगती है.  

indianexpress

4. गजराज राव और आर माधवन

जिम में लगातार कसरत करना और अपनी उपस्थिति का ख्याल रखना क्यों जरूरी है, इसका एक और उदाहरण गजराज राव और आर माधवन द्वारा दिया गया है. गजराज अपनी मिडिल एज की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, आर माधवन 40 से ज़्यादा की उम्र के नहीं लगते हैं. यहां तक ​​कि उन दिनों में भी जब वो 20 के दशक के लापरवाह तरीके से सजे हुए कैज़ुअल कपड़े पहनना पसंद करते हैं.

bollywoodhungama

5. फ़रहान अख्तर और राम कपूर 

राम कपूर ने जब से ख़ुद को जिम जाने के लिए पुश किया है, तब से वो काफ़ी यंग दिखने लगे हैं और अच्छी डाइट से वो अच्छी शेप में भी आ गए हैं. फिर भी ये किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल होगा कि वो और फ़रहान हमउम्र हैं. फ़रहान तो अभी भी वैसे ही दिखते हैं, जैसे वो 10 साल पहले दिखा करते थे.  (Bollywood Same Age Pair)

indianexpress

6. अक्षय कुमार और दिलीप जोशी

अक्षय कुमार की उम्र 54 साल नहीं लगती है, और हम यह अनुमान केवल इस आधार पर नहीं बना रहे हैं कि वो कैसे दिखते हैं. वो अभी तक ऐसे एक्शन सीन कर लते हैं, जो शायद अपने मिड 20s में चल रहा व्यक्ति भी ट्राई करने का इमेजिन ना कर पाए. दिलीप जोशी 52 साल के नहीं लगते हैं, पर उससे भी यंग लगते हैं. फिर भी, ऐसा लगता नहीं है कि ये दोनों एक ही उम्र के हैं. 

newstribe

ये भी पढ़ें: पुलिस के इन 12 Iconic किरदारों को अपने दमदार अभिनय से यादगार बना दिया इन बॉलीवुड एक्टर्स ने

7. मनु ऋषि और सैफ़ अली ख़ान

बॉलीवुड की एक और 51 वर्षीय की जोड़ी मनु ऋषि और सैफ़ अली ख़ान की है. फ़र्क बस इतना है कि सैफ़ अली ख़ान अभी अपने 40s में लगते हैं. ये सब उनकी सेल्फ़ केयर, एक्सरसाइज़ और ग्रूमिंग का नतीज़ा है. वहीं, मनु ऋषि अभी मिडिल एज के लगते हैं. 

entrepreneur

8. बोमन ईरानी और संजय दत्त

यह विश्वास करना कठिन है कि बोमन और संजय एक ही उम्र के हैं, क्योंकि हमने उन्हें मुन्ना भाई सीरीज़ में टीवी पर कितनी बार एक साथ देखा है. विशेष रूप से डॉ अस्थाना के रूप में उनकी भूमिका को देखते हुए, बोमन के संजय से कम से कम दस साल बड़े होने की उम्मीद की गई होगी. यह आकर्षक है, क्योंकि बोमन ने फ़िल्म में संजय के ससुर की भी भूमिका निभाई थी. ये जानकर काफ़ी हैरानी होती है कि वे दोनों एक ही उम्र के हैं. 

variety

9. अनिल कपूर और अन्नू कपूर 

जहां अनिल कपूर की उम्र दिन ब दिन घटती दिखाई दे रही है. वही, अन्नू कपूर भी 60 के ऊपर के नहीं लगते हैं. हालांकि, दोनों की उम्र 64 साल है. 

twitter

10. हेमा मालिनी और फ़रीदा जलाल

कौन कहेगा कि हेमा मालिनी और फ़रीदा जलाल की उम्र एक ही है. दोनों मौजूदा समय में 71 साल की हैं और इस बात पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 

indiatvnews

इसे जानकर तो आंख खुली की खुली ही रह गई.