77वें स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी नागरिकता (Citizenship) को लेकर बड़ी घोषणा की. दरअसल, खिलाड़ी कुमार को अक्सर कनाडाई नागरिकता होने के कारण सोशल मीडिया पर ‘कनाडा कुमार’ कहकर ट्रोल किया जाता था. मगर अब ट्रोलर्स की उंगलियों पर रोक लगाते हुए अक्षय कुमार ने अपनी भारतीय नागरिकता मिलने के बारे में Instagram पर बताया है. अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, दिल और Citizenship दोनों “हिन्दुस्तानी”.

https://www.instagram.com/p/Cv9JYgWNQBi/

ये भी पढ़ें: सोनू सूद से लेकर कैटरीना कैफ़ तक, वो 17 B-Town सेलेब्स जो रहते हैं शराब से कोसों दूर

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा,

‘भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है. मैं ख़ुद को ख़ुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटने का मौक़ा मिला है. मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं. वो इस बारे में कुछ नहीं जानते. बस बातें बनाते हैं.’

https://www.instagram.com/p/CoT74OfrTo0/

अक्षय कुमार को तो भारतीय नागरिकता मिल गई. मगर अभी भी कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनके पास अन्य देशों की नागरिकता है भारत की नहीं (Bollywood Stars Citizenship).

1. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Heart Of Stone एक्ट्रेस आलिया भट्ट भारत की नागरिक नहीं हैं. वह अपनी मां सोनी राजदान की वजह से ब्रिटिश नागरिकता (British Citizenship) रखती हैं, जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं. आलिया की मां सोनी राजदान का जन्म स्मॉल हीथ बर्मिंघम, वेस्ट मिडलैंड्स, इंग्लैंड (Small Heath Birmingham, West Midlands, England) में एक ब्रिटिश-जर्मन मां, Gertrude Hoelzer और एक भारतीय कश्मीरी पंडित पिता के घर हुआ था.

https://www.instagram.com/p/CwCkgAPMep8/?img_index=1

2. जैकलीन फ़र्नाडिस (Jacqueline Fernandez)

जैकलीन फ़र्नांडिस के पिता श्रीलंकाई और मलेशियाई हैं इसलिए इनके पास श्रीलंकाई नागरिकता (Sri Lankan Citizenship) है.

https://www.instagram.com/p/Cty3VwXtgBs/?hl=en

3. कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ़ के पास भी ब्रिटिश नागरिकता (British Citizenship) है. इनका जन्म ब्रिटिश हॉन्गकॉन्ग परिवार में हुआ था, इनके पिता मोहम्मद कैफ़ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश नागरिक और बिज़नेसमैन हैं और मां सुज़ैन, एक ब्रिटिश वक़ील हैं.

https://www.instagram.com/p/Cr5ConONWwC/?img_index=1

4. मोनिका डोगरा (Monica Dogra)

भारत के जम्मू निवासी डोगरा प्रवासियों की बेटी, अभिनेत्री-गायिका मोनिक डोगरा, जो रॉक ऑन, धोबी घाट और सास, बहू और फ़्लेमिंगो में काम कर चुकी हैं. मोनिका बाल्टीमोर, मैरीलैंड में पली-बढ़ीं हैं. इनके पास अमेरिकन नागिरकता (American Citizenship) है.

https://www.instagram.com/p/CtwpT5CM6TK/

5. इमरान ख़ान (Imran Khan)

एक्टर आमिर ख़ान के भतीजे इमरान ख़ान का जन्म US के Madison, Wisconsin में हुआ था, इसलिए इनके पास अमेरिका की नागरिकता (American Citizenship) है. इमरान के पिता अनिल पाल एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं और मां नुज़हत ख़ान एक मनोवैज्ञानिक हैं. हालांकि, अपने माता-पिता के तलाक़ के बाद वो अपनी मां के साथ भारत आ गए थे.

https://www.instagram.com/p/BLya4kVAUKE/

6. सनी लियोनी (Sunny Leone)

सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर है. इनका जन्म सार्निया, ओन्टारियो में सिख भारतीय पंजाबी फ़ैमिली में हुआ था. इनके पास कनाडाई और अमेरिकी नागरिकता (Canadian And American Citizenship) है.

