Bollywood Star Childhood Photos: फ़िल्म इंडस्ट्री में जो दिल से मेहनत करता है उसे सफ़लता ज़रूर मिलती है. इस तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा भी शुरुआत से ही काफ़ी मेहनती था.
लड़की के रोल से की शुरुआत
इनके पिता तो ज्वेलरी का बिज़नेस करते थे, लेकिन इन्हें बनाना था हीरो. तो उसके लिए कड़ी मेहनत की. यही नहीं पहला रोल जो मिला वो भी महिला का. मगर इसने वो रोल भी अच्छे से निभाया. इसकी एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आया कि ये देखते-देखते सबके चहेते बन गए.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले करते थे नौकरी, जानिए 1968 में कितनी थी उनकी सैलरी
हेमा मालिनी से होने वाली थी शादी
इतना ही नहीं उस दौर की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) से इनकी शादी तक होने वाली थी. मगर धर्मेंद्र (Dharmendra) की वजह से उनकी जोड़ी न बन सकी. इस सुपरस्टार की बेटी को इंडियन टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है. बेटा भी फ़िल्मों में सक्रिय है.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब सलमान का रिश्ता लेकर एक लड़की के घर पहुंच गए थे शाहरुख़, ऐसा हुआ था हाल
लोग कॉपी करते थे स्टाइल
पहचान पाए ये एक्टर कौन है. ये कोई और नहीं बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र हैं. जिनकी एक्टिंग और स्टाइल के लोग दीवाने थे. जितेंद्र (Jeetendra) के स्टाइल को उस दौर के नौजवान बहुत कॉपी करते थे. सुपरस्टार बनने के बाद जितेंद्र के घर हेमा मालिनी का रिश्ता पहुंचा था. दोनों के परिवार वाले चाहते थे कि उनकी शादी हो जाए.
मगर हेमा मालिनी के दिल में धर्मेंद्र. जब दोनों फ़ैमिली चेन्नई में शादी के लिए पहुंची तो पीछे से धर्मेंद्र भी पहुंच गए. उनके साथ शोभा कपूर भी थीं, ख़ूब हंगामा हुआ. इस तरह जितेंद्र और हेमा का रिश्ता होते-होते रह गए. इस बात का ज़िक्र हेमा मालिनी ने अपनी बुक Hema Malini: Beyond The Dream Girl में भी किया है. सिर्फ़ जितेंद्र ही नहीं वेटरन एक्टर संजीव कुमार भी हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे.
मगर उनसे भी हेमा मालिनी की शादी न हो सकी. क्योंकि उनकी क़िस्मत धर्मेंद्र का ही साथ लिखा था. वैसे अगर जितेंद्र से हेमा की शादी हो जाती तो आज फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में उनकी ही फ़ैमिली का राज होता है. है कि नहीं?