Bollywood Stars OTT Debut in 2023: साल 2023 के अब कुछ दिन बाकी हैं. ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद शानदार रहा. केवल सिनेमाहॉल ही नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी हाउसफ़ुल रहे. इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना OTT डेब्यू भी किया. इस दौरान अधिकतर कलाकारों का डेब्यू सक्सेसफ़ुल रहा. फिर बात शाहिद कपूर की हो या फिर अनिल कपूर की. OTT पर जलवा बिखेरने वाले इन कलाकारों का फ़िल्मी करियर संवर गया है.

bollywoodkibaten

चलिए जानते हैं इस साल किन-किन बॉलीवुड स्टार्स ने OTT डेब्यू किया

1- अनिल कपूर

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर का आता है. बॉलीवुड फ़िल्मों में धमाल मचाने के बाद अनिल कपूर ने साल 2023 में ‘The Night Manager’ वेब सीरीज़ से अपना OTT डेब्यू किया. दर्शकों ने विलेन के रोल में उन्हें काफ़ी पसंद किया.

2- आदित्य रॉय कपूर

आशिकी फ़ेम आदित्य रॉय कपूर ने भी ‘The Night Manager’ वेब सीरीज़ से OTT डेब्यू किया. आदित्य ने इसमें लीड रोल निभाया है. इस वेब सीरीज़ के दो पार्ट्स आ चुके हैं और दोनों ही दर्शकों को काफ़ी पसंद भी आये हैं.

3- शाहिद कपूर

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘Farzi’ को भी दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया. इस वेब सीरीज़ के ज़रिए उन्होंने अपना OTT डेब्यू किया है. शाहिद कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग से इसे सुपरहिट बना दिया.

4- करीना कपूर ख़ान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान भी इस साल OTT डेब्यू करने वाले कलाकारों में शामिल हैं. उन्होंने Netflix की फ़िल्म ‘Jaane Jaan’ से OTT की दुनिया में कदम रखा है. इस फ़िल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नज़र आये थे.

5- सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी इसी साल अपना OTT डेब्यू किया है. सोनाक्षी की इस वेब सीरीज़ का नाम ‘Dahaad‘ है. इसमें उन्होंने पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़िए: Most Searched Movies in 2023: इस साल की 10 सबसे ज़्यादा सर्च की गई बॉलीवुड व हॉलीवुड फ़िल्में