Bollywood Stars Bodyguard Salary: भारत में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के प्रति फ़ैंस का क्रेज़ देखने लायक होता है. ऐसे में शाहरुख ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ़, आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपनी सेफ़्टी का भी पूरा ख़याल रखते हैं. वो जहां भी जाते हैं उनकी सेफ़्टी के लिए हट्टे-कट्टे बाउंसरों की फौज़ भी उनके आस-पास मंडराती रहती है. लेकिन बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के पास ख़ुद के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी होते हैं, जिनकी फ़ीस करोड़ों में होती है.
ये भी पढ़िए: कटरीना कैफ़ के बॉडीगार्ड दीपक सिंह के आगे हीरो भी हैं फ़ेल, लेते हैं 1 करोड़ से ज़्यादा की सैलरी
चलिए आज आप भी जान लीजिए ये प्रमुख बॉलीवुड सेलब्स अपने बॉडीगार्ड को कितनी सैलरी देते हैं–
10- श्रद्धा कपूर (अतुल कांबले)
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के बॉडीगार्ड अतुल कांबले हैं. अतुल पिछले कई सालों से श्रद्धा की सुरक्षा में लगे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रद्धा कपूर अपने बॉडीगार्ड अतुल कांबले को सालाना 95 लाख रुपये की सैलरी देती हैं.
9- कटरीना कैफ़ (दीपक सिंह)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ के बॉडीगार्ड दीपक सिंह हैं. वो कटरीना के अलावा शाहरुख़ ख़ान बॉडीगार्ड भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सेलेब्रिटी बॉडीगार्ड दीपक सिंह की सालाना सैलरी क़रीब 1 करोड़ रुपये है.
8- दीपिका पादुकोण (जलाल)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को हमेशा उनके पर्सनल बॉडीगार्ड जलाल के साथ देखा जाता है, जो कई सालों से उनके साथ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जलाल की सालाना सैलरी 1.2 करोड़ रुपये के क़रीब है.
7- अनुष्का शर्मा (सोनू)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह उर्फ़ सोनू न सिर्फ एक्ट्रेस की, बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) की सुरक्षा भी करते हैं. अनुष्का और विराट उन्हें अपने भाई की तरह मानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सोनू प्रति वर्ष 1.2 करोड़ रुपये की सैलरी लेते हैं.
6- अक्षय कुमार (श्रेयसे थेले)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयसे थेले है. वो हर वक़्त अक्षय के आस-पास नज़र आते हैं. श्रेयसे थेले केवल अक्षय कुमार ही नहीं, बल्कि उनके बेटे आरव को भी प्रोटेक्ट करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अक्षय कुमार अपने बॉडीगार्ड को सालाना 1.2 करोड़ रुपये देते हैं.
5- ऋतिक रोशन (मयूर शेट्टीगर)
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बॉडीगार्ड का नाम मयूर शेट्टीगर है. मयूर भी ऋतिक की तरह ही फ़िटनेस फ़्रीक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रितिक अपने बॉडीगार्ड को सालाना 1.2 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं
4- अमिताभ बच्चन (जितेंद्र शिंदे)
अमिताभ बच्चन के अंगरक्षक जितेंद्र शिंदे हैं. मुंबई पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र ने अगस्त 2021 तक बिग बी के लिए काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन उन्हें सालाना 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया करते थे.
3- आमिर ख़ान (युवराज घोरपड़े)
बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान (Aamir Khan) हमेशा अपने भरोसेमंद बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े के साथ रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, युवराज घोरपड़े की सालाना सैलरी 2 करोड़ रुपये के क़रीब है.
2- सलमान ख़ान (शेरा)
सलमान ख़ान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. वो पिछले 29 सालों से सलमान भाई के साथ हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक शेरा ख़ुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेरा सालाना क़रीब 2 करोड़ रुपये की सैलरी लेते हैं.
1- शाहरुख़ ख़ान (रवि सिंह)
शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) के सिक्योरिटी में लगे रवि सिंह इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाले बॉडीगार्ड हैं. रवि कोई आम बॉडीगार्ड नहीं हैं, वो बॉलीवुड अभिनेता रॉनित रॉय के साले हैं और ख़ुद की सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, किंग ख़ान उन्हें सालाना क़रीब 2.7 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं.
ये भी पढ़िए: मिलिए विराट और अनुष्का के बॉडीगार्ड सोनू से, किसी कंपनी के CEO से ज़्यादा है इनकी सैलरी