Bollywood Villains : काफ़ी सारी फ़िल्में और टीवी शोज़ किसी ग्रे कैरेक्टर या विलेन के बिना अधूरी हैं. चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, विलेन हमेशा मूवी की स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने का काम करते हैं, क्योंकि जब तक मूवी में हल्का ड्रामा और मतभेद ना हो, तब तक ऑडियंस को मज़ा नहीं आता है. कहने का मतलब है कि स्क्रिप्ट में एक हीरो, हीरोइन और एक विलेन तो होना ही चाहिए. कई फ़िल्ममेकर्स इन एलिमेंट्स को एक स्ट्रेटेजी के तौर पर यूज़ कर रहे हैं, ताकि वो उनके आसपास एक एंटरटेनिंग स्टोरीलाइन क्रिएट कर सकें. फ़िल्म ‘शोले’ में ‘गब्बर’ को देखने से लेकर फ़िल्म ‘पठान’ में ‘जिम’ तक, हमने काफ़ी लंबी यात्रा तय कर ली है. इनमें से कुछ विलेन तो सच में आइकॉनिक हैं. है ना?
ये भी पढ़ें: The Kerala Story: विवादों के बीच रिलीज़ हुई ‘द केरल स्टोरी’, Twitter पर मिल रहे ऐसे रिएक्शंस
इसी बीच ट्विटर पर लोग इस बात उन एक्टर्स की चर्चा कर रहे हैं, जो विलेन बनने के लिए ही पैदा हुए थे और इसने मन में एक नास्टैल्जिया की लहर दौड़ा दी है. दरअसल, एक ट्विटर पेज Lets Cinema ने नेटीजंस से एक सवाल पूछा और उस एक्टर के नाम का ज़िक्र करने के लिए कहा, जो विलेन का रोल निभाने के लिए ही पैदा हुए हैं. ये रहा वो ट्वीट:
इसके जवाब में नेटीजंस उन एक्टर्स के नाम का ज़िक्र कर रहे हैं, जिन्होंने विलेन के रोल को बखूबी निभाया है. ग्रे कैरेक्टर्स से लेकर वास्तव के विलेन तक, इस लिस्ट में सब कुछ है.
1- फ़िल्म ‘डर’, ‘बाज़ीगर’ और ‘अनजान’ में शाहरुख़ ख़ान
2- फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’ आदि में अमरीश पुरी.
4- फ़िल्म ‘संघर्ष’, ‘दुश्मन’ और ‘मुल्क’ में आशुतोष राणा.
5- फ़िल्म ‘एक विलेन’ में रितेश देशमुख.
6- फ़िल्म ‘वेलकम’ में फ़िरोज़ ख़ान.
7- फ़िल्म ‘ईगा’, ‘दबंग 3’ और बाकी में किचा सुदीप.
8- फ़िल्म हैरी पॉटर सीरीज़ में राल्फ़ फ़िएनिज़.
9- फ़िल्म अजनबी में अक्षय कुमार.
10- फ़िल्म ‘धूम’, ‘रेस 2’ और ‘पठान’ में जॉन अब्राहम
11- फ़िल्म मूंदरू मुदिचू में रजनीकांत
12- फ़िल्म ‘सिंघम’ और बाकी मूवीज़ में प्रकाश राज
13- सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी के’ में उर्वशी ढोलकिया.
14- फ़िल्म ‘मर्दानी 2’ में विशाल जेठवा
15- फ़िल्म ‘जानी दुश्मन’ और बाकी में रजत बेदी