न जाने क्यों होता है ये ज़िंन्दगी के साथ
बॉलीवुड और टीवी जगत में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली दिग्गज अभिनेत्री विद्या सिन्हा का 15 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया.
उनके साथ ही हिंदी सिनेमा के एक और सुनहरे अध्याय का अंत हुआ.

विद्या सिन्हा काफ़ी समय से दिल और फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं. हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें बीते सप्ताह गुरुवार को जूहु के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने 15 अगस्त को 71 वर्ष की उम्र में अपनी आख़िरी सांस ली.
We are deeply saddened by the demise of famed actress #VidyaSinha. She will be remembered for her pleasant on-screen persona, Sinha featured in noted #Hindi films of 70s and 80s like Rajanigandha, Chhotisi Baat and Pati Patni Aur Woh.#RIP pic.twitter.com/jLDb8fU1e6
— NFAI (@NFAIOfficial) August 15, 2019
An actress who was talented, beautiful and dignified and who we all loved in the 70’s, passes on to her next journey. #RIP #VidyaSinha pic.twitter.com/Unbz0XP2ta
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) August 15, 2019
Sad to hear demise of actress Vidya Sinha, she will be always remembered for her superlative performances in films like Rajnigandha, Chhoti si Baat & Pati Patni Aur Woh. My condolences to her family & friends. #OmShanti 🙏 pic.twitter.com/9nXLSl2L1n
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 15, 2019
Breaks my heart to know that #VidyaSinha ma’am has passed away. My heartfelt condolences to her family and everyone whose life has been touched by her. May her soul rest in peace. 🙏
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) August 15, 2019
विद्या सिन्हा का जन्म 15 नवंबर 1947 को मुंबई में हुआ था. वो राणा प्रताप सिंह की बेटी थीं. वे एक फ़िल्म निर्माता थे.
विद्या सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. उस समय वे सिर्फ़ 18 साल की थीं . जल्द ही उन्होंने मिस बॉम्बे के ख़िताब भी जीता.

उनकी पहली फ़िल्म ‘राजा काका’ (1974) थी लेकिन बासु चटर्जी की फ़िल्म ‘रजनीगंधा’ (1974) से वह चर्चा में आईं. ‘छोटी सी बात’ और ‘पति- पत्नी और वो’ जैसी कई फ़िल्मों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.


विद्या ने कई टीवी सीरियल्स जैसे ‘काव्यांजलि’, ‘क़ुबूल है’ और ‘कुल्फ़ी कुमार बाजेवाले’ में भी काम किया है.