Bollywood Stars About Being Replaced In Films: बॉलीवुड में हर साल ढेरों फ़िल्में बनती हैं. कुछ फ़िल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार होता है और कुछ पर कोई ध्यान नहीं देता. इस बीच अक्सर फ़िल्मों की स्टार कास्ट की चर्चा होती है. बहुत बार फ़िल्म बनने से पहले ही उसकी स्टार कास्ट पर बात होने लगती है. ऐसे में कभी-कभी देखने को मिलता है कि फ़िल्म में पहले जो एक्टर-एक्ट्रेस काम करने वाला था, वो अब रिप्लेस हो गया है. जितना फ़ैन्स के लिए ये शॉकिंग होता है, उससे कहीं ज़्यादा रिप्लेस हुए स्टार्स के लिए.

ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फ़िल्मों से रिप्लेस किया गया है. दिलचस्प ये है कि रिप्लेस होने के क़िस्से ख़ुद उन स्टार्स ने ही बताए हैं.

Bollywood Stars About Being Replaced In Films –

1. तापसी पन्नू

koimoi

तापसी पन्नू आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. मगर उन्हें भी फ़िल्मों में रिप्लेस होना पड़ा है. तापसी ने बताया था कि उन्हें एक हीरो की पत्नी के कहने पर फ़िल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. ‘मैंने शुरुआत में कुछ बहुत ही अजीब चीज़ों का सामना किया. लोगों ने ये भी कहा कि मैं सुंदर नही हूं. मुझे इसलिए रिप्लेस कर दिया गया कि हीरो की पत्नी नहीं चाहती थी मैं फ़िल्म का हिस्सा बनूं. एक बार मैं अपनी फ़िल्म के लिए डबिंग कर रही थी तो हीरो को डायलॉग पसंद नहीं आया. वो चाहता था कि मैं इसे बदल दूं. मैंने ऐसा नहीं किया तो मेरे पीठ पीछे डबिंग आर्टिस्ट को लाकर डायलॉग डब कराया गया.’

2. शेफ़ाली शाह

thestatesman

शेफाली शाह ग़ज़ब एक्ट्रस हैं. उन्हें भी एक बड़े स्टार के कारण रिप्लेस किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि ‘अगर कोई डायरेक्टर फ़ोन कर ये कहता कि सॉरी उन्हें लगता है कि xyz फिल्म के लिए दूसरा एक्टर सही है तो कोई बात नहीं. ये सामान्य सी बात है. मुझे बुरा लगता लेकिन ठीक है. मगर मुझे तब ज़्यादा बुरा लगा, जब मालूम पड़ा कि जिस शख़्स को कास्ट किया गया, वो बड़ा स्टार था और मैं स्टार नहीं हूं, एक्टर हूं. तब लगता है कि अरे यार बता तो देते. अफ़सोस होता है कि अच्छा रोल हाथ से निकल गया.’

3. कैटरीना कैफ़

koimoi

कैटरीना को जब रिप्लेस किया गया था तो उन्हें लगा था जैसे उनका करियत ख़त्म हो गया. कैटरीना ने कहा, ‘साया नाम की एक फ़िल्म थी. जॉन अब्राहम और तारा शर्मा के साथ अनुराग बसु ने फ़िल्म बनाई थी. मैंने सिर्फ़ एक शॉट दिया था और उसके बाद मुझे रिप्लेस कर दिया गया. उस वक्त मुझे लगा कि मेरी ज़िंदगी खत्म हो गई है. मुझे लगा कि मेरा करियर ख़त्म हो गया है.’

4. प्रियंका चोपड़ा

forbesindia

प्रियंका चोपड़ा जोनस का आज बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह छाई हैं. मगर उन्हें भी फ़िल्म में रिप्लेस किया जा चुका है. ‘मुझे एक बार नहीं, बल्कि दो बार फ़िल्मों से रिप्लेस किया गया है. मुझे एक बार इसलिए फ़िल्म से निकाल दिया गया, क्योंकि, किसी ने अपनी गर्लफ़्रेंड को रिकमेंड कर दिया था. जबकि मैं फ़िल्म साइन भी कर चुकी थी. ये पावर का मिसयूज़ है.’

5. अभिषेक बच्चन

koimoi

भले ही अभिषेक, अमिताभ बच्चन के बेटे हों, मगर उन्हें भी रिप्लेस किया जा चुका है. वो भी बिना बताए. ‘मुझे शूटिंग वाली जगह पर बताया गया कि मेरी जगह वो रोल कोई और कर रहा है. मेरे पास बस चुपचाप मुड़ कर वापस लौटने के सिवा कोई चारा नहीं था.’

6. क़रीना कपूर ख़ान

dnaindia

क़रीना कपूर को भी फ़िल्म में रिप्लेस किया जा चुका है. अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत अधिक वेतन असमानता है. जिसके कारण हमें रिप्लेस किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘मैंने एक निश्चित फ़ीस की मांग की थी और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है. आप बराबर मेहनत करते हैं तो फ़ीस भी बराबर चाहते हैं. मगर मुझे रिप्लेस कर दिया गया.’

7. राजकुमार राव

indianexpress

राजकुमार राव एक बेहतरीन अभिनेता हैं. बावजूद इसके उन्हें भी रिप्लेस किया जा चुका है. हालांकि, उन्हें इससे कुछ ख़ास फ़र्क नहीं पड़ा. ‘आप बस आगे बढ़ते रहिए. हो सकता है कि ये मेरी क़िस्मत में ही नहीं था.’

ये भी पढ़ें: ‘रांझणा’ से लेकर ‘ऐ दिल है मुश्क़िल’ तक, इन 10 फ़िल्मों में एकतरफ़ा प्यार को बख़ूबी दिखाया गया है