भारत में नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) के बाद फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) हिंदी सिनेमा का सबसे पॉपुलर और प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत 21 मार्च, 1954 को मुंबई के Metro Theatre में हुई थी. फ़िल्मफ़ेयर के दौरान Best Film, Best Director, Best Actor, Best Actress और Best Music Director के अवॉर्ड्स वितरित किए जाते हैं. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ‘दाग’ फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीतने वाले बॉलीवुड के पहले अभिनेता थे.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड फ़िल्मों के ये 10 डायलॉग्स, सोशल मीडिया पर Memes के तौर पर हैं काफ़ी मशहूर

Bizasialive

चलिए जानते हैं फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) के 69 सालों के इतिहास में कौन-कौन से बॉलीवुड अभिनेता कितनी बार बेस्ट एक्टर (Best Actress) का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं.

1- दिलीप कुमार (8 बार)

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बॉलीवुड में एक्टिंग के पितामह के तौर पर जाना जाता था. दिलीप साहब ने अपनी दमदार एक्टिंग से 8 बार बेस्ट एक्टर (Best Actress) का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) अपने नाम किया था. दिलीप कुमार ने ‘दाग’, ‘आज़ाद’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘कोहिनूर’, ‘लीडर’, ‘शक्ति’, ‘राम और श्याम’ फ़िल्मों के लिए ये अवॉर्ड जीता था.

Celebwale

2- शाहरुख़ ख़ान (8 बार)

बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख़ ख़ान ( Shah Rukh Khan) भी 8 बार ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड’ जीत चुके हैं. किंग ख़ान ने ‘बाज़ीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘देवदास’, ‘स्वदेस’, ‘चक दे! इंडिया’ और ‘माई नेम इज ख़ान’ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड’ जीत चुके हैं.

idiva

3- अमिताभ बच्चन (5 बार)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में 5 अवॉर्ड्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. बिग बी ने अमर अकबर एंथोनी (1977), डॉन (1978), हम (1991), ब्लैक (2006), पा (2010) फ़िल्मों के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड’ जीत चुके हैं. इसके अलावा 4 बार बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) और 4 बार सपोर्टिंग एक्टर का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स’ भी जीत चुके हैं.

Inuth

4- ऋतिक रोशन (4 बार)

बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड 4 बार जीत चुके हैं. ऋतिक हिंदी सिनेमा के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक ही फ़िल्म के लिए ‘बेस्ट मेल एक्टर डेब्यू’ और ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड’ जीता है. इसके अलावा ‘धूम 2’ और ‘जोधा अकबर’ के लिए भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके हैं. ऋतिक ‘कोई मिल गया’ फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स’ भी जीत चुके हैं.

Facebook

5- राजेश खन्ना, नसीरुद्दीन शाह, आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह (3 बार)

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 1970 के दशक में 3 बार ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड’ अपने नाम किया था. वहीं नसीरुद्दीन शाह 1980 के दशक में 3 बार ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड’ जीतने में सफ़ल रहे थे. जबकि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह 2010 और 2020 के दशक में में 3-3 बार ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड’ अपने नाम कर चुके हैं.

Filmfare

6- राज कपूर, देव आनंद, अशोक कुमार, संजीव कुमार और अनिल कपूर (2 बार)

बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर, देव आनंद, अशोक कुमार, संजीव कुमार और अनिल कपूर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2-2 बार जीत चुके हैं.

Filmfare

ये भी पढ़िए: 11 बॉलीवुड स्टार्स जिनके Tweets ही नहीं उनके Twitter Bio भी हैं बेहद इंटरेस्टिंग