https://www.instagram.com/p/Ctqa4KBrxBc/

7. अखिल अक्कीनेनी (Akhil Akkineni)

US के कैलिफ़ोर्निया के San Jose शहर में जन्में, एक्टर अखिल अक्किनेनी नागेश्वर राव के पोते और नागा चैतन्य के सौतेले भाई हैं. इनके पास अमेरिकी नागरिक (American Citizenship) हैं.

https://www.instagram.com/p/Cm6fvsRB7_c/?img_index=1

8. एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma)

ये जवानी है दीवानी की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा के पास जर्मन नागरिकता (German Citizenship) है. Frankfurt, Hesse, पश्चिम जर्मन में जन्मीं और पली बढ़ी एवलिन शर्मा के पिता भारतीय हैं जबकि उनकी मां जर्मन हैं.

https://www.instagram.com/p/CragWPkL5zQ/?img_index=1

9. नरगिस फ़ाख़री (Nargis Fakhri)

इम्तियाज़ अली की फ़िल्म ‘रॉकस्टार’ एक्ट्रेस नरगिस फ़ाख़री के पिता पाकिस्तानी और मां Czech मूल की हैं. इनका जन्म क्वींस, न्यूयॉर्क शहर में हुआ था और इनके पास अमेरिकी नागरिकता (American Citizenship) है.

https://www.instagram.com/p/CvJyNdSI0k8/?img_index=1

10. एली एवराम (Elli Avram)

Elisabet Avramidou Granlund, जिन्हें एली Sवराम के नाम से जाना जाता है. इनका जन्म स्टॉकहोम, स्वीडन में हुआ था और इसलिए वो एक स्वीडिश नागरिक (Swedish Citizen) हैं.

https://www.instagram.com/p/BnnmUFCnPcB/

11. सपना पब्बी (Sapna Pabbi)

‘ख़ामोशियां’, ‘ड्राइव’ और टीवी सीरीज़ 24 एक्ट्रेस सपना पब्बी का जन्म और पालन-पोषण लंदन में हुआ. इसलिए इनके पास ब्रिटिश नागरिकता (British Citizenship) है.

https://www.instagram.com/p/Cp2REqoohp7/

12. एमी जैक्सन (Amy Jackson)

‘सिंह इज़ ब्लिंग’ एक्ट्रेस एमी जैक्सन यूनाइटेड किंगडम के लिवरपूल से हैं. इनके पास भी ब्रिटिश नागरिकता (British Citizenship) है.

https://www.instagram.com/p/CtwFipxqHvr/?img_index=1

13. कल्की केल्क़ा (Kalki Koechlin)

कल्कि केल्कां का जन्म पुडुचेरी के बाहर एक छोटे से गांव में फ़्रांसीसी मूल के माता-पिता जोएल और Françoise के घर हुआ था. कल्कि ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल्स के बच्चों के साथ घुलने-मिलने के लिए अमेरिकी लहज़ा सीखा. अक्सर लोग मान लेते हैं, वो विदेशी हैं. हालांकि, उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है. उन्होंने अपनी फ़्रांसीसी पहचान बरक़रार रखी है और उनके पास फ़्रांसीसी पासपोर्ट भी है. इस तरह कल्कि के पास फ़्रांसीसी नागरिकता (Frech Citizenship) है.

https://www.instagram.com/p/oK2bbUI146/

14. नोरा फ़तेही (Nora Fatehi)

एक्ट्रेस और डांसिंग सेंसेशन नोरा फ़तेही मोरक्कन मूल की हैं, जिनका जन्म और पालन-पोषण कनाडा में हुआ और इनके पास कनाडाई पासपोर्ट और नागरिकता (Canadian Passport And Citizenship) है.

https://www.instagram.com/p/CvZLsUkAWxU/?img_index=1

ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक, इन 11 इंडियन स्टार्स ने पाकिस्तानी फ़िल्मों में किया है काम

देखते हैं इन सभी स्टार्स को भारतीय नागरिकता मिलती है या नहीं.