बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे कलाकार हैं जो बचपन में दोस्त रहे हैं. इनमें से कई तो ऐसे हैं जो आज भी अच्छे दोस्त हैं. जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने स्कूल से लेकर फ़िल्मों तक एक साथ ही सफ़र शुरू किया था. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों 39 साल पुरानी एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है. स्कूल टाइम की ये तस्वीर बेहद ख़ास है. क्योंकि इसमें आज के दौर कई बॉलीवुड स्टार्स हैं. इन बच्चों में से एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिनकी सफ़लता को देख एक दौर में माधुरी, श्रीदेवी, जूही चावला जैसी अभिनेत्रियां भी घबराने लगी थीं.

ये भी पढ़िए: ‘पठान’ से लेकर ‘गॉड फ़ादर’ तक, 12 सुपरहिट फ़िल्में जिनमें सलमान ख़ान दे चुके हैंं धमाकेदार कैमियो

tellychakkar

दरअसल, साल 1984 की ये तस्वीर मुंबई के Maneckji Cooper Education Trust स्कूल की ‘सिल्वर जुबली’ की बताई जा रही है. इस तस्वीर में कई सारे बच्चे नज़र आ रहे हैं. आज इनमें से कई बच्चे बॉलीवुड, राजनीति, खेल, बिज़नेस समेत क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर चुके हैं. लेकिन इनमें से 5 बच्चों की तस्वीर पर आप गोल सर्किल बना हुआ देख पा रहे होंगे. ये पांचों बच्चे आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं.

Reddit

चलिए जानते हैं तस्वीर पर बने ‘गोल सर्किल’ वाले ये बॉलीवुड स्टार्स कौन कौन हैं

दरअसल, इन 5 बच्चों के नाम दिव्या भारती, शर्मन जोशी, फ़रहान अख़्तर, रितेश सिधवानी और आनंद सुबया है. ये पांचों कई सालों तक एक ही क्लास में साथ पढ़े. तब इनके बीच अच्छी बॉन्डिंग भी हुआ करती थी. हालांकि, स्कूल छूटने के बाद भी ये सभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे.

इनमें से फ़रहान अख़्तर, रितेश सिधवानी और आनंद सुबया के बीच आज भी बेहद गहरी दोस्ती है. फ़रहान और रितेश Excel Entertainment नाम की फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी के फ़ाउंडर और मालिक हैं. जबकि आनंद फ़िल्म एडिटर हैं. वो ‘डॉन’, ‘डॉन 2’, ‘ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘रॉक ऑन’, ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’, ‘तलाश’ समेत कई फ़िल्मों के एडिटर रह चुके हैं.

instagram

दिव्या भारती (Divya Bharti) और शर्मन जोशी (Sharman Joshi) की बात करें इन दोनों ने मुंबई के ‘मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट’ में एक साथ एडमिशन लिया था. दिव्या का जन्म 25 फ़रवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. शर्मन का जन्म भी मुंबई में ही हुआ है. दिव्या और शर्मन स्कूल के बाद भी सालों तक दोस्त रहे.

wikibio

दिव्या भारती ने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही 14 साल की उम्र में एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया था. सन 1990 में 16 साल की उम्र में उन्होंने तेलगु फ़िल्म ‘बोब्बिली राजा‘ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद दिव्या ने साल 1992 में ‘विश्वआत्मा’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ये फ़िल्म हिट रही थी. इसके अलावा उन्होंने ‘दिल का क्या कसूर’, ‘शोला और शबनम’, ‘दीवाना’, ‘दिल ही तो है’, ‘क्षत्रिय’ और ‘रंग’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी. 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती ने अपने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

Zeenews

शरमन जोशी (Sharman Joshi) ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कई गुजराती नाटकों, टीवी सीरियलों और फ़िल्मों को डायरेक्ट करने के साथ ही एक्टिंग भी की. इसके बाद साल 1999 में Godmother फ़िल्म से शरमन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. ‘Style’, ‘Rang De Basanti’, ‘Golmaal’, ‘Life in a… Metro’, ‘Dhol’, ‘3 Idiots’ शरमन जोशी की सुपरहिट फ़िल्में हैं.