बाहुबली-2 की हिट होने के बाद सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई है. फ़िल्म की दुनियाभर की कमाई 1000 करोड़ से ज़्याद की हो चुकी है. इसी के साथ इसके प्रोड्यूसर्स के बैंक अकाउंट में कुछ अरब और जुड़ चुके हैं.
फ़िल्म की इतनी ताबड़तोड़ कमाई के साथ इससे जुड़े लोगों ने भी अपने फ़ीस बढ़ा दी है.

खुद बाहुबली ने भी अपनी फ़ीस बढ़ा दी है. रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगु एक्टर प्रभास, बाहुबली बनने से पहले 25 करोड़ लेते थे, लेकीन अब उन्होंने उसे बढ़ा कर 30 करोड़ कर दिए हैं. फिलहाल प्रभास ने अपनी नई फ़िल्म ‘Saaho’ साइन कर दी है जो कि 2018 में आएगी. तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में प्रभास की फ़ीस को कोई एक्टर नहीं छू सकता, लेकिन बॉलीवुड के आगे अभी भी उनकी फ़ीस काफ़ी कम है.

जहां भारत की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फ़िल्म के बाद भी प्रभास 30 करोड़ ही डिमांड कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के भाई की फ़ीस 60 करोड़ है. सिर्फ़ सलमान ही नहीं, प्रभास अभी शाहरुख, आमिर, रितिक, अक्षय से पूरी तरह पीछे हैं. इसके अलावा उनकी फ़ीस अजय देवगन से कुछ कुछ मिलती है.
ये रहा बॉलीवुड सितारों का रेट कार्ड!

