साल 2020 एक ऐसा साल है. जिसके बारे में हम जितना लिख लें, बोल लें कम ही लगता है. इस साल की आंधी में सब कुछ बहा है, क्या आम जनता और क्या सेलिब्रिटीज़. बॉलीवुड ने भी इस साल बहुत कुछ खोया है. ऐसे कलाकार खोए हैं जिन्होंने हमें हंसाया, रुलाया और प्रेम करना सिखाया है.
आइए, एक नज़र उन फ़िल्मी सितारों पर जिन्होंने हमें 2020 में अलविदा कहा:
1. इरफ़ान ख़ान
इरफ़ान ख़ान बहुत लंबे वक़्त से एक रेयर कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. मगर इस साल तबियत ने ऐसा जकड़ लिया कि 29 अप्रैल को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
2. सुशांत सिंह राजपूत
एक्टर सुशांत सिंह की मृत्यु ने हर किसी को हिला कर रख दिया था. उनके जाने के बाद इंडस्ट्री को लेकर बहुत चर्चाएं हुई हैं. सुशांत की आख़िरी फ़िल्म, दिल बेचारा थी.
3. ऋषि कपूर
इस साल चिंटू जी ने भी हमें अलविदा कह दिया. दशकों से हिंदी सिनेमा पर अपनी प्यारी सी मुस्कान और बेहतरीन किरदारों के ज़रिए हमें एंटरटेन करने के लिए आपका शुक्रिया. चिंटू जी पिछले 2 साल से लेकिमिया यानी ब्लड कैंसर के लड़ रहे थे.
4. वाजिद ख़ान
बॉलीवुड के नामचीन संगीतकार में शामिल वाजिद ख़ान का 1 जून को कोरोना के चलते निधन हो गया था.
5. बासु चटर्जी
छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातो बातो में, एक रुका हुआ फ़ैसला जैसी फ़िल्में हमें देने वाले फ़िल्मकार, बासु चटर्जी का मुंबई में निधन हो गया था.
6. सरोज ख़ान
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफ़र, सरोज ख़ान का निधन 3 जुलाई को हुआ था. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मृत्यु हुई थी.
7. आसिफ़ बसरा
अभिनेता ने हिमाचल प्रदेश के एक गेस्ट हाउस में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, परजानिया, ब्लैक फ्राइडे, जब वी मेट और हिचकी जैसी बड़ी फ़िल्मों में काम किया था.
8. निम्मी
उन दिनों की मशहूर अभिनेत्री निम्मी का भी 88 की उम्र में निधन हो गया. ह काफ़ी समय से बीमार चल रही थी और 25 मई को एक निजी अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया.
9. एसपी बालासुब्रमण्यम
अपनी सुरीली आवाज़ से हमारे बचपन को सुन्दर बनाने वाले एसपी बालासुब्रमण्यम की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई थी.
10. योगेश गौड़
फ़िल्म, आनंद के गीत ‘कहीं दूर जब दीन ढल जाय’ और ‘ज़िंदगी कैसी है पहेली’ जैसे सदाबहार गाने देने वाले योगेश जी का निधन 29 मई को हुआ था.
11. साई गुंडेवार
बॉलीवुड में ‘पीके’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी फ़िल्मों से पहचान बनाने वाले साई गुंडेवर का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
12. निशिकांत कामत
प्रसिद्ध निर्देशक, निशिकांत ने इस साल दुनिया को अलविदा कहा. दृश्यम, फोर्स, मदारी, लय भारी जैसी बेहतरीन फ़िल्में उन्होंने डायरेक्ट की है.
13. कुमकुम
उन दिनों की फ़ेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस कुमकुम, का 28 जुलाई को निधन हो गया. कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फ़िल्मों में अभिनय किया है.
14. जगदीप
शोले फ़िल्म में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता, जगदीप 9 जुलाई को अपनी अंतिम सांसे ली थी. उन्होंने अपने 50 साल के करियर में क़रीब 400 फ़िल्मों में काम किया है.