अगर आपको लगता है कि भारत में शानदार वेब सीरीज़ नहीं बनती हैं, तो आपको एक बार बोस: डेड और अलाइव के ट्रेलर को देखने की ज़रूरत है. फ़िल्म में बोस का किरदार राजकुमार राव निभाते नज़र आएंगे.
इस वेब सीरीज़ के निर्देशक पुलकित हैं. पिछले काफ़ी समय से राजकुमार का ‘नेताजी’ लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, ऐसे में इस वेब सीरीज़ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.
कहा जा सकता है कि 2017 पूरी तरह से राजकुमार राव का साल रहा है. एक के बाद एक सशक्त किरदारों ने उन्हें एक भरोसेमंद और बेहतरीन मेथड एक्टर की लिस्ट में काफ़ी ऊंचा दर्जा दे दिया है और ट्रेलर देख कर तो यही लगता है कि इस सीरीज़ में भी वो अपने चाहने वालों को निराश नहीं करेंगे.
ये वेब सीरीज़ नेताजी के सफ़र की कहानी है. 14 साल का चुपचाप रहने वाला लड़का कैसे 48 साल की उम्र में एक साहसी राष्ट्रभक्त बन बैठा. वीडियो की शुरूआत ही बोस और हिटलर की मुलाकात के साथ होती है. ट्रेलर के दौरान बोस का मशहूर नारा, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा भी सुनने को मिलता है. इस ट्रेलर में बोस की जर्मन पत्नी को भी दिखाया गया है.