बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) अपने डैशिंग लुक के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, वो पहले के मुक़ाबले अब फ़िल्मों में बेहद कम ही दिखाई देते हैं, लेकिन उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग आज भी पहले जितनी ही है. अर्जुन कभी अपने मस्क्युलर लुक, तो कभी अपनी न्यू हेयरस्टाइल से अक्सर फ़ैंस को सरप्राइज़ देते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने फ़ैंस को ज़बरदस्त सरप्राइज़ दिया है.
ये भी पढ़ें- वो 10 तस्वीरें जो आपको ले जाएंगी अर्जुन रामपाल के घर के अंदर
अर्जुन रामपाल जल्द ही कंगना रनौत स्टारर ‘धाकड़’ फ़िल्म में एक अहम किरदार में निभाने जा रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने अपनी न्यू हेयरस्टाइल से फ़ैंस को चौंका दिया है. अर्जुन अपने इस न्यू Platinum Blonde Hairdo लुक में पहचान में भी नहीं आ रहे हैं. चलिए आप भी देख लीजिए…
1- अर्जुन व्हाइट टी शर्ट और Aviator Sunglass के साथ बेहद हैंडसम नज़र आ रहे हैं.
2- अर्जुन रामपाल पर ये हेयरस्टाइल काफ़ी सूट भी कर रहा है.
3- अर्जुन को ये न्यू हेयरस्टाइल सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अलीम हकीम ने दिया है.
4- अर्जुन रामपाल ने साल 2001 में ‘प्यार इश्क़ और मोहब्बत’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
5- अर्जुन ‘डॉन’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रा वन’, ‘राजनीति’, ‘रॉक ऑन’ और ‘हाउसफ़ुल’ जैसी हिट फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.
6- अर्जुन रामपाल ‘रॉक ऑन’ फ़िल्म के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का ‘नेशनल अवॉर्ड’ भी जीत चुके हैं.
7- अर्जुन आख़िरी बार साल 2018 में ‘नेल पॉलिश’ फ़िल्म में नज़र आए थे.
8- अर्जुन रामपाल साल 2019 में ‘The Final Call’ वेब सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं.
9- NCB ने इसी साल ‘ड्रग्स मामले’ में अर्जुन के घर पर छापा मारा था और उनसे पूछताज भी की थी.
10- अर्जुन रामपाल जल्द ही ‘धाकड़’, ‘द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव’ और ‘नास्तिक’ फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं.
कैसा लगा आपको अर्जुन रामपाल का ये न्यू लुक?