बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. ‘बेबी डॉल’ और ‘चीटियां कलाइयां’ जैसे हिट गाने गए चुकीं कनिका 10 मार्च को लंदन से लौटी थीं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली वो पहली भारतीय सेलिब्रिटी हैं.

भारत लौटने पर कनिका लखनऊ के एक अपार्टमेंट में रुकीं और ताज होटल में एक पार्टी में शामिल हुई थीं. इस पार्टी में बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. दुष्यंत गुरुवार और शुक्रवार को संसद में भी मौजूद थे. इस ख़बर के बाद उन्होंने ख़ुद को क्वारैंटाइन कर लिया है.

इस मामले में लखनऊ प्रशासन का कहना है कि जब विदेश से लौटे लोगों की जांच की क्रॉस चेकिंग की गई तो कनिका की थर्मल टेस्टिंग न होने का पता चला. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कनिका के अपार्टमेंट पहुंचकर उनका सैंपल लिया. शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव निकली.
VIDEO: Bollywood Singer #KanikaKapoor being shifted to KGMU Hospital, Lucknow after she reportedly tested positive for the novel #coronavirus.@TheKanikakapoor | #CoronaStopKaroNa | #CoronavirusOutbreakIndia pic.twitter.com/605grLeDWE
— Bollywood Buzz (@CricBollyBuzz) March 20, 2020
दरअसल, कनिका का परिवार लखनऊ में रहता है. शुक्रवार को सामने आए कोरोना के 4 नए मामलों में से एक वो भी थीं. अब कनिका को लखनऊ के केजीएमयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. कनिका का परिवार लखनऊ के जिस इलाके में रहता है, उसके सहित 5 इलाके 23 मार्च तक लॉकडाउन कर दिए गए हैं.

कनिका कपूर ने कब-कब पार्टियां की?
लंदन से लौटने के बाद कनिका लखनऊ के ताज होटल में ठहरी थीं. 14 मार्च को उन्होंने चेकइन, जबकि 16 मार्च को चेकआउट किया. कनिका इसी होटल में हुई एक पार्टी में शामिल थीं. ये पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी. इस पार्टी में कनिका के अलावा कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और उनकी पत्नी, लोकायुक्त संजय मिश्रा जैसे कई हाईप्रोफ़ाइल लोग मौजूद थे.

इसके बाद कनिका कानपुर भी गई थीं. इस दौरान वो 13 और 14 मार्च को कानपुर में अपने मामा विपुल टंडन के घर रुकी थीं. जो कानपूर के कल्पना अपार्टमेंट के फ़्लैट नंबर-2 में रहते हैं.
इस मामले में कनिका के पिता राजीव कपूर का कहना है कि लंदन से लौटने के बाद कनिका 11 मार्च को लखनऊ आई थीं. इस दौरान वो 12 से 14 मार्च के बीच तीन से चार अलग-अलग पार्टियों में शामिल हुईं. पिछले 2-3 दिनों से उन्हें बुखार था तो हमने डॉक्टर से बात कर उसका टेस्ट करया. शुक्रवार को रिपोर्ट में पता चला कि कनिका कोरोना पॉजिटिव हैं. एयरपोर्ट पर भी कनिका की स्क्रीनिंग हुई, तब वो ठीक थीं.

‘मैं 4 दिन से सेल्फ़ क्वारैंटाइन हूं. ‘मैं लंदन में रहती हूं और भारत में काम करती हूं. मेरे 3 बच्चे हैं, जो लंदन में पढ़ते हैं. मैं उनसे हर महीने 10 दिन के लिए मिलने जाती हूं. मैं लंदन में फ़रवरी के आख़िरी से लेकर 9 मार्च तक थी. इसके बाद मैं 10 मार्च को काम के सिलसिले में भारत लौटी.

भारत में सब कुछ बंद था, इसीलिए मैं अपने पैरेंट्स के पास लखनऊ आ गई थी. मैंने किसी भी तरह की पार्टी नहीं रखी क्योंकि ऐसे वक्त में कौन मेरी पार्टी में आएगा? ये पार्टी करने का सही वक्त नहीं है. जितनी भी ख़बरें आ रही हैं कि मैंने पार्टी की, वो सभी ग़लत हैं. मैं बेवकूफ़ नहीं हूं. 10 दिन पहले जब मैं देश लौटी तो एयरपोर्ट पर नॉर्मल प्रोसिजर के तहत मेरी स्कैनिंग की गई थी. लेकिन पिछले 4 दिन से मुझे बुख़ार था, जब मैंने टेस्ट करवाया तो कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव निकला. मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से क्वारैंटाइन हो चुका है. फ़िलहाल जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए थे उनकी मैपिंग प्रोसेस जारी है.

मैंने यहां की कई हेल्पलाइन नंबर पर ख़ुद फ़ोन करके मेरा टेस्ट लेने के संबंध बात की, लेकिन सभी 2 दिन तक बोलते रहे कि आपको टेस्ट की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सिम्प्टम नहीं हैं. मुझे कहा गया कि आप 14 दिन सेल्फ़ क्वारैंटाइन हो जाएं. मैं पिछले 4 दिन कमरे से बाहर भी नहीं निकली हूं. सीएमओ से अनुरोध करने के बाद मेरा टेस्ट हो पाया. अभी मैं हॉस्पिटल में हूं.
मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में ये पढ़कर दुःख हो रहा है कि मैंने कोरोना वायरस की बात छुपाई. मैं बेवजह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हूं, लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि मैं सिंगल मदर हूं और मुझे बच्चों का ख्याल रखना है। मैं किसी भी 5 स्टार होटल में नहीं ठहरी थी, न ही किसी पार्टी में शामिल हुई या पार्टी दी.
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ताज होटल में हुई इस पार्टी में शामिल बाकी लोगों का पता लगाया जा रहा है. नाम सामने आने पर सभी लोगों की जांच की जाएगी. अगर उनमें कोरोना के लक्षण नज़र आए तो उन्हें अलग रखा जाएगा.