सारेगामा इंडिया भारत की सबसे बड़ी म्यूज़िक कंपनी है लेकिन पिछले कुछ समय से ये कंपनी फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी सक्रिय हुई है. कुछ समय पहले लॉन्च हुए उनका फ़िल्म स्टूडियो यूडली फ़िल्म्स अपनी दूसरी फ़िल्म के साथ तैयार है.

‘बृज मोहन अमर रहे’ नाम की ये फ़िल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस ब्लैक कॉमेडी-क्राइम-ड्रामा फ़िल्म को निखिल भट्ट ने निर्देशित किया है.

पिछले सप्ताह ही इस फ़िल्म के निर्माताओं ने ‘बृजमोहन अमर रहे’ का पोस्टर जारी किया था. फ़िल्म का प्लॉट काफ़ी दिलचस्प है और इस फ़िल्म में एक शख़्स की कहानी को दिखाया गया है जिस पर अपने ही मर्डर का इल्ज़ाम लग जाता है. देखें इस फ़िल्म का ट्रेलर

https://www.youtube.com/watch?v=cedDn2YPfHM

इस फ़िल्म में अर्जुन माथुर लीड रोल में नज़र आएंगे. अर्जुन इससे पहले माइ नेम इज़ खान, लक बाइ चांस और आइएम जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा फ़िल्म में निधि सिंह, शीतल ठाकुर और मानव विज़ जैसे कलाकार भी मौजूद हैं. मानव लखनऊ सेंट्रल, उड़ता पंजाब, रंगून, नाम शबाना और फ़िलौरी में भी नज़र आ चुके हैं.