पाताल लोक के बाद अनुष्का शर्मा अपनी नई मूवी बुलबुल लेकर आ रही हैं. इस मूवी का ट्रेलर कल रिलीज़ किया गया है. इस फ़िल्म को Netflix पर रिलीज़ किया जाएगा. ये एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फ़िल्म है जिसे अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है.
‘बुलबुल’ के ट्रेलर में एक लड़की की कहानी है जिसका बाल विवाह हो जाता है एक बड़े घर के लड़के के साथ. जब वो लड़की हवेली में जाती है तो वहां कुछ अजीब-अजीब हादसे होने लगते हैं. कई लोगों का ख़ून होने लगता है और लोगों को लगता है कि वहां पर किसी चुड़ैल का साया है.
अब ये शक्ति लड़की से जुड़ी है या फिर ये हवेली का कोई राज है, ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा. ‘बुलबुल’ में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम, परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस जैसे स्टार्स हैं.
इसे आने वाली 24 तारीख़ को Netflix पर रिलीज़ किया जाएगा. इसे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसकी डायरेक्टर हैं अनविता दत्त. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.