Boney Kapoor Reveals Sridevi Death Reason: 24 फ़रवरी 2018, ये वो तारीख़ है जब इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की ख़ूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी का अचानक निधन हो गया. दुबई के एक होटल के बाथरूम में उनकी लाश मिली थी. बताया गया था कि बाथरूम के टब में डूबने से उनकी मौत हुई थी. हालांकि, अब उनके पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत के रहस्य से पर्दा उठाया है. जिसके मुताबिक, जिस ख़ूबसूरती के लिए श्रीदेवी जानी जाती थीं, वही उनकी मौत का कारण बनी.

Sridevi
nyt

हमेशा ख़ूबसूरत और जवां दिखना चाहती थीं श्रीदेवी

बोनी कपूर ने श्रीदेवी के मौत के पांच साल बाद इस सच का खुलासा किया है. उन्होंने ‘द न्यू इंडियन’ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि श्रीदेवी क्रैश डाइट फ़ॉलो करती थीं. वो हमेशा ख़ूबसूरत और जवां दिखना चाहती थीं. वो इतनी स्ट्रिक्ट डाइट फ़ॉलो करती थीं कि वो कभी नमक नहीं खाती थीं. क्योंकि, उन्हें लगता था कि इससे डबल चिन बन जाती है.

बोनी ने कहा, ‘उन पर शेप में रहने का जुनून सवार होता था. उन्हें अच्छा दिखने की चाहत थी. वो चाहती थीं कि हमेशा शेप में रहें. चाहे ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, वो अच्छी दिखती थीं. और वो हमेशा अच्छा दिखना चाहती थीं. इसके लिए वो अक्सर अपने आपको भूखा रखती थीं. वो कई बार क्रैश डाइट किया करती थीं.’

Sridevi Death Reason
mensxp

उन्होंने बताया कि ‘श्रीदेवी नमक तक नहीं खाती थीं. उस दौरान भी वो डाइट पर थीं. जब से उनकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि आपको लो बीपी की समस्या है. आप नमक खाया करें. चाहे वो सलाद पर हल्का सा छिड़क कर ही सही पर खाएं जरूर. लेकिन वो किसी की नहीं सुनती थीं.’

क्रैश डाइट की वजह से टूटे थे दांत

बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी के फ़िटनेस जुनून के चलते पहले भी हादसा हो चुका है. श्रीदेवी के फ्यूनरल पर उनके को-एक्टर नागार्जुन जब आए तो उन्होंने भी एक इंसीडेंट शेयर किया. उन्होंने मुझे बताया था कि उनकी एक फ़िल्म के दौरान श्रीदेवी फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इसी तरह वो बाथरूम में गिर गईं और उनके दांत टूट गए थे. दुर्भाग्य से, उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और यह कभी नहीं सोचा कि घटना इस हद तक गंभीर हो सकती है.

Actress Sridevi
etimg

बोनी कपूर का हुआ लाई डिटेक्टर टेस्ट

बोनी कपूर ने कहा, “ये नैचुरल डेथ नहीं थी…उनकी मौत अचानक हुई थी. मैंने इसके बारे में ना बोलने का फ़ैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तो मैंने क़रीब 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी. जांच में शामिल अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था. आखिर में सामने आया कि श्रीदेवी की मौत में किसी का हाथ नहीं था. ‘

Boni Kapoor with Sridevi
newindianexpress

बोनी ने आगे कहा, ‘मैंने सभी तरह के टेस्ट दिए. इनमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और दूसरी सभी चीज़ें शामिल थीं. आखिर में जो रिपोर्ट आई उसमें साफ़ हो गया कि इस मौत में किसी का कोई हाथ नहीं था.’

क्या होती है क्रैश डाइट?

Crash Diet Side Effects: क्रैश डाइट वज़न घटाने का एक ऐसा तरीका है, जिससे लोग कम समय में जल्दी वज़न घटाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसमें आप कम या मैंटेंड कैलोरी इंटेक करते हैं, जिससे स्वाभाविक रूप से वज़न घटता जाता है.

क्रैश डाइट के अलग-अलग प्रकार भी होते हैं. मसलन, मास्टर क्लींज एक ऐसा तरीका है जिसमे आप साफ़ लेमोनेड पीते हैं, जिससे आप हफ़्ते भर में ही काफ़ी वज़न घटा लेते हैं. हालांकि, आपको भूख लगने और मतली जैसे कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा.

Crash Diet Side Effects
stylecraze

विटामिन सी रिच फ्रूट्स, कैबेज और ग्रेपफ्रूट का भी क्रैश डाइट में सेवन कर वजन घटाया जाता है. इसके एक तरीको में हॉलीवुड डाइट भी मशहूर है, जिसे हॉलीवुड के कई सितारों ने फॉलो करके 48 घंटो में कई किलो वज़न घटाया.

हालांकि, क्रैश डाइट के ख़तरनाक भी है. क्योंकि, इसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. मसलन, लंबे समय तक की गई क्रैश डाइट से ईटिंग डिसऑर्डर, मसल लॉस, हेयर लॉस, डिप्रेशन, एंज़ाइटी जैसी समस्या भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ना दीपिका ना करीना…ये एक्ट्रेस 1 करोड़ रुपए फ़ीस पाने वाली पहली भारतीय हीरोइन थी, पहचानों तो जानें