कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सीज़न का हर एक एपिसोड कुछ नया लेकर आता है. यहां देश के हर कोने से लोग आते हैं और अपने ज्ञान के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा प्राइज़ मनी जीतने की कोशिश करते हैं. केबीसी के सीज़न 12 में एक करमवीर स्पेशल नाम का वीक भी था, जिसमें कंटेस्टेंट के तौर पर नामी सोशल वर्कर आए थे.

इनमें से एक फूलबसन बाई यादव को गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था. उनके साथ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) भी आई थीं. ये एपिसोड उनके उस काम के लिए डेडीकेट किया गया था, जो फूलबसन सालों से कर रही हैं. उन्होंने अपनी कहानी शो पर शेयर की थी. इस कहानी से भावुक होकर रेणुका ने कहा कि वो इसके बाद सोसायटी के लिए कुछ करने के लिए काफ़ी प्रेरित हो गई थीं.

indiatv news

ये भी पढ़ें: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये

इसमें उनसे पूछे गए एक सवाल ने सबका ध्यान खींचा था. ये सवाल 3,000 रुपए का था. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

सवाल था-

जो आसानी से प्रसन्न हो जाता है”, इनमें से कौन सा भगवान शिव का एक नाम है?

A) मनमोहन

B) आशुतोष

C) केशव

D) माधव

फ़िलहाल, बिग बी ने तो इसके ऑप्शंस भी नहीं दिए, लेकिन रेणुका ने अपने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान देते हुए इसका जवाब दे दिया ‘आशुतोष’. इसका सही जवाब है B) आशुतोष. आपको बता दें कि फूलबसन कुल 50 लाख रुपए घर लेकर गई थीं.

timesnow navbharat

जिनको नहीं पता उन्हें बता देते हैं, रेणुका की शादी क़रीब दो दशक से पॉपुलर फ़िल्म एक्टर आशुतोष राणा से हुई है. कपल के दो बेटे शौर्यमान और सत्येन्द्र हैं.

ये भी पढ़ें: KBC में इस सवाल का जवाब देने में उड़ गए थे कंटेस्टेंट के होश! क्या आपको पता है सही जवाब?