Bollywood Stars Then and Now: बॉलीवुड में हर साल 1000 से अधिक फ़िल्में बनती हैं. इस दौरान बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ फ़िल्में हिट तो कुछ फ़्लॉप रहती हैं. ज़ाहिर सी बात है इतनी फ़िल्में बनती हैं तो हर फ़िल्म से कोई न कोई नया कलाकार भी लॉन्च होता ही होगा. बॉलीवुड में हर साल लाखों युवा अपनी किस्मत आजमाने मुंबई की ओर रुख करते हैं. इनमें से जिनकी किस्मत अच्छी होती हैं उन्हें बॉलीवुड में चांस मिल जाता और जिन्हें मौका नहीं मिल पाता वो या तो घर लौट आते हैं या फिर एक्टर बनने की ज़िद में सालों साल मेहनत करते हैं. बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार (Bollywood Stars) हुये हैं, जिन्हें अपने छोटे से करियर में ही बड़ी सफ़लता मिल गई थी, लेकिन फ़िल्मी चकाचौंध और स्टारडम की वजह से वो अपने सफ़ल करियर को बचा नहीं सके और आज इंडस्ट्री से ग़ायब हैं.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Arshad Warsi: अरशद वारसी के वो 10 Roles जिन्होंने दर्शकों को ख़ूब हंसाया
आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के बारे में बताने जा रहे हैं जो सफल होने के बावजूद आज बॉलीवुड से ग़ायब हो चुके हैं. चलिए जानते हैं ये कलाकार आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
1- फ़रदीन ख़ान
इस लिस्ट में पहला नाम फ़रदीन ख़ान का है. फ़रदीन ने साल 1998 ‘प्रेम अगन’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2010 तक क़रीब 25 फ़िल्में की. इस दौरान वो फ़ैंस के बीच अपने लुक्स और चॉकलेटी इमेज के चलते काफ़ी मशहूर भी रहे, लेकिन पिछले 12 सालों से वो बॉलीवुड से ग़ायब हैं. इस दौरान फ़रदीन अपने पिता का रियल स्टेट बिज़नेस संभाल रहे थे. वजन बढ़ने के बाद फ़रदीन ने हाल ही में अपना 20 किलो वजन कम किया है. वो जल्द ही ‘विस्फ़ोट’ फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में फिर से विस्फ़ोट करने जा रहे हैं.
2- आयशा टाकिया
आयशा टाकिया को हम 90’s के दशक से ही म्यूज़िक अल्बम और विज्ञापनों में देखते आ रहे हैं. उन्होंने साल 2004 में ‘Taarzan: The Wonder Car’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2011 तक 20 बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया. साल 2011 में रिलीज़ हुई ‘Mod’ उनकी आख़िरी फ़िल्म थी. आयशा टाकिया ने साल 2009 में बिज़नेसमैन फ़रहान आज़मी से से शादी कर ली थी. आज वो अपने पति का बिज़नेस संभाल रही हैं.
3- डीनो मोरिया
डीनो मोरिया ने साल 1999 में ‘प्यार में कभी कभी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2002 में ‘राज़’ जैसी सोलो हिट फ़िल्म देने के बाद उन्हें बॉलीवुड का नया सुपरस्टार कहा जाने लगा था. इसके बाद डीनो ने क़रीब 15 फ़िल्मों में लीड रोल निभाया, लेकिन उनकी अधिकतर फ़िल्में फ़्लॉप रही और उनका फ़िल्मी करियर चौपट हो गया. डीनो आज फ़िल्मों में छोटे-मोटे रोल करने को मजबूर हैं. पिछले साल आई ‘हेलमेट’ फ़िल्म इसका उदहारण है. डीनो मोरिया पिछले कई सालों से अपना रेस्टोरेंट बिज़नेस संभाल रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars)
4- ज़ायद ख़ान
ज़ायद ख़ान ने साल 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ फ़िल्म के ज़रिये बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री की थी. ये फ़िल्म भले ही बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन ज़ायद बॉलीवुड निर्माता-निर्देशकों की पसंद बन गये. इसके बाद उन्होंने साल 2015 तक क़रीब 17 फ़िल्मों में काम किया. ज़ायद ख़ान इन दिनों अपने पिता प्रोड्यूसर डायरेक्टर संजय ख़ान के ‘प्रोडक्शन हाउस’ का काम काज संभाल रहे हैं.
5- इमरान ख़ान
बॉलीवुड के बड़े फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक्टर इमरान ख़ान ने साल 2008 में ‘जाने तू या जाने ना’ फ़िल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. ये फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई और वो रातों रात स्टार बन गये, लेकिन इसके बाद इमरान का करियर कुछ ख़ास चला नहीं. साल 2015 में रिलीज़ हुई ‘कट्टी-बट्टी’ उनकी आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म थी. इमरान ख़ान आजकल डायरेक्शन में लगे हुये हैं. वो एक शॉर्ट फ़िल्म डायरेक्ट भी कर चुके हैं.
6- रिया सेन
रिया सेन ने साल 2001 में कॉमेडी फ़िल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘क़यामय’, ‘झंकार बीट्स’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘प्लान’, ‘सिलसिले’, ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी बड़ी फ़िल्में करने के बावजूद वो बॉलीवुड में टिक नहीं पाई. रिया की आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म ‘रब्बा में क्या करूं’ थी, जो साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. रिया सेन इन दिनों बंगाली और उड़िया फ़िल्में कर रही हैं. बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars).
7- साहिल ख़ान
साहिल ख़ान ने साल 2001 में कॉमेडी फ़िल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फ़िल्म हिट रही, लेकिन साहिल ख़ान का फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास चला नहीं. वो अपने 9 साल के फ़िल्मी करियर में केवल ‘Yehi Hai Zindagi’, ‘Xcuse Me’, ‘Double Cross’, ‘Aladin’ और ‘Ramaa: The Saviour’ फ़िल्मों में ही नज़र आये. बॉलीवुड से ग़ायब होने के बावजूद साहिल ख़ान आज किसी बॉलीवुड सलेब्स से कम नहीं हैं. फ़िटनेस और बॉडी बिल्डिंग के ज़रिए वो महाराजाओं जैसी ज़िंदगी जी रहे हैं.
8- मिनिषा लांबा
मिनिषा लांबा ने साल 2005 में ‘यहां’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मिनिषा इसके बाद ‘कॉर्पोरेट’, ‘रॉकी’, ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनो’, ‘किडनैप’, ‘शौर्या’, ‘भेजा फ्राई 2’, ‘हम तुम शबाना’ और ‘ज़िला ग़ाज़ियाबाद’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आई थीं. बावजूद इसके उनका फ़िल्मी करियर ज़्यादा चल नहीं सका. मिनिषा की आख़िरी फ़िल्म 2017 में आई ‘भूमि’ थी. मिनिषा लांबा इन दिनों अपने बिज़नेसमैन बॉयफ़्रेंड आकाश मलिक का हाथ बंटा रही हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं ये 15 बॉलीवुड स्टार्स, इस लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम
9- आशीष चौधरी
आशीष चौधरी को बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्मों में देखा होगा. इनमें ‘क़यामत’, ‘गर्लफ़्रेंड’, ‘धमाल’, ‘स्पीड’, ‘डैडी कूल’, ‘किस से प्यार करूं’, ‘पेयिंग गेस्ट’, और ‘डबल धमाल’ शामिल हैं. आशीष ने साल साल 1995 में दिल का डॉक्टर फ़िल्म में एक छोटे से किरदार के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 11 साल पहले वो आख़िरी बार ‘डबल धमाल’ फ़िल्म में नज़र आये थे. आशीष चौधरी अब टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं वो ‘देव’ और ‘बेहद 2’ जैसे हिट शो दे चुके हैं.
बताइये इस लिस्ट में और किन-किन बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के नाम शामिल हो सकते हैं?