Bollywood Couple Love Story: प्यार एक ऐसा शब्द है जो जिसे होता है उसकी पूरी दुनिया बदल जाती है. प्यार कहीं भी कभी भी किसी को भी हो सकता है. बात करें, बॉलीवुड हस्तियों को तो ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने प्यार के लिए धर्म को भी पीछे छोड़ दिया, बस प्यार को ही तवज्जो दी. कहते हैं, इस Showbiz में अगर शादी या प्यार हो जाए तो एक्ट्रेस का करियर ख़त्म, लेकिन प्यार को ये बातें भी नहीं रोक पाईं. ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने करियर के पीक पर अपने Reel Love को शादी करके Real Love में बदल लिया और शादी के सात वचनों को आज तक निभा रहे हैं. ये सभी जोड़ियां Couple Goal देती हैं.

Bollywood Couple Love Story
Image Source: indiafilings

Bollywood Couple Love Story

ये भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ समेत ये 7 सेलेब्स साल 2023 में ले सकते हैं सात फेरे

आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं Bollywood Couple?

1. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Dharmendra & Hema Malini)

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पहली बार फ़िल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर मिले थे. धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी और हेमा मालिनी से दूसरी शादी 2 मई 1980 में की थी.

2. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Amitabh Bachchan & Jaya Bachchan)

अमिताभ-जया 1970 में पुणे फ़िल्म संस्थान में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे, दोनों ने 3 जून 1973 को शादी कर ली थी और लंदन चले गए. अमिताभ और जया की कुछ प्रसिद्ध फ़िल्में कभी ख़ुशी कभी ग़म, सिलसिला, चुपके चुपके और अभिमान हैं.

3. अजय देवगन और काजोल (Ajay Devgn & Kajol)

अजय और काजोल की पहली मुलाक़ात हलचल (1995) के सेट पर हुई थी. दोनों ने 24 फरवरी 1999 को शादी कर ली थी, दोनों के दो बच्चे युग और न्यासा हैं.

4. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar & Twinkle Khanna)

अक्षय और ट्विंकल 1999 में फ़िल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के दौरान मिले थे. दोनों 17 जनवरी, 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के दो बच्चे हैं बेटे का नाम आरव है और बेटी का नाम नितारा है.

5. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Abhishek Bachchan & Aishwarya Rai Bachchan)

फ़िल्म ढाई अक्षर प्रेम के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था, लेकिन इनका प्यार का परवान मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फ़िल्म गुरु के सेट पर चढ़ा था. दोनों ने 30 अप्रैल 2007 को शादी की. इनकी एक बेटी है, जिनका नाम आराध्या है.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल से लेकर विराट तक, ये हैं 10 क्रिकेटर्स जिनकी ससुराल बन गया है बॉलीवुड

6. सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान (Saif Ali Khan & Kareena Kapoor Khan)

फ़िल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ़ और करीना के बीच प्यार की ख़बरें आती थीं, जिसके बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली, दोनों के दो बेटे तैमूर और जेह हैं.

7. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा (Riteish Deshmukh & Genelia D’Souza)

2003 में तुझे मेरी कसम से, रितेश और जेनेलिया एक दूसरे के प्यार में पड़े थे, जिसके बाद 9 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को शादी कर ली. दोनों के दो बेटे राहिल और रियान हैं.

8. कुणाल खेमू और सोहा अली ख़ान (Kunal Khemu & Soha Ali Khan)

कुणाल खेमू और सोहा अली ख़ान ने 2014 में पेरिस में सगाई की थी और एक साल की डेटिंग के बाद 25 जनवरी 2015 को शादी के बंधन में बंध गए. इनकी एक बेटी इनाया नौमी खेमू है.

9. बिपाशा बसू और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover & Bipasha Basu)

बिपाशा बसू और करण सिंह ग्रोवर ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी, दोनों ने फ़िल्म Alone में साथ काम किया था. पिछले साल दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसका नाम देवी है.

10. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh & Deepika Padukone)

6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रणवीर-दीपिका ने 14 नवंबर 2018 को शादी की थी. दोनों ने ‘गोलियों की रास लीला राम लीला’, ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ’83’ में साथ काम किया है.

11. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor & Alia Bhatt)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. इनकी शादी को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में ख़ूब चर्चा हुई थी, दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को शादी करके सबको चौंका दिया था. इसके बाद, 6 नवबंर 2022 को दोनों एक बेटी के पैरेंट्स बनें, जिसका नाम राहा रखा है.

प्यार किया तो फिर मीडिया हो या पब्लिक डरना क्या